Rajasthan Roadways Recruitment 2023

Share with friends

Rajasthan Roadways Recruitment 2023: राजस्थान के अधिकांश शिक्षित बेरोजगार युवा काफी लम्बे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे | अब रोडवेज विभाग द्वारा जल्द ही 5200 पदों पर भर्ती का Notification जारी कर दिया जाएगा| जिसमे चालक ,परिचालक ,अकाउंट सर्विस ,एल.डी.सी. [LDC] और ए.टी.एस.[ATS] सहित अनेक पदों के लिए आवेदन जारी किये जायेंगे | रोडवेज मुख्यालय की तरफ से भर्ती प्रस्ताव वित्त विभाग में भेज दिया गया है | राजस्थान रोडवेज के प्रबंधक निदेशक की ओर से भेजे गये प्रस्ताव में उल्लेख किया गया है |


राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 के एप्लीकेशन फॉर्म कब चालू होंगे ? ,Roadways ड्राइवर , कंडक्टर &टेक्निकल के पदों पर आवेदन कब मांगें जायेंगे ?राजस्थान रोडवेज , ड्राइवर , कंडक्टर & टेक्निकल के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन ,आयु सीमा ,ड्राईवर लाइसेंस आदि अन्य जरूरी जानकारी यंहा से देख सकते है |

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

RSRTC Roadways Recruitment Date 2023

Exam Department NameRSRTC Rajasthan
RecruitmentRoadways Bharti
Session Time2023
Online Form Start01 August 2023 [Expected]
Form last Date20 August 2023 [Expected]
Official WebsiteClick Here
Total Post5200

Rajasthan Roadways Recruitment 2023 Vacancy Details

पद सीधी भर्ती के पदों पर भर्ती की अनुमति हेतु प्रस्तावित पद
कनिष्ठ अभियंता100
कनिष्ठ विधि अधिकारी25
कनिष्ठ लेखाकार50
सहायक यातायात निरीक्षक125
संगणक50
आर्टीजन ग्रेड -तृतीय1500
चालक1000
परिचालक2000
शीघ्र लिपिक20
कनिष्ठ सहायक130
कुल पद 5200

Rajasthan Roadways Recruitment 2023 Education Qualification-

  • Driver – राजस्थान रोडवेज ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्था से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए इसके साथ ड्राइविंग लाइसेंस भारी ड्राइविंग लाइसेंस और 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए |
  • Conductor – राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्था से दसवीं कक्षा पास होनी चाहिए इसके साथ परिचालक या ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है|
  • अन्य सभी पदों की एजुकेशन क्वालिफिकेशन ऑफिसियल notification में दी जाएगी |

Rajasthan Roadways Recruitment 2023 Age Limit

Minimum Age18 Years
Maximum Age40 Years

आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में निम्नानुसार छूट दी जाएगी

OBC/ EWS3 year
SC/ ST5 year
Female & PwD/ Ex Serviceman10 year

Rajasthan Roadways Recruitment 2023 Application Fee

GEN / OBC450/-
SC/ ST/ Other250/-

Online Apply For Rajasthan Roadways Vacancy 2023

  • सबसे पहले राजस्थान रोडवेज की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको Rajasthan Roadways Recruitment 2023 पर टैप करना है।
  • फिर आवेदनकर्ता को Apply online पर क्लिक करना है।
  • यहां आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही से Fill करनी है।
  • अब आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड कर देने हैं।
  • एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरने के बाद फाइनल Submit कर देना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

Selection Process

राजस्थान रोडवेज के लिए अभ्यर्थियों का चयन निम्न प्रक्रिया के बाद किया जाएगा|

  • Written Exam
  • Skill Test/ Trade Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

Important Links

Official WebsiteClick here
Official NotificationDownload
Latest JobsClick Here

FAQ

Q 1. राजस्थान रोडवेज भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म कब चालु होंगे ?

Ans. अगस्त माह में भरे जाने के संभावना है |

Q 2. राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 कितने पदों के लिए आयोजित की जाएगी ?

Ans.राजस्थान रोडवेज भर्ती 5200 पदों पर आयोजित की जाएगी |

Q 3.Rajasthan Roadways Bharti 2023 Qualification ?

Ans.राजस्थान रोडवेज 5200 पदों की भर्ती 2023 के लिए 10वीं पास महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं

Q 4.राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 आयु कितनी होनी चाहिए ?

Ans.राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 में ड्राइवर & कंडक्टर  बनने के लिए न्यूनतम आयु – 18 वर्ष और अधिकतम आयु – 40 वर्ष होनी चाहिए |

2 thoughts on “Rajasthan Roadways Recruitment 2023”

  1. राजस्थान रोडवेज की भर्ती का नोटिफिकेशन मेरे सामने आया था क्योंकि आपकी वेबसाइट का सब्सक्रिप्शन मेरे दोस्त ने लिया था उसका भी राजस्थान रोडवेज चलाने का बहुत ही मन है और हम दोनों ने पिछले साल ही राजस्थान रोडवेज लिए लाइसेंस बनवाया था अब उसे लाइसेंस की शायद तक आवश्यकता हमें पड़ेगी क्योंकि राजस्थान रोडवेज बहुत ही जल्द भर्ती निकलने जा रही है,

    Reply

Leave a Comment