Rajasthan Police Constable Physical Test Date 2023: राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल डेट का नोटिफिकेशन हुआ जारी

Share with friends

Rajasthan Police Constable Physical Test Date 2023: राजस्थान पुलिस ने शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं|


नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान शारीरिक परीक्षा का आयोजन 26 से 31 अक्टूबर 2023 तक किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन किया है, उन्हें निर्धारित तिथि पर फिजिकल राउंड की जांच के लिए उपस्थित होना हैं|

उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड फिजिकल परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पूर्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जायेंगे|

राजस्थान पुलिस भर्ती 2023 की फिजिकल परीक्षा की विस्तृत जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े|

Rajasthan Police Constable Physical Test Date 2023

राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा कांस्टेबल भर्ती 2023 के 3578 पदों के लिए 7 अगस्त 2023 से 27 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे।

प्रदेश के 2 लाख72 हजार उम्मीदवारों ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किये हैं।

जैसा कि आप सभी जानते है कि इस बार पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है|

इस बार भर्ती के लिए लिखित परीक्षा से पहले फिजिकल टेस्ट होना है।

फिजिकल टेस्ट में रिक्त पदों की तुलना में 15 गुना अधिक उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा हेतु पास किया जाएगा|

इस हिसाब से कांस्टेबल फिजिकल में 54 हजार उम्मीदवारों को पास किया जाएगा, जो लिखित परीक्षा देगें|

Recruitment OrganizationRajasthan Police Department
Post NamePolice Constable (Sipahi)
Advt No.Rajasthan Police Constable Recruitment 2023
Vacancies3578
Salary/ Pay ScaleRs. 5200- 20200/-
Official Websitepolice.rajasthan.gov.in

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 Important Dates

EventDate
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि03 अगस्त 2023
आवेदन शुरू07 अगस्त 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि27 अगस्त 2023
फिजिकल टेस्ट डेट26 से 30 अक्टूबर 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि21 अक्टूबर 2023

Rajasthan Police Constable Vacancy 2023 Physical Measurements and Efficiency Test

शारीरिक मापन

लिंगऊँचाई (हाइट)वज़न कि.ग्रा.छाती/सीना (चेस्ट)
पुरुष (सामान्य)168 सेंटीमीटर81 सेंटीमीटर {फुलाव सहित 86 सेंटीमीटर}
महिला (सामान्य)152 सेंटीमीटरन्यूनतम 47.5 किलोग्राम 
पुरुष (आदिवासी)160 सेंटीमीटर74 सेंटीमीटर {फुलाव सहित 79 सेंटीमीटर}
महिला (आदिवासी)145 सेंटीमीटरन्यूनतम 43 किलोग्राम 

शारीरिक दक्षता परीक्षण

श्रेणीदौड़समय अवधिकुल अंक
पुरुष5 किमी25 मिनट30 अंक
महिला5 किमी35 मिनट
पूर्व सैनिक5 किमी30 मिनट
आदिवासी क्षेत्रों के SC/ST5 किमी30 मिनट

Rajasthan Police Constable Vacancy 2023 Selection Process

  • Physical Efficiency Test (PET) and Physical Standards Test (PST)
  • Written Exam
  • Proficiency Test (Only for Drivers, Band, Mounted, and Dog Squad)
  • Document Verification
  • Medical Examination

Rajasthan Police Constable Exam Pattern

  • नेगेटिव मार्किंग: 1/4th
  • समय अवधि: 2 घंटे
  • परीक्षा का तरीका: वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न

Important Links

Official WebsiteClick Here
Latest UpdateClick Here

About this Article

AuthorRajveer Kamboj
Post Published Date05 October 2023
Source of Informationhttps://police.rajasthan.gov.in/

Leave a Comment