Rajasthan Roadways Recruitment 2023

राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 का इंतजार हुआ ख़त्म जाने फॉर्म कब से शुरू होंगे |

Rajasthan Roadways Recruitment 2023: राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 के एप्लीकेशन फॉर्म कब चालू होंगे ? ,Roadways ड्राइवर , कंडक्टर &टेक्निकल के पदों पर आवेदन कब मांगें जायेंगे ?राजस्थान रोडवेज , ड्राइवर , कंडक्टर &टेक्निकल के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन ,आयु सीमा ,ड्राईवर लाइसेंस आदि अन्य जरूरी जानकारी यंहा से देख सकते है |

Rajasthan Roadways Recruitment 2023

राजस्थान के अधिकांश शिक्षित बेरोजगार युवा काफी लम्बे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे | और अब रोडवेज विभाग द्वारा 5000 पदों का notefication जारी कर दिया गया है |जिसमे चालक ,परिचालक ,अकाउंट सर्विस ,एल.डी.सी. [LDC] और ए.टी.एस.[ATS] सहित अनेक पदों के लिए आवेदन जारी किये जायेंगे | रोडवेज मुख्यालय की तरफ से भर्ती प्रस्ताव वित्त विभाग में भेज दिया गया है | राजस्थान रोडवेज के प्रबंधक निदेशक नथमल डिडेल की ओर से भेजे गये प्रस्ताव में उल्लेख किया गया है |

RSRTC Roadways Recruitment Date 2023

Exam Department Name RSRTC Rajasthan
Recruitment Roadways Bharti
Session Time 2023
Online Form Start 01 April 2023 [Expected]
Form last Date 20 April 2023 [Expected]
Official WebsiteClick Here
Total Post5000

Rajasthan Roadways Recruitment 2023 Vacancy Details

पद सीधी भर्ती के पदों पर भर्ती की अनुमति हेतु प्रस्तावित पद
कनिष्ठ अभियंता 100
कनिष्ठ विधि अधिकारी 25
कनिष्ठ लेखाकार 50
सहायक यातायात निरीक्षक 125
संगणक 50
आर्टीजन ग्रेड -तृतीय 1500
चालक 1000
परिचालक 2000
शीघ्र लिपिक 20
कनिष्ठ सहायक 130
कुल पद 5000

Rajasthan Roadways Recruitment 2023 Education Qualification-

  • Driver-राजस्थान रोडवेज ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्था से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए इसके साथ ड्राइविंग लाइसेंस भारी ड्राइविंग लाइसेंस और 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए |
  • Conductor- राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्था से दसवीं कक्षा पास होनी चाहिए इसके साथ परिचालक का ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है |
  • अन्य सभी पदों की एजुकेशन क्वालिफिकेशन ऑफिसियल notification में दी जाएगी |

FAQ

Q 1. राजस्थान रोडवेज भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म कब चालु होंगे ?

Ans. अप्रैल माह में भरे जाने के संभावना है |

Q 2. राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 कितने पदों के लिए आयोजित की जाएगी ?

Ans.राजस्थान रोडवेज भर्ती 5000 पदों पर आयोजित की जाएगी |

Q 3.Rajasthan Roadways Bharti 2023 Qualification ?

Ans.राजस्थान रोडवेज 5000 पदों की भर्ती 2023 के लिए 10वीं पास महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं

Q 4.राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 आयु कितनी होनी चाहिए ?

Ans.राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 में ड्राइवर & कंडक्टर  बनने के लिए न्यूनतम आयु – 18 वर्ष और अधिकतम आयु – 35 वर्ष होनी चाहिए |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: