Happy Krishna Janmashtami Wishes 2023; कान्हा के जन्मोत्सव पर अपनों को इन स्पेशल 100+ खूबसूरत मैसेज से दीजिए शुभकामनाएं

Share with friends

Happy Janmashtami Wishes 2023: इस बार कृष्ण जन्माष्टमी 6 और 7 सितंबर को मनाई जाएगी। शास्त्रों के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण ने आधी रात को जन्म लिया था। जन्माष्टमी का त्योहार देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार कृष्ण प्रेमियों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को कान्हा के जन्मोत्सव यानी कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हैं। आप भी अपनों को जन्माष्टमी की भेज सकते हैं, ये स्पेशल शुभकामनाएं-


Happy Janmashtami Wishes Message 2023

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,
बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत सारी शुभकामनाएं
हाथी घोड़ा पालकी
जय कन्हैया लाल की
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया !
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
Happy Janmashtami !
मक्खन का कटोरा,
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्यौहार !
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
पलकें झुकें, और नमन हो जाए!!
मस्तक झुके और वंदन हो जाए!!
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि
आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए!!
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आये
और माखन मिश्री के साथ सरे दुःख और कष्ट भी ले जाए
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
हैप्पी जन्माष्टमी
गाय का माखन, यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार।
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Janmashtami Wish Messages In Hindi

दूध-दही चुराकर खाये
मटकियाँ वो तोड़ गिराये
रूठ कर राधा से जाए
हर पल उसका जी दुखाये
छोटा सा श्याम कमाल करे सबका बड़ा पार करे।
शुभ जन्माष्टमी
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकीयशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया!
शुभ जन्माष्टमी!
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दोबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
गोपियों के लिए रास जिसने रचाया,
उस कन्हैया का जन्मदिन है आज आया।
हैप्पी जन्माष्टमी!
नटखट है नन्द का लाला,
सबके दिलों में है ये छाया,
सबको इसने प्यार करना सिखाया,
कान्हा रखना हम पर हमेशा अपना साया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
बांधी है उसने प्रीत की डोर,
वो है गोकुल का माखन चोर,
चारों ओर है उसका ही शोर,
नाम है जिसका नन्द किशोर।
हैप्पी जन्माष्टमी!
चेहरे पर नटखट मुस्कान,
गोपियों की वो है जान,
यशोदा का है वो मान,
वो है प्यारा कन्हैया,
पूरे करता है अपने भक्तों का अरमान।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
आज मेरे कान्हा आएंगे घर,
खाएंगे मेवा-मिश्री संग फल,
दूध-दही माखन भी है रखा,
सब ले जाएंगे मटकी फोड़ कर संग।
बोलो जय कन्हैया लाल की!
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Krishna Janmashtami Quotes In Hindi

जीवन में अच्छा करने के लिए प्रेरित करने और बुरा करने से रोकने की अगर किसी में ताकत है, तो वो सिर्फ आपमें है कान्हा।
मेरे अंदर की शांति का एक ही राज है और वो है श्रीकृष्ण का जाप।
मुझे शक्ति देने वाली जो ताकत है उसे में श्रीकृष्ण कहता हूं। हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी!
बांसुरी की धुन से दुख हरने वाला,
वो है मुरली मनोहर और ब्रज की धरोहर नंदलाल।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
मेरे तो एक ही बाल गोपाल,
जिनके सिर साजे मोर-मुकुट संग फूलों का हार।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
कान्हा मेरे, मैं कान्हा की और रहा क्या बाकी,
काट के मेरे दिल को देखो है कान्हा की झांकी|
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं|
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा..
Happy Krishna Janmashtami
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये|
Happy Krishna Janmashtami
रूप बड़ा प्यारा हैं,
चेहरा बड़ा निराला हैं,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने…
पर में हल कर डाला हैं|
Happy Krishna Janmashtami

Janmashtami Shayari in Hindi

मुरलीधर जिसका नाम गोकुल जिसका धाम,
ऐसे श्री गोपाला को हम सब करें प्रणाम.
Happy Krishna Janmashtami
हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी हैं,
हमारे प्राण के रक्षक सुर्दशन चक्रधारी हैं|
बचपन में बड़े नटखट, जो चुराए मिश्री और माखन,
ऐसे भगवान् को मेरे सच्चे दिल से नमन.
जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ
मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल दूजा न कोई,
जाके सर मोर मुकुट है, मोरे प्रभु सोई.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ
नन्द के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,
हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ
कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो,
अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
जो नटखट, जो सबसे प्यार हैं वो कृष्णा हैं,
जिसकी दिवानी बृज की हर बाला हैं वो कृष्णा हैं,
कृष्ण तुम पर क्या लिखूं,कितना लिखूं,
रहोगे फिर भी आप अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं.
जग में सुंदर है दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम.
ग्वालों के संग, माखन चोरी, राधा के संग जोरा जोरी,
कान्हा ने बजा के बंसी, देखो हर ली सुध बुध मोरी।
हैप्पी जन्माष्टमी
लोगो की रक्षा करने एक उंगली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैया की याद दिलाने जन्माष्टमी का पावन दिन आया।

Janmashtami Status

मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं !
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
भूल जाओगे ये संसार!!
जब तुमको हो जाएगा!!
कन्हैया से प्यार 😍!!
हैप्पी बर्थडे कृष्ण जी!!
कण-कण में हैं वो!!
जीवन के हर रंग में हैं वो!!
अंग-अंग में हैं वो!!
हर व्यक्ति के संग में हैं वो!!
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!!
हरे कृष्ण हरे मुरारी!!
पुजती जिन्हें दुनिया सारी!!
आओ उनके गुण गाएं!!
सब मिल के जन्माष्टमी मनाये!!
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा!!
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा!!
राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
माखन का कटोरा मिश्री का थाल,
मिटटी की खुशबु बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो जन्माष्टमी का त्यौहार!
राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा कृष्णा
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी हैं,
हमारे प्राण के रक्षक सुर्दशन चक्रधारी हैं|
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Krishna Janmashtami Images/Pictures

Leave a Comment