Delhi Police SI Bharti 2023 | दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर 1876 पदों पर वैकेंसी जारी

Share with friends

Delhi Police SI Bharti 2023 दिल्ली पुलिस विभाग में Delhi Government Jobs की तैयारी कर रहे हो Students के लिए अपने Official Website पर एक Notification जारी किया है। जारी Notification के मुताबिक कर्मचारी चयन आयोग(SSC) के माध्यम से पुलिस सब इंस्पेक्टर 1876 पदों पर भर्ती की जाएगी। दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के योग्य एवं इच्छुक महिला पुरुष उम्मीदवार जो विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता रखते हैं। इस लेख में दिल्ली पुलिस SI भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी।


वह Students कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की Official Website पर जाकर आज यानी कि 22 जुलाई 2023 से 15 अगस्त 2023 तक Delhi Police Sub Inspector Online Form भर सकते हैं। इस आर्टिकल में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा Delhi Police SI Recruitment 2023 के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता परीक्षा, ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर करेगा आपको बता दें कि एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर पदों पर जिन उम्मीदवारों का नियुक्ति होगी उन्हें विभाग द्वारा सातवां वेतनमान के आधार पर वेतन प्रदान किया जावेगा। Delhi Police SI Vacancy 2023 की Official Website एवं Online form link नीचे दिया गया है जहां से आप Submit Application कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

Delhi Police SI Jobs 2023 Notification

विभाग का नामदिल्ली पुलिस विभाग
भर्ती बोर्डकर्मचारी चयन आयोग
पद का नामसब इंस्पेक्टर
कुल पद1876
सैलरीसातवां वेतनमान
कैटेगरीPolice Exam
लेवलराष्ट्रीय स्तर
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी स्थानदिल्ली
आधिकारिक साइटssc.nic.in

Delhi Police SI Recruitment 2023 Post Details

पद विवरण :- Delhi Police Sub Inspector Notification 2023 इंतजार कर रहे प्रतिभाशाली महिला – पुरुष अभ्यार्थी जो कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जारी दिल्ली पुलिस एसआई (SI) भर्ती की पद विवरण नीचे तालिका में दिया गया है।

DesignationNumber of posts
Sub Inspector1876 पद
Total posts1876
दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा – विभागवार पद विवरण
Department NameNumber of posts
Delhi Police162
B S F113
CRPF818
CISF630
ITBP63
SSB90
Total post1876

Delhi Police SI Exam Qualification

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता :- Delhi Police Sub Inspector Jobs 2023 के लिए विभाग द्वारा निर्धारित Qualification, Age Limit की जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय Advertisement की जांच कर लेवे।

Educational QualificationBachelor’s degree
Age Limit20 – 25
आयु में छूटमानदंडों के अनुसार

Delhi Police SI Salary Details

वेतनमान:- दिल्ली पुलिस एसआई पदों पर जिन महिला-पुरुष अभ्यर्थियों का चयन होगा उन अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार द्वारा 7th Pay Commission के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा। जो निम्नानुसार है।

वेतनमानसातवां वेतनमान
ग्रेड पे
महंगाई भत्ता
मकान किराया भत्ता

Delhi Police SI Application Fee

आवेदन शुल्क :- Delhi Police Sub Inspector जॉब के लिए संपूर्ण भारत देश के मूल निवासी जो Delhi Police Sub Inspector Online Form प्रस्तुत करना चाहते हैं। SSC CPO SI Exam Fees का विवरण नीचे तालिका में दिया गया है।

Class nameCharge
General100 /-
OBC100 /-
SC / ST50 /-

Delhi Police SI Important Date

महत्वपूर्ण तिथियां :- दिल्ली पुलिस उप निरीक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई 2023 से शुरू होकर 15 अगस्त 2023 तक भरा जावेगा। अन्य जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं।

अधिसूचना दिनांक22/07/2023
आवेदन शुरू तिथि22/07/2023
अंतिम तिथि15/08/2023
परीक्षा तिथि
स्थितिजारी

Delhi Police SI Selection Process

चयन प्रक्रिया :- दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उम्मीदवारों के चयन हेतु नीचे दर्शित प्रक्रिया आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यार्थियों को सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है :-

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • शारीरिक मापदंड
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • मेडिकल टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन

FAQ

Q 1. दिल्ली पुलिस एसआई में कितने पेपर होते हैं?

Ans.दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की Delhi Police SI Written Exam मुख्यतः 2 पेपर में होता है
Paper-1 और Paper-2 और दोनों पेपर के क्वेश्चन MCQ यानि ऑब्जेक्टिव टाइप के होते है
इसके बारे में नीचे मैंने विस्तार से समझाया है।

Q 2. सब इंस्पेक्टर को कितने स्टार दिए जाते हैं?

Ans.सब इंस्पेक्टर (SI) की वर्दी पर दो स्टार लगे होते हैं
उसके साथ ही लाल और नीले रंग की पट्टियां भी लगी होती है।
एसआई को दरोगा के नाम से भी जाना जाता है।

Q 3.एसआई में कितनी दौड़ होती है?

Ans.Delhi Police SI Bharti 2023:-पुरुष उम्मीदवारों को साढ़े 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।
16 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ना होगा। 3.65 मीटर की लंबी कूद, 1.2 मीटर की ऊंची कूद मारनी होगी।

Q 4. दिल्ली पुलिस में भर्ती होने के लिए कितनी हाइट चाहिए?

Ans.कॉन्स्टेबल भर्ती होने के लिए 170 सेंटीमीटर लंबाई होना अनिवार्य है
भर्ती के समय दिल्ली पुलिस ने उनकी लंबाई नापी थी और यह 170 सेंटीमीटर थी।
ऐसे में अब उसकी लंबाई 170 सेंटीमीटर से कम होना असंभव है।

Leave a Comment