SSC GD Notification 2023-24 Out: 10वीं पास के लिए एसएससी कांस्टेबल जीडी के 26000+ पदों पर निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Share with friends

SSC GD Notification 2023-24: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कांस्टेबल जीडी के पदों के लिए 24 नवंबर, 2023 को नोटिफिकेशन जारी किया है।


जारी नोटिफिकेशन के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के पदों पर भर्ती की जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

ऑफिसियल नोटिफिकेशन एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in. पर जारी किया गया गया है|

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर, 2023 तक चलेगी।

एसएससी जीडी की परीक्षा फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित की जा सकती हैं।

SSC GD Notification 2023-24 Out

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कांस्टेबल जीडी के 26146 पदों के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 24 नवम्बर से एसएससी की ऑफिसियल साइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसम्बर 2023 हैं।

इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीएफ आप नीचे दिए गये लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।

SSC GD Recruitment 2023-Overview

Name Of The OrganizationStaff Selection Commission
Post NameBSF, CRPF, CISF, ITBP, SSF, SSB, NIA and Riflemen
Vacancies26,146
Pay ScalePay Level-3 (Rs. 21700/- to 69100/-)
Mode Of ExamOnline
Exam TypeNational Level Exam
SSC GD Exam DateFebruary-March 2024
Official Websitessc.nic.in

SSC GD Recruitment 2023 Important Dates

EventDate
SSC GD 2023 Notification Date24 November 2023
Starting Date of Online Application24 November 2023
Last Date to Apply for SSC GD Constable31 December 2023
Last Date to Pay Fees1 January 2024
Correction in Application Form4-6 January 2024
SSC GD Exam Date 202420-29 Feb/ 1-12 March 2024

SSC GD 2023 Vacancy Details

एसएससी जीडी भर्ती 2023 के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के लिए, असम राइफल्स (एआर), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में राइफलमैन (सामान्य ड्यूटी) के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।

एसएससी जीडी कांस्टेबल अधिसूचना पीडीएफ केटेगरी वाइज नीचे टेबल में दी गई है। जिनमे से 23347 पद पुरुष कांस्टेबल और 2799 पद महिला कांस्टेबलों के लिए निर्धारित किये गये हैं।

ForcesMalesFemalesVacancies
Border Security Force (BSF)52119636174
Central Industrial Security Force (CISF)9313111211025
Central Reserve Police Force (CRPF)3266713337
Sashastra Seema Bal (SSB)95342635
Indo-Tibetan Border Police (ITBP)26944953189
Rifleman (General Duty) in Assam Rifles (AR)1448421490
Secretariat Security Force (SSF)22274296
Total23347279926146

SSC GD Vacancy 2024 Eligibility Criteria

Educational Qualification

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी हैं।

Age Limit

  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 23 वर्ष
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट

Application Fee

  • Gen / OBC / EWS : Rs.100/-
  • SC / ST : Rs.0/-
  • All Female : Rs.0/-
  • Payment Mode – Online

SSC GD Physical Standard 2023

DetailsMaleFemale
Gen / OBC / SCSTGen / OBC / SCST
Height170 CMS162.5 CMS157 CMS150 CMS
Chest80-85 CMS76-80 CMSNANA
Running05 KM Run in 24 Minutes1.6 KM Run in 8.5 Minutes.

SSC GD भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • नीचे दिए गए Direct link For Apply पर क्लिक करें या वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।
  • यदि पहली बार आवेदन कर रहे हो तो रजिस्ट्रेशन करे।
  • अब यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सही से व ध्यान पूर्वक भरें।
  • इसके बाद स्कैन किये हुए आवश्यक दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • भविष्य के रिकॉर्ड के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लेवें।

Important Links

SSC GD 2023 Notification PDFNotification
SSC GD 2023 Apply OnlineApply Online
SSC Official Websitessc.nic.in
Latest Govt jobsClick here

Leave a Comment