Bihar 7th Phase Teacher Bharti 2023 | Notification Out, Online Apply

Share with friends

Teacher की तैयारी कर रहे Students के लिए बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री श्री चंद्रशेखर जी ने ट्विट कर सातवें चरण की शिक्षक भर्तियों का रास्ता साफ कर दिया है उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के 1,70,461 पदों की बहाली की जाएगी |


इसकी बहाली के लिए कैबिनेट द्वारा नए विभाग का गठन किया जायेगा | जो Student 7th Phase शिक्षक की नौकरी पाना चाहतें है वे अपनी तैयारी पूरी कर लें | आज आप इस पोस्ट में  Bihar 7th Phase Teacher Bharti 2023 से जुड़ी जानकारी को विस्तार से जानेंगे|

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

Bihar 7th Phase Teacher Bharti-Overview

OrganizationBihar School Education Board – BSEB
Article NameBihar 7th Phase Teacher Bharti 2023
No of vacancy1,70,461+ posts
Vacancy nameBihar Teacher
CategoryTeacher Vacancy 2023
Application start date: 15 June 2023
Application last date:12 July 2023
Qualification type10th 12th pass  / graduate +B.ed.
Official websiteBssc.bihar.gov.in

Number of Posts in Bihar 7th Phase Teacher Bharti 2023

Name of the SchoolTotal No. of Vacant Posts
Higher Secondary School57602
Secondary school32916
Primary school79943
Physical Education and Health Instructor6,000
Computer, Laboratory Assistant & Other5,000

Main point in Bihar 7th Phase Teacher Vacancy 2023

इस vacancy के कुछ मुख्या बिंदु है जो निम्नप्रकार बताये गए है इन्हें जानने के बाद आप सातवें चरण के तहत बिहार राज्य में शिक्षक का पद आसानी से प्राप्त कर सकतें है |-

  • बिहार राज्य में पहले शिक्षक इकाइयों के तहत 9222 नियोजन थे |जिनके अनुसार बिहार राज्य में शिक्षक भर्तीयों की बहाली की जाती थी |बिहार सरकार द्वारा इस बिल में बदलाव करते हुए अब 38 जिलों में नई नियोजन नियमावली के अनुसार आयोग का गठन किया जायेगा | जो 1,70,461 लाख पदों पर भर्ती करेगा |
  • नई नियमावली के अनुसार शिक्षकों की भर्तियो का मापदंड , उनकी योग्यता और मेरिट सूची के आधार पर निकला जाएगा |इसके बाद शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी |
  • नए आयोग द्वारा ही यह सारी प्रक्रिया की जाएगी और जिला प्रशासन के प्रतिनिधि द्वारा चयनित हुए शिक्षकों की बहाली की जाएगी|
  • शिक्षकों की सारी vacancy का जिम्मा नये आयोग को दिया गया है जो उनकी योग्यता के अनुसार बहाली करेंगें |

Detailed Information of Bihar teacher Recruitment 2023 – Click here

FAQ

Q 1.बिहार में सातवें चरण कब आएगा?

Ans.शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में जल्द 7वें चरण की नियुक्ति होगी। साल 2023 नियुक्ति का वर्ष होने वाला है।

Q 2.बिहार में टीचर की वैकेंसी कब आ रही है?

Ans.बिहार शिक्षक बहाली 2023 कुल पद छठे चरण बिहार प्रारंभिक शिक्षक बहाली प्रक्रिया समाप्त होने के बाद लगभग 48000 सीट ऐसे ही खाली रही है , ऐसे में 1,70,461 से अधिक पदों पर सातवें चरण बिहार शिक्षक बहाली 2023 की प्रक्रिया शुरू की जानी है।

Q 3. बिहार सातवें चरण की बहाली कब होगा?

Ans.शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के अनुसार  कैबिनेट से सातवें चरण शिक्षक बहाली 2023 हेतु मंजूरी मिल गई है | लेकिन जानकारी के अनुसार 7th Phase Teacher Bahali 2023 Bihar शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रस्तावित नियमावली 2023 की कैबिनेट से मंजूरी बजट सत्र के दौरान मिल गई है ।

Q 4.बिहार में कुल कितने नियोजित शिक्षक हैं?

Ans.राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में नियोजित शिक्षकों की कुल संख्या 3.23 लाख है।

Leave a Comment