PSSSB Recruitment 2023: पंजाब में जूनियर इंजीनियर, सीनियर असिस्टेंट और इंस्पेक्टर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती

Share with friends

PSSSB Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है, पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर, सीनियर सहायक कम इंस्पेक्टर के लिए 345 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है|


इस भर्ती हेतु योग्य व इच्छुक उम्मीदवार PSSSB की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती प्रक्रिया 02 अक्टूबर 2023 से शुरू हो गई है|

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है|

इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया, नोटिफिकेशन तथा योग्यता आदि के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से बताया जाएगा|

PSSSB Jr Engineer Sr Asst cum Inspector Recruitment 2023

जूनियर इंजीनियर और सीनियर सहायक सह इंस्पेक्टर के 345 रिक्तियों के लिए पीएसएसएसबी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन पीडीएफ पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (पीएसएसएसबी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है।

विभाग का नामपंजाब अधीनस्थ चयन सेवा बोर्ड (PSSSB)
पदों की संख्या345 पद
पदों का नामजूनियर इंजीनियर और सीनियर सहायक सह निरीक्षक 
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
दस्तावेज़ सत्यापन
नौकरी का स्थानपंजाब
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.sssb.pubjab.gov.in

PSSSB Jr Engineer Sr Asst cum Inspector Vacancy 2023 Important Dates

EventDates
अधिसूचना प्रकाशित होने की तिथि04-09-2023
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि02-10-2023
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि20-10-2023
आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि23-10-2023

PSSSB Recruitment 2023 Eligibility Criteria

Educational Qualification

पदशैक्षणिक योग्यता
कनिष्ठ अभियंता [Junior Engineer]सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा
वरिष्ठ सहायक सह निरीक्षक [Sr Assistant cum Inspector]50% अंकों के साथ स्नातक
30 शब्द प्रति मिनट की गति से पंजाबी और अंग्रेजी टाइपराइटिंग टेस्ट उत्तीर्ण

Age Limit

  • मिनिमम ऐज – 18 वर्ष
  • मैक्सिमम ऐज – 37 वर्ष

Application Fee

CategoryFees
GeneralRs.1000/-
SC/ BC/ EWSRs.250/-
PWDRs.500/-
ESM & Dependent Candidates Rs.200/-

PSSSB Recruitment 2023 Salary

Post NameSalary
Junior Engineer35400 रुपये
Sr. Assistant / Inspector35400 रुपये

PSSSB Jr Engineer Sr Asst cum Inspector Vacancy 2023 Post Details

Post NameTotal Post
Junior Engineer161
Sr. Assistant / Inspector184

How to apply online for PSSSB Recruitment 2023

  • PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट www.sssb.punjab.gov.in पर जाएं।
  • Online Applications पर क्लिक करें|
  • इसके बाद Apply Online for the post of Junior Engineer (civil) (Group-B) and Sr Assistant cum Inspector (Group – B) in Department of Local Government, Punjab पर क्लिक करें|
  • अब आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें|
  • अब स्कैन किये हुए आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म को दोबरा चेक कर लेवें और इसे सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लेवें।
PSSSB Official Notification (ऑफिशियल नोटिफिकेशन)विज्ञापन देखें
PSSSB Apply Now (आवेदन करें)यहाँ क्लिक करें
PSSSB Official Website (ऑफिशियल वेबसाइट)ऑफिसियल वेबसाइट
Latest Govt jobsयहाँ क्लिक करें

About this Article

AuthorRajveer Kamboj
Post Published Date04 October 2023
Source of Informationhttps://esic.gov.in/

Leave a Comment