SECR Railway ALP Vacancy 2023 | रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट एवं अन्य पदों पर वैकेंसी जारी

Share with friends

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने RRC SECR Recruitment 2023 के लिए अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी किया है। जारी वैकेंसी के मुताबिक साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के अंतर्गत सहायक लोको पायलट, तकनीशियन, जूनियर इंजीनियर के 1016 पदों पर भर्ती किया जाना है। जिसके लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएसपी, इंजीनियरिंग पास एवं Age Limit 18 से 47 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। 
SECR Railway ALP के लिए योग्य अभ्यार्थी आज यानी कि 22 जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक SECR Railway ALP के Online Form जमा कर सकते हैं। आपको बता दें कि SECR Vacancy 2023 के लिए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा के आधार पर किया जावेगा। SECR Railway ALP 2023 की ऑफिशल नोटिफिकेशन एवं ऑनलाइन फॉर्म लिंक नीचे दिया गया है। जहां से आप अपना आवेदन Submit कर सकते हैं।


SECR Railway ALP Bharti 2023 – Overview

विभाग का नामदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर
पद का नामसहायक लोको पायलट एवं अन्य
कुल पद1016 पद
सैलरीसातवां वेतनमान
कैटेगरीRailway Jobs
लेवलराष्ट्रीय स्तर
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी स्थानबिलासपुर
आधिकारिक साइटsecr.indianrailways.gov.in

SECR Railway ALP Bharti 2023 Post Details

SECR Railway Bilaspur Notification 2023 इंतजार कर रहे अभ्यार्थी जो रेलवे भर्ती सेल अर्थात दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा जारी आरआरसी एसईसीआर रेलवे भर्ती की पद विवरण नीचे तालिका में दिया गया है –

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

Name Of PostNo. of Post
सहायक लोको पायलट820 पद
तकनीशियन132 पद
जूनियर इंजीनियर64 पद
कुल पद1016 पद

Education Qualification

SECR Assistant Loco Pilot Jobs 2023 के लिए विभाग द्वारा निर्धारित क्वालीफिकेशन, आयु सीमा विवरण की जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं। एसईसीआर असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा के लिए निर्धारित योग्यता एवं SECR Railway ALP Exam Age Limit की विस्तृत जानकारी के लिए Notification को पूर्ण से पढ़ लें –

शैक्षिक योग्यता10वीं / आईटीआई / डिप्लोमा / बीएसपी / इंजीनियरिंग
आयु सीमा18 – 47
आयु में छूटमानदंडों के अनुसार

Salary Details

एसईसीआर असिस्टेंट लोको पायलट एवं अन्य पदों पर जिन महिला-पुरुष अभ्यर्थियों का चयन होगा उन अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार द्वारा 7th Pay Commission के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा। जो निम्नानुसार है

वेतनमानसातवां वेतनमान
ग्रेड पे59000-65000/-
महंगाई भत्ता
मकान किराया भत्ता

Application Fee

एसईसीआर असिस्टेंट लोको पायलट जॉब के लिए संपूर्ण भारत देश के मूल निवासी जो RRC SECR Online Form प्रस्तुत करना चाहते हैं। वह उम्मीदवार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। South East Central Railway Assistant Loco Pilot Fees का विवरण नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं।

Class nameFee
Gen.450/-
OBC400/-
SC/ST250/-

Important Date

दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर भर्ती के लिए Online आवेदन 22 July से 21 Augest 2023 तक भर सकते है। SECR Railway Examination 2023 की Dates एवं अन्य जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं।

Notification Date18/07/2023
आवेदन शुरू तिथि22/07/2023
अंतिम तिथि21/08/2023
परीक्षा तिथिSep. 2023
स्थितिघोषित

How to Apply Online Form

  • सबसे पहले नीचे दिये गये Departmental Advertisement लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लेवे।
  • उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक को क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने एक New Window खुलेगी, जिसमें आपको आपना Application form भरना है।
  • इसके बाद को SECR ALP परीक्षा का आवेदन शुल्क Online जमा करना होगा।
  • लास्ट में सबमिट करने के बाद ALP Application Form का प्रिंट आउट निकाल लें व अपने पास रख लें।

Required Documents

1. एजुकेशन सर्टिफिकेट
2. पहचान पत्र
3. जाति प्रमाण पत्र
4. निवास प्रमाण पत्र
5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
6. पासपोर्ट साइज फोटो
7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

Selection Process

चयन प्रक्रिया :- एसईसीआर असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा उम्मीदवारों के चयन हेतु नीचे दर्शित प्रक्रिया आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यार्थियों को सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है :-

  • लिखित परीक्षा
  • मेडिकल टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन

FAQ

Q 1.ALP का duty क्या है?

Ans.आरआरबी एएलपी और तकनीशियन की जॉब प्रोफ़ाइल बहुत दिलचस्प है, उन्हें बहुत सारा काम देखना होगा।
सहायक लोको पायलट की जिम्मेदारियों में शामिल हैं:
लोको पायलट द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य करना। लोकोमोटिव की फाइन-ट्यूनिंग में लोको ड्राइवर की सहायता करना।

Q 2.ALP परीक्षा कितने अंकों की होती है?

Ans.75

RRB ALP Exam Pattern 2023:
Highlights Exam
Total marks in CBT Stage 1 75
Total marks in CBT Stage 2 175
Exam language English
Marking scheme 1 marks per question

Q 3.असिस्टेंट लोको पायलट 2023 का वेतन क्या है?

Ans.सहायक लोको पायलट के लिए आरआरबी एएलपी वेतन 2023 (इन-हैंड और सकल)।
आरआरबी एएलपी 2023 इन-हैंड वेतन 19,900 रुपये (भत्तों को छोड़कर) से 35,000 रुपये तक है।

Q 4.रेलवे एएलपी में कौन से विषय हैं?

Ans.पहले चरण के कंप्यूटर आधारित परीक्षण में रीजनिंग, गणित, सामान्य विज्ञान और करंट अफेयर्स शामिल हैं
प्रश्नों की कुल संख्या 75 है और आवंटित समय 60 मिनट है।

Leave a Comment