Rajasthan Madarsa Board Recruitment 2023: राजस्थान मदरसा बोर्ड में 6843 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, आज ही करें आवेदन

Share with friends

Rajasthan Madarsa Board Recruitment 2023: राजस्थान मदरसा बोर्ड ने राज्य में स्थित मान्यता प्राप्त मदरसों में शिक्षा और कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।


मदरसा बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार शिक्षा अनुदेशकों और कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती संविदा के आधार पर की जानी है।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

बोर्ड ने शिक्षा अनुदेशक के 4143 पदों और कंप्यूटर अनुदेशकों के 2700 पदों समेत कुल 6843 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 27 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवम्बर 2023 रखी गई हैं|

इस भर्ती से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें|

Rajasthan Madarsa Board Recruitment 2023

राजस्थान मदरसा बोर्ड ने मदरसों में शिक्षा अनुदेशकों और कंप्यूटर अनुदेशकों के 6843 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया हैं|

वहीं सरकार ने मदरसा बोर्ड में संविदा पर लगे 5562 शिक्षा सहयोगी और कंप्यूटर अनुदेशक को एक और शानदार तोहफा दिया हैं|

जिन अनुदेशकों को संविदा पर लगे हुए 9 वर्ष या अधिक समय हो गया हैं, उन्हें नियमित (स्थायी) किया जाएगा।

भर्ती संगठनराजस्थान मदरसा बोर्ड
पद का नामशिक्षा अनुदेशक और कंप्यूटर अनुदेशक
पदों की संख्या6843
आवेदन करने का माध्यमऑनलाइन
नौकरी का स्थानराजस्थान
ऑफिसियल वेबसाइटminority.rajasthan.gov.in

राजस्थान मदरसा बोर्ड भर्ती 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ

EventDate
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि4 अक्टूबर 2023
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि27 अक्टूबर 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि25 नवम्बर 2023
परीक्षा तिथिUpdated Soon

Rajasthan Madarsa Board Vacancy 2023 Posts Details

पद का नामरिक्तियां
शिक्षा अनुदेशक (Education Instructor)4143
कंप्यूटर अनुदेशक (Computer Instructor)2700

Rajasthan Madarsa Board Recruitment 2023 Eligibility Criteria

Educational Qualification

पदशैक्षणिक योग्यता
शिक्षा अनुदेशकUGC द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.एड/ बी.एस.टी.सी पास होना चाहिए|
कंप्यूटर अनुदेशककंप्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ आईटी में ग्रेजुएशन/ पीजीडीसीए/ कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर एप्लीकेशन।

इसके आलावा कंप्यूटर एप्लीकेशन में अन्य समान डिप्लोमा या DOEACC SOCIETY द्वारा संचालित “ओ”/ “ए” लेवल कोर्स पास होना अनिवार्य हैं|

Age Limit

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष 
  • आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जायेगीI

Application Fee

CategoryFees
Gen/ OBC/ EWSRs. 00/-
SC/ ST/ PwDRs. 00/-
Mode of PaymentOnline

Rajasthan Madarsa Board Recruitment 2023 Selection Process

  • Written Exam
  • Documents Verification
  • Medical Examination
  • Final Merit List

Apply Process for Rajasthan Madarsa Board Recruitment 2023

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट minority.rajasthan.gov.in पर जायेंI
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन सर्च करें और उस पर क्लिक करें|
  • यहां Rajasthan Madarsa Board Recruitment 2023 के लिंक पर क्लिक करें
  • Apply Online पर प्रेस करें|
  • एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यान से व सही भरें|
  • अब आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें|
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें|
  • अब आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करें|
  • अंत में आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेवेंI

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationShort Notice
Official WebsiteClick Here
Latest Govt JobsClick Here

About this Article

AuthorRajveer Kamboj
Post Published Date08 October 2023
Source of Informationhttps://minority.rajasthan.gov.in/

Leave a Comment