RBI Assistant Recruitment 2023: भारतीय रिजर्व बैंक में असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, अभी करें आवेदन

Share with friends

RBI Assistant Recruitment 2023: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सहायक यानि असिस्टेंट (Assistant) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है| जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 13 सितम्बर से शुरू हो गई हैं| योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वें 4 अक्टूबर 2023 तक कर सकते हैं| RBI के नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती कुल 450 पदों पर कीजा रही हैं| आरबीआई सहायक भर्ती 2023, पात्रता, वेतन, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण के बारे में अधिक जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़ें।


RBI Assistant Recruitment 2023 Notification

भारतीय रिजर्व बैंक ने आरबीआई सहायक 2023 की भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in के माध्यम से भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शेड्यूल के अनुसार, आरबीआई सहायक 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन 13 सितंबर से 04 अक्टूबर तक कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा 21 और 23 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की जाएगी। जबकि आरबीआई सहायक के लिए मुख्य परीक्षा अस्थायी रूप से 02 दिसंबर, 2023 को निर्धारित है।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

आयोजकभारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
पदसहायक यानि असिस्टेंट
कुल पद450
आवेदन करने का माध्यमऑनलाइन
एग्जाम मोडऑनलाइन
Registration Dates13th September to 4th October 2023
चयन प्रक्रियाप्रारंभिक, मुख्य परीक्षा, भाषा प्रवीणता परीक्षा
RBI Assistant SalaryRs. 45,050/-
RBI Official Websitewww.rbi.org.in
RBI Assistant Recruitment 2023 Overview

RBI Assistant 2023- Important Dates

EventDate
RBI असिस्टेंट नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि13th September 2023
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि13th September 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि4th October 2023
फीस जमा करने की अंतिम तिथि04th October 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिOctober 2023
RBI Assistant Preliminary Exam Date 21st and 23rd October 2023
RBI Assistant Mains Exam Date 2nd December 2023

RBI Assistant Vacancy 2023 Eligibility Criteria

RBI Assistant Educational Qualification

  • आरबीआई सहायक भर्ती परीक्षा 2023 के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में 50% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए उत्तीर्ण कक्षा) और उससे अधिक अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए और साथ ही केंद्र शासित प्रदेश के संबंधित राज्य की आधिकारिक भाषा में दक्षता होनी चाहिए।

RBI Assistant 2023 Application Fee

CategoryAmount / Fee
General/OBC Rs. 450/-
SC/ST/PWD/Ex-Servicemen Rs. 50/-

RBI Assistant Recruitment 2023 Age Limit

  • आवेदक की आयु 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए|
  • केवल वे अभ्यर्थी ही आवेदन करने के पात्र हैं जिनका जन्म 02/09/1995 से पहले और 01/09/2003 (दोनों दिन सम्मिलित) के बाद नहीं हुआ हो।
  • आयु सीमा में छूट हेतु नोटिफिकेशन देखें|

RBI Assistant Recruitment 2023 Vacancy Details

केटेगरीUROBCSC STEWSTotal
पद24171455637450

RBI Assistant 2023 Selection Process

  • प्रारंभिक परीक्षा (बहुविकल्पीय)
  • मुख्य परीक्षा (बहुविकल्पीय)
  • भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT)

RBI Assistant Exam Pattern 2023

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 (1/4) अंक की नेगेटिव मार्किंग है।

RBI Assistant Prelims Exam Pattern

Section No.of QuestionsMaximum MarksDuration
English Language303020 minutes
Numerical Ability353520 minutes
Reasoning Ability353520 minutes
Total10010060 minutes

RBI Assistant Mains Exam Pattern 2023

Section No.of QuestionsMaximum MarksDuration
Test of Reasoning404030 minutes
Test of English Language404030 minutes
Test of Numerical Ability404030 minutes
Test of General Awareness404025 minutes
Test of Computer Knowledge404020 minutes
Total200200135 minutes

Important Links

Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
Latest JobsClick here

Leave a Comment