RPSC 1st Grade New Vacancy 2023: स्कूल व्याख्याता की नई भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

Share with friends

RPSC 1st Grade New Vacancy 2023: RPSC द्वारा 1st ग्रेड स्कूल व्याख्याता की नई भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया हैं|


जो अभ्यर्थी स्कूल व्याख्याता की तैयारी करने में लगे हुए हैं, उनके लिए बड़े खुशखबरी हैं|

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही प्रदेश में स्कूल व्याख्याताओं के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोग द्वारा इस बार लगभग 7000 पदों पर स्कूल लेक्चरर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

RPSC 1st Grade New Vacancy 2023

ताजा जानकारी के अनुसार आयोग आचार संहिता लगने से पहले ही राजस्थान मे फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर सकता हैं।

RPSC ने विषयवार रिक्त पदों का वर्गीकरण करके अभ्यर्थना सरकार को भेजी थी| उसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंजूरी दे दी हैं|

अब आयोग जल्द ही इस सम्बन्ध में विस्तृत अधिसूचना जारी करेगा|

अधिसूचना जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

भर्ती विभागराजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी)
पद का नामस्कूल व्याख्याता
पदों की संख्या7000
जॉब लोकेशन राजस्थान
RPSC Official Websitehttps://rpsc.rajasthan.gov.in/

RPSC 1st Grade New Vacancy 2023 Eligibility Criteria

Educational Qualification

सामान्य विषय: राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा के साथ सम्बंधित विषय में यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर या समकक्ष परीक्षा।

कोच/ खेलकोटे के लिए: यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातक या समकक्ष परीक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा और राष्ट्रीय खेल संस्थान की किसी भी शाखा से पूर्णकालिक राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) प्रमाण पत्र।

विशेष शिक्षा: यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातक या समकक्ष परीक्षा और शारीरिक शिक्षा/एमपीएड में स्नातकोत्तर। (2 वर्ष की अवधि) राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त।

Age Limit

केटेगरीन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
General21 वर्ष40 वर्ष
OBC/EWS21 वर्ष43 वर्ष
SC/ST21 वर्ष45 वर्ष
General Female21 वर्ष45 वर्ष
Other21 वर्ष50 वर्ष

Application Fees

CategoryApplication Fee
GeneralRs. 350/-
OBC/EWS/SBCRs. 250/-
SC/ST & OtherRs. 150/-

RPSC 1st Grade Teacher Selection Process 2023

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा उम्मीदवारों के चयन हेतु एक प्रतियोगी परीक्षा (दो पेपर सहित) आयोजित होती हैं|

जिसमे पेपर-I 150 अंकों का होता हैं तथा दूसरा पेपर 300 अंकों का होता हैं|

प्रत्येक पेपर के लिए, न्यूनतम योग्यता अंक 40% है और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5% की छूट है।

उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम योग्यता अंक से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे|

Important Links

Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Latest JobsClick Here

About this article

AuthorRajveer Kamboj
Post Published Date21st Sep 2023
Post Update Date21st Sep 2023
Source of InformationUpan Yadav Twitter

Leave a Comment