CTET 2023 Notification Out, Exam Date, Online Form Starts For July Session

Share with friends

CTET 2023: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने जुलाई CTET 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं| जो विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं| वे सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं| ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2023 हैं| CTET परीक्षा का आयोजन जुलाई या अगस्त में किया जाएगा| CBSE हर साल दो बार CTET परीक्षा का आयोजन करवाता हैं| पहली परीक्षा जुलाई में और दूसरी परीक्षा दिसम्बर में आयोजित की जाती हैं|


सीटेट के पेपर -1 को पास करने वाले उम्मीदवार प्राइमरी टीचर(कक्षा -1 से 5 तक) भर्ती के लिए योग्य माने जायेंगे| जबकि पेपर -2 में सफल अभ्यर्थी अपर प्राइमरी (कक्षा- 6 से 8) टीचर भर्ती हेतु योग्य माने जायेंगे| CTET परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी देश के केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं| CBSE CTET परीक्षा हेतु योग्य तथा इच्छुक परीक्षार्थी नीचे दिये गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं|

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) से सम्बंधित आवेदन शुल्क, योग्यता, आयु-सीमा सहित अन्य सभी जानकारियां इस पोस्ट में बताई गई हैं इसलिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। इसके अतिरिक्त सीबीएसई CTET से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़े|

CBSE CTET 2023 Highlights

परीक्षा का नामकेंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी 2023
परीक्षा बोर्ड का नामकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)
परीक्षा का नामकेंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)
आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि27 अप्रैल 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि26 मई 2023
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ctet.nic.in/
परीक्षा अवधि2:30 घंटे

CBSE CTET 2023 Detailed Information

Eligibility Criteria

Education Qualification

Class 1 to 5 (Paper – I)
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ तथा एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में पास या अपीयरिंग। या
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 45% अंकों के साथ और NCTE 2002 मानदंडों के अनुसार एलिमेंट्री एजुकेशन में 2-वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में पास या अपीयरिंग। या
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण अपीयरिंग। या
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और एजुकेशन में 2-वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या अपीयरिंग। या
  • 50% अंक के साथ ग्रेजुएशन तथा 1 साल B.Ed परीक्षा। या
  • एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा के अंतिम साल में उत्तीर्ण या अपीयरिंग तथा ग्रेजुएशन।
Class 6 to 8 (Paper – II)
  • कम से कम 50% अंक के साथ ग्रेजुएशन तथा 1 साल B.Ed परीक्षा। या
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ + 4 वर्षीय B.A/B.Sc. B.Ed या
  • कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन तथा 1 साल एजुकेशन में बैचलर उत्तीर्ण या अपीयरिंग। या
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय बैचलर एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण अपीयरिंग। या
  • कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक और एनसीटीई मानदंडों के अनुसार 1 वर्षीय एजुकेशन में बैचलर (B.Ed) में उत्तीर्ण या अपीयरिंग।
    या
  • ग्रेजुएशन डिग्री और एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या अपीयरिंग।

Application Fee

CategoryOnly Paper I or II Both Paper I & II
General/OBCRs.1000/- Rs.1200/-
SC/ST/Diff. Abled Person Rs.500/- Rs.600/-

Minimum Qualification Marks

No. of Questions150
Total Marks150
Exam Time150 minute
Minimum Qualification Marks for General Candidates90 (60%)
Minimum Qualification Marks for OBC/ SC / ST / and other Candidates83 (55%)

How to Apply For CTET

नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके आप CTET के लिए आवेदन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको CBSE CTET की ऑफिसियल साइट को ओपन करना होगा|
  • अब आपको New Registration पर click करना हैं|
  • आपकी स्क्रीन पर फॉर्म ओपन हो जाएगा उसमे पूछी गई डिटेल्स को सही से व ध्यानपूर्वक भरनी हैं|
  • अब फॉर्म को सबमिट कर देना हैं|
  • अब आपके मोबाइल नंबर और gmail पर आपका एप्लीकेशन नंबर आ जाएगा|
  • अब एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड ‘Only Registered Candidates Sign In’ वाली जगह पर डालना हैं|
  • इससे एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा उसको सही से भरकर सबमिट कर देवे|
  • अंत में फीस का भुगतान करना हैं|
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लेवे|

Important Dates For CTET Exam 2023

परीक्षा शहर का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा|इसलिए जिन अभ्यर्थियों को अपना मनपसंद एग्जाम सिटी चाहिए वो बिना देरी किये जल्द से जल्द आवेदन करे| परिक्षार्थियो को एग्जाम सिटी का चयन सीटेट फॉर्म भरते समय करना होगा |

EventsDates
CTET Notification 202327th April 2023
CTET Application Form 2023 Starts From27th April 2023
Last Date to fill Online Application Form26th May 2023 (11:59 pm)
Last Date for submission of fee 26th May 2023 (11:59 pm)
Online Correction schedule29th May to 02nd June 2023
CTET Pre Admit CardAnnounced soon
CTET Admit Card2 days before exam date
CTET Exam Date July to August 2023
CTET ResultLast week of September 2023

Important Link

Official NotificationDownload Here
Apply for CTET 2023Click here
Official WebsiteClick here
SyllabusClick here

FAQ

Q.1 CTET के आवेदन फॉर्म कब से शुरू होंगे ?

Ans – आप 27 अप्रैल 2023 से आवेदन कर सकते हैं|

Q.2 CTET के आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या हैं ?

Ans – आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2023 हैं|

Q.3 सीटेट की परीक्षा कब होगी ?

Ans – CBSE CTET की परीक्षा जुलाई या अगस्त माह में आयोजित करवाई जाएगी| अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पढ़े|

Q.4 सीटेट का पेपर कितने नंबर का होता हैं ?

Ans – इसका पेपर 150 नंबर का होता हैं|

Q.5 CTET Exam पास करने के बाद क्या होता है?

Ans – CTET की परीक्षा को पास करने के बाद आप सीधे तौर पर केंद्र के अधीन आने वाले विद्यालय – केंद्रीय विद्यालय स्कूल, आर्मी टीचर, DRDO और नवोदय विद्यालय जैसी तमाम सरकारी संस्थानों में बतौर शिक्षक की नौकरी कर सकते हो|

1 thought on “CTET 2023 Notification Out, Exam Date, Online Form Starts For July Session”

Leave a Comment