RSCIT 3 October 2021 को होने वाली परीक्षा के लिए इस पोस्ट में आपको RSCIT 35 महत्वपूर्ण प्रश्न मिलेंगे जो आपकी RSCIT परीक्षा 3 Oct 21 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न होंगे | RSCIT 3 October 2021 Important Questions in Hindi are given below.
सरकारी नौकरी भर्ती और सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दिए बटन पर क्लिक करके , गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
RSCIT Most Important Questions
1. एप्लीकेशन प्रोग्रामों की फाइलों में प्रयुक्त होने वाला सबसे कॉमन एक्सटेंशन निम्न में से कौन सा है
(A) .exe
(B) .dir
(C) .txt
(D) .doc
सही उत्तर : a
2. …….. तब तक होता है जब कंप्यूटर चालू किया जाता है और ऑपरेटिंग सिस्टम का लोडिंग हो रहा होता है
(A) बूटिंग
(B) फ्लैशिंग
(C) ट्रैकिंग
(D) टेपिंग
सही उत्तर : a
3. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस……………….
(A) शेयर बेटर है
(B) पब्लिक डोमेन सॉफ्टवेयर है
(C) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है
(D) एक एप्लीकेशन सयूट है
सही उत्तर : d
4.हाइपरलिंक को कि बोर्ड द्वारा करने के लिए कौन से शॉर्टकट की उपलब्ध है
(A) ctrl + K
(B) ctrl + L
(C) ctrl + M
(D) ctrl + N
सही उत्तर : a
5. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल डॉक्यूमेंट में से प्रत्येक सेल अपने एड्रेस से रेफर किया जाता है जो……. है
(A) सेल का कोल्लम लेबल
(B) सेल का कोल्लम लेबल और वर्कशीट टैब राम
(C) सेल का रो लेबल
(D) सेल का रो और कॉलम लेबल
सही उत्तर : d
Best MCQ for RSCIT
6. स्लाइड लेआउट चुनने के लिए….. का उपयोग कीजिए
(A) क्विक स्टाइलिश गैलरी
(B) फॉर्मेट गैलरी
(C) लेआउट गैलरी
(D) लेआउट कलेक्शन
सही उत्तर : c
7. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस एक….है
(A) RDBMS
(B) DRBMS
(C) ADBMS
(D) DDBMS
सही उत्तर : a
8. ईमेल किए गए वर्ड डॉक्यूमेंट को हमेशा रीडिंग लेआउट में खोले जाने से कैसे रोका जा सकता है
(A) टूल मीनू> ऑप्शन >जनरल टैब> अलो स्टार्टिंग इन रीडिंग लेआउट को अन चेक करें
(B) व्यू मीनू से> रीडिंग लेआउट> जनरल टैब> अलो स्टार्टिंग इन रीडिंग लेआउट को अन चेक करे
(C) फॉर्मेट मीनू से> ओटो फॉर्मेट> एडिट टेब> यूजर विद मेड अटैचमेंट को ऑन चेक करें
(D) उपरोक्त सभी
सही उत्तर : a
9. LAN से जुड़े कंप्यूटर
(A) तेज चल सकते हैं
(B) ऑनलाइन जा सकते हैं
(C) इंफॉर्मेशन और/ या पेरीफेरल उपकरण शेयर कर सकते हैं
(D) ईमेल कर सकते हैं
सही उत्तर : c
10. पंच कार्ड का आविष्कार किया
(A) हरमन हाली रथ
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) न्यू मेन
(D) पास्कल
सही उत्तर : a
RSCIT Modal Paper in Hindi
11. बेतार माउस एक उपकरण है, जो विशिष्ट रूप से… का प्रयोग यूनिट से संप्रेषण करने के लिए उपयोग में लाया जाता है
(A) अल्ट्रा रेड लाइट वेब
(B) सुपर सोनिक लाइट वेब
(C) इंफ्रारेड लाइट वेब
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : c
12. प्रिंटर और मॉनिटर जैसे पेरीफरल उपकरणों को……. ना जाता है
(A) हार्डवेयर
(B) सॉफ्टवेयर
(C) डाटा
(D) सूचना
सही उत्तर : a
13. इनपुट, आउटपुट और डिवाइसों का एक साथ समूह बना दिया जाए तो यह निम्न रूप को निरूपित करता है
(A) मोबाइल डिवाइस
(B) इनफॉरमेशन प्रोसेसिंग साइकिल
(C) सर्किट बोर्ड
(D) कंप्यूटर सिस्टम
सही उत्तर : d
14. सॉफ्ट कॉपी एक अदृश्य आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है
(A) कंप्यूटर का भौतिक पुर्जा
(B) कंप्यूटर के प्रिंटेड पुर्जे
(C) प्रिंटेड आउटपुट
(D) भौतिक आउटपुट डिवाइस
सही उत्तर : c
15. इनपुट आउटपुट में रूपांतरण……. द्वारा किया जाता है
(A) पेरीफेरल्स
(B) मेमोरी
(C) स्टोरेज
(D) CPU
सही उत्तर : D
Important MCQ for RSCIT
16. डिवाइस ड्राइवर्स क्या होते हैं
(A) एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस ओं के लिए टाइनी पावर कार्ड
(B) विशेषज्ञ जो यह जानते हैं कि डिवाइसों का परफॉर्मेंस कैसे अधिकतम किया जाए
(C) छोटे विशेष प्रयोजन प्रोग्राम
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम का अंत रतन भाग
सही उत्तर : c
17. ऑनलाइन उपभोक्ताओं के लिए भुगतान की विधियां है
(A) इलेक्ट्रॉनिक केस
(B क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड
(C) नेट बैंकिंग
(D) यह सभी
सही उत्तर : d
18. मल्टीप्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था
(A) चतुर्थ
(B) तृतीय
(C) द्वितीय
(D) प्रथम
सही उत्तर : b
19. Linux क्या है
(A) मालवेयर
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) एप्लीकेशन प्रोग्राम
(D) फर्मवेयर
सही उत्तर : b
20. सेविंग निम्नलिखित की प्रक्रिया है
(A) मेमोरी से स्टोरेज मीडियम में डॉक्यूमेंट कॉपी करने की
(B) कीबोर्ड के प्रयोग से टेक्स्ट एंटर करने पर डॉक्यूमेंट डिवेलप करने की
(C) किसी डॉक्यूमेंट का दिखावा या समग्र रूप में परिवर्तन करने की
(D) किसी डॉक्यूमेंट की वर्तमान व्यवस्था में परिवर्तन करने की
सही उत्तर : a
RSCIT 3 October 2021 Important Questions
RSCIT में आने वाले महत्वपूर्ण प्रशन
21. निम्नलिखित में से कौन सा पासवर्ड के बारे में सत्य नहीं है
(A) पासवर्ड छोटे बड़े अक्षरों और अंकों का मिश्रण होना चाहिए
(B) पासवर्ड की लंबाई कम से कम 6 करैक्टर की होनी चाहिए
(C) ऐसा पासवर्ड इस्तेमाल किया जाना चाहिए जिसे आसानी से याद किया जा सके ताकि से लिख कर रखना जरूरी ना हो
(D) ऐसा पासवर्ड इस्तेमाल किया जाना चाहिए जिसे बिना ज्यादा पर्यटन के जल्दी से टाइप किया जा सके
सही उत्तर : b
22. …….. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का एक संयोजन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसों के बीच सूचना के आदान प्रदान की सुविधा प्रदान करता है
(A) नेटवर्क
(B) पेरीफेरल
(C) एक्सटेंशन बोर्ड
(D) डिजिटल डिवाइस
सही उत्तर : a
Read Now : Hindi Grammar Notes
23. यदि किसी डॉक्यूमेंट के प्रारंभ में पहले शब्द का प्रथम अक्षर विशेष प्रकार से जैसे बड़ा करके लिखना चाहते हैं जो नीचे की लाइन हो तक पहुंचता हो तो इसे कहते हैं
(A) ड्रॉप कैप
(B) की लाइंस
(C) चेंज केस
(D) कन्वर्ट डाटा
सही उत्तर : a
24. वर्ड डॉक्यूमेंट में किसी भी शब्द को यदि किसी दूसरे शब्दों से बदलना हो तो निम्नलिखित में से कौन सा कमांड का प्रयोग किया जाता है
(A) सर्च
(B) फाइंड
(C) Replace
(D) Find और Replace
सही उत्तर : d
25. एम एस एक्सेल की किस सुविधा द्वारा ऑटोमेटिक रूल्स बनाई जा सकती है
(A) Goal seek
(B) condition formatting
(C) validation
(D) fill handle
सही उत्तर : d
Very Important MCQ for RSCIT Exam 03 October 2021
26. चार्ट बनाने के लिए आप क्या करते हैं
(A) पाई विजार्ड
(B) एक्सेल विजार्ड
(C) डाटा विजार्ड
(D) चार्ट विजार्ड
सही उत्तर : d
27. फायरवॉल है
(A) कंप्यूटर को आग में बाढ़ से सुरक्षित करना
(B) एक प्रकार का वायरस
(C) एक स्क्रीन सेवर प्रोग्राम
(D) सुरक्षा प्रदान करना
सही उत्तर : d
28. वह इंटरनेट एड्रेस जो रोजाना नहीं बदलता है कहलाता है
(A) डायनामाइक IP एड्रेस
(B) स्टैटिक IP एड्रेस
(C) यूनिक IP एड्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : c
29. कोई ऐसे किसी से ईमेल प्राप्त होता है जिसे आप नहीं जानते। आपको क्या करना चाहिए
(A) इसे सीधा पुलिस को भेजना चाहिए
(B) बिना खोले से मिटा देना चाहिए
(C) खोलकर आप उन्हें नहीं जानते हैं बताते हुए उसका उत्तर देना चाहिए
(D) उत्तर देकर उसकी व्यक्तिक जानकारी मांगने चाहिए
सही उत्तर : b
30. पंच कार्ड का आविष्कार किया
(A) हरमन हाली रथ
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) न्यू मेन
(D) पास्कल
सही उत्तर : a
RSCIT Important Questions MCQ in PDF
31. कंप्यूटर का कौन सा भाग हाय लो कि केवल अस्थाई स्टोरेज उपलब्ध करवाता है।
(a) रोम मेमोरी
(b) रेम मेमोरी
(c) हार्ड ड्राइव(d) मदर बोर्ड
(e) प्रोसेसर
उत्तर-(b) रेम मेमोरी
32. CD-ROM का पूर्ण रूप है।
(a) कोड डिस्क रीड ओन्ली मेमोरी
(b) कम्पेकट डिस्क रीड ऑनली मेमोरी
(c) सरक्यूलकर डिस्क रीड ओन्ली मेमोरी
(d) उपर्युक्त तीनों(e) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b) कांपेक्ट डिस्क रीड ओन्ली मेमोरी
33. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है।
(a) बाइट
(b) बग
(c) बिग
(d) घन मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a) बाइट
34. कंप्यूटर के संदर्भ में RAM का तात्पर्य है।
(a) रीसेंट एंड एशियन्ट मेमोरी
(b) रेंडम एक्सेस मोरी
(c) रीड एंड मेमोरी
(d) रिकाल ओन्ली मेमोरी
(e) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b) रेंडम एक्सेस मेमोरी
RSCIT 3 October 2021 Important Questions
35. कंप्यूटर हार्डवेयर जो आंकड़ों कि बहुत अधिक मात्रा का भण्डारण कर सकता है।
(a) चुंबकीय टेप
(b) डिस्क
(c) एक और दो दोनों
(d) उपर्युक्त तीनों
(e) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c) एक और दो दोनों
thanks