Rajasthan New Map Download : राजस्थान का नया नक्शा (मानचित्र) डाउनलोड करें

Rajasthan New Map Download : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी साल में राजस्थान का पूरा अंदरुनी नक्शा ही बदल दिया है| मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट सत्र के दौरान 17 मार्च 2023 को विधानसभा में राजस्थान की अब तक की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक घोषणा की|मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए 19 नए जिले और 3 संभाग मुख्यालय के गठन का बड़ा ऐलान किया है| इसके लिए राजधानी जयपुर और दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर को भी दो टुकड़ो में विभाजित कर दिया | जयपुर को जहां जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण में बांटा गया है वहीं जोधपुर को जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम में बांट दिया गया है| इसके साथ ही राजस्थान में शेखावाटी इलाके के सबसे बड़े जिले सीकर समेत आदिवासी बाहुल्य जिला बांसवाड़ा और मारवाड़ के अहम जिले पाली को नया संभाग बना दिया गया है| गहलोत की इस घोषणा के बाद अब राजस्थान में जिलों की संख्या बढकर जहां 50 हो गई हैं | वहीं संभागों का आंकड़ा भी 7 से बढ़कर 10 तक पहुंच गया है|

राजस्थान के 50 जिलों का नया मानचित्र(Map) नीचे दिया गया है । आप सभी Rajasthan New Map 2023 और राजस्थान के नये जिलों और संभागो की पूरी लिस्ट नीचे देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं | 

Rajasthan New Map with 50 District :

राजस्थान में साल 2008 में अंतिम बार नया जिला प्रतापगढ़ बाद बनाया गया था |राजस्थान में यह पहला अवसर है जब एक साथ 19 नये जिले बनाए गए हैं। इससे राजस्थान में अब जिलों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है वहीं संभागों की संख्या भी 7 से बढ़कर 10 हो गई है। इससे पहले राजस्थान में 33 जिले तथा 7 सम्भाग थे| 19 नये जिले बनने के कारण जिलो की संख्या 50 हुई है न कि 52 क्योंकि जयपुर और जोधपुर को दो – दो भागों में बाँट दिया गया हैं इसलिए 4 नये जिले बने और 2 पुराने खत्म हो गये | राजस्थान में 50 जिलों और 10 संभाग के नाम नीचे दिए गये हैं। राजस्थान में फिलहाल 50 जिले और 10 संभाग हैं जो इस प्रकार हैं –

राजस्थान के 50 जिले :-

• जयपुर उत्तर
• जयपुर दक्षिण
• अनूपगढ़
• बालोतरा
• ब्यावर
• डीडवाना
• कुचामन
• दूदू
• गंगापुर सिटी
• कोटपुतली
• खैरथल
• नीम का थाना
• फलोदी
• सलूंबर
• सांचौर
• शाहपुरा
• जोधपुर पूर्व
• जोधपुर पश्चिम
• डीग
• उदयपुर
• बांसवाड़ा
• जालौर
• प्रतापगढ़
• डूंगरपुर
• चित्तौड़गढ़
• राजसमंद
• हनुमानगढ़
• धौलपुर
•गंगानगर
• सवाई माधोपुर
• बारां
• सिरोही
•भरतपुर
• झालावाड़
• नागौर
• बीकानेर
• भीलवाड़ा
• जैसलमेर
• अजमेर
• करौली
• टोंक
• बूंदी
• झुंझुनू
• बाड़मेर
• सीकर
• चुरू
• कोटा
• अलवर
• पाली
• दौसा

राजस्थान के 10 संभाग –

राजस्थान के सभी 10 संभागों के नाम इस प्रकार से हैं –
• सीकर
• पाली
• बांसवाड़ा
• जयपुर
• जोधपुर
• भरतपुर
• अजमेर
• बीकानेर
• कोटा
• उदयपुर

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: