वर्ण विचार – Varn Vichar : Hindi Grammar

Share with friends

Varn Vichar in Hindi वर्ण विचार हिंदी में : दोस्तों यदि आप वर्ण विचार विचार टॉपिक को विस्तार से पढना चाहते हो तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर हो | इस पोस्ट में वर्ण विचार किसे कहते है? उच्चारण स्थान के आधार पर व्यंजनों का वर्गीकरण के साथ साथ Varn Vichar Topic को हिंदी में आसान भाषा में समझाया गया है |


वर्ण विचार (Varn Vichar): हिंदी व्याकरण

वर्ण विचार के अंतर्गत हम ध्वनि, भाषा, अक्षर, लिपि, वर्णमाला, स्वर और व्यंजन के बारे में विस्तार से पढ़ते है |

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

व्यक्ति को अपने विचार-विनिमय करने के लिए भाषा की आवश्यकता होती है। भाषा का निर्माण वाक्यों से, वाक्यों का निर्माण सार्थक शब्दों से तथा शब्दों का निर्माण वर्णों के सार्थक मेल से होता है।

ध्वनिः भाषा की वह सबसे छोटी इकाई जिसके और खण्ड करना संभव न हो, उनकी मौखिक अभिव्यक्ति ‘ ध्वनियाँ’ कहलाती हैं।

varn-vichar
varn vichar hindi Grammer

भाषा क्या है ?

वर्णः भाषा की वह सबसे छोटी इकाई जिसके और खण्ड करना सम्भव न हो, उनकी लिखित अभिव्यक्ति ‘ वर्ण‘ कहलाते हैं।

जैसे-अ, आ, इ, ई, क्, ख्, ग् आदि।

अक्षर किसे कहते है ?

अक्षरः वे ध्वनियाँ जिनका उच्चारण श्वास के एक ही झटके में हो जाए, वे ‘अक्षर’ कहलाते हैं|
यथा- आम्, स्नान् आदि।
यहाँ ‘ म्’, ‘ न्’ का उच्चारण श्वास के एक ही आघात में हो रहा है।

लिपि किसे कहते है?

लिपिः भाषा का आदान-प्रदान बोलकर होता है; परन्तु कभी-कभी उसे लिखना भी पड़ता है। लिखित भाषा में मूल ध्वनियों के लिए जो चिह्न मान लिए गए हैं, उन्हें जिस रूप में लिखा जाता है, उसे ‘लिपि’ कहते हैं।

भाषा को लिखकर प्रकट करने के लिए निश्चित किए गए ध्वनि-चिह्न ‘ लिपि‘ कहलाते हैं।

  • हिन्दी भाषा की लिपि ‘देवनागरी’ है।

वर्णमाला की परिभाषा

वर्णमाला: वर्णों या ध्वनियों के क्रमबद्ध समूह को वर्णमालाकहते हैं।

मात्राएँ: व्यंजनों के अनेक प्रकार के उच्चारणों को स्पष्ट करने के लिए जब उनके साथ स्वर का योग होता है तब स्वर का वास्तविक रूप जिस रूप में बदलता है, उसे ‘ मात्रा ‘ कहते हैं।

  • भाषा की सबसे छोटी इकाई = वर्ण
  • अर्थ के आधार पर भाषा की सबसे छोटी इकाई = शब्द
  • भाषा की पूर्णतः इकाई = वाक्य

हिन्दी विश्व की सभी भाषाओं में सर्वाधिक वैज्ञानिक भाषा है।

हिन्दी वर्णों को दो भागों में बाँटा गया है

(I) स्वर (II) व्यंजन

Read Also

Read More :

Leave a Comment