Rajasthan RCRB Apex Bank Recruitment 2023: राजस्थान अपेक्स बैंक में बंपर पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 90 हजार से ज्यादा

Share with friends

Rajasthan RCRB Apex Bank Recruitment 2023: राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड (RCRB) द्वारा राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (अपेक्स बैंक) और विभिन्न जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबी) में विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती हैं।


राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड ने वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, कंप्यूटर प्रोग्रामर और बैंकिंग सहायक पदों के लिए 635 रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

राजस्थान सहकारी बैंक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर 2023 से बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.rajcrb.rajasthan.gov.in से कर सकते हैं।

इस भर्ती से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे – योग्यता, आयु सीमा, आवेदन करने के तरीके आदि के लिए पोस्ट को पढ़ें।

Rajasthan RCRB Apex Bank Recruitment 2023

राजस्थान को-ऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड जयपुर ने अपेक्स बैंक तथा अन्य बैंकों में 635 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) और राजस्थान राज्य के कई जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने के लिए सभी योग्य आवेदकों को आमंत्रित किया जाता है।

भर्ती संगठनराजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड (RCRB)
बैंक का नामराजस्थान राज्य सहकारी बैंक और जिला केंद्रीय सहकारी बैंक
पदबैंकिंग सहायक, प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक और कंप्यूटर प्रोग्रामर
पदों की संख्या635
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
सैलरी17000/- to 94900/-
Official websitewww.rajcrb.rajasthan.gov.in

Rajasthan RCRB Apex Bank Recruitment 2023 Vacancy Details

पद का नामपदों की संख्या
सीनियर मैनेजर01
मैनेजर89
कंप्यूटर प्रोग्रामर05
बैंकिंग असिस्टेंट540
कुल पद635

Important Dates

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि06 अक्टूबर 2023
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि18 अक्टूबर 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि17 नवम्बर 2023
एग्जाम तिथिupdate soon

Rajasthan RCRB Recruitment 2023 Eligibility Criteria

Educational Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
सीनियर मैनेजरMBA/ PGDBM
मैनेजरGraduate
कंप्यूटर प्रोग्रामरDegree in Computer/ B.Tech/ MCA/ M.Sc. (CS/ IT) + 1 Yr. Exp.
बैंकिंग असिस्टेंटGraduate

Age Limit

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष
  • आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी|

Application Fee

CategoryApplication Fee
GeneralRs. 600/-
OBC, SC, ST, EWSRs. 400/-
PwBDRs. 400/-

Rajasthan RCRB Apex Bank Recruitment 2023 Selection Process

  • Written Exam
  • Final Merit List

How To Apply For Rajasthan RCRB Recruitment 2023

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिखाई दे रहे भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • जानकारी दर्ज करके सबमिट करें।
  • इससे आपके पास यूजर आईडी और पासवर्ड आ जायेगें।
  • अब यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें।
  • अब फॉर्म को सबमिट कर दे|
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें|
  • फॉर्म का एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें।

Rajasthan RCRB Recruitment 2023 Salary/Pay Scale

Post NameSalary per month
Senior Manager43830-94900 रुपये
Manager34090-87370 रुपये
Computer Programmer34090-87370 रुपये
Banking Assistant17070-80230 रुपये

Rajasthan RCRB Recruitment 2023 Required Documents

  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन/ बीटेक/ बीई/ एमबीए की मार्कशीट/ डिप्लोमा
  • उम्मीदवार का फोटो और सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड

Important Links

Official WebsiteClick Here
Official NotificationClick Here
Latest UpdateClick Here

About this Article

AuthorRajveer Kamboj
Post Published Date13 October 2023
Source of Informationhttps://rajcrb.rajasthan.gov.in/

Leave a Comment