PTET Reasoning Important Questions: PTET एक राज्य स्तर की परीक्षा होती है जिसका फुल फॉर्म Pre Teacher Education Test है। यह परीक्षा राजस्थान में बैचलर ऑफ़ डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित होती है| यह कोर्स 4 वर्षीय (B.A/ B.Sc/ B.Com+ B.Ed ) या 2 वर्षीय (केवल B.Ed) डिग्री के लिए होते हैं|
इस बार PTET का एग्जाम गोविन्द गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी, बाँसवाड़ा द्वारा आयोजित किया जाएगा| पीटीईटी का एग्जाम 21 मई को होगा| इस पोस्ट में आपको PTET Reasoning Important Questions के बारे में बताएँगे जो लगभग हर बार परीक्षा में पूछे जाते हैं|
इस परीक्षा में 350+ मार्क्स लेकर आप अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन ले सकते हो| इसलिए आप को PTET Important Questions का अच्छे से अध्ययन करना चाहिए| ताकि आप एग्जाम में अच्छे नंबर हासिल कर सको|

PTET Exam Pattern
- PTET एग्जाम की समयावधि 3 घंटे रहेगी|
- परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होगें, प्रत्येक प्रश्न 3 नंबर का होगा|
- सारे प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective MCQ) के आएंगे।
- PTET परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर का 1नंबर काटा जायेगा|
- प्रश्न पत्र में चार भाग होंगे।
- हर एक भाग में 50 प्रश्न आएंगे।
- पेपर कुल 600 नंबरों का होगा|
विषय | कुल प्रश्न | कुल अंक |
मानसिक क्षमता | 50 | 150 |
टीचिंग एटीट्यूड | 50 | 150 |
सामान्य जागरूकता | 50 | 150 |
भाषा (हिंदी और अंग्रेजी) | 50 | 150 |
कुल | 200 | 600 |
PTET Important Questions
Reasoning Important Questions
Q.1 : उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान को भरेगा और दी गई श्रृंखला को पूरा करेगा।
2 , 5, 10, 17, 26 , 37, __, 65, 82 , 101
(A) 54
(B) 48
(C) 50
(D) 51
Q.2 निम्न अंक श्रेणी में एक संख्या अज्ञात है। अज्ञात संख्या को छाँटिए।
1, 5, 9, 13 ?
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17
Q.3 निम्न अंक श्रेणी में एक संख्या अज्ञात है। अज्ञात संख्या को छाँटिए।
13, 20, 27, ?, 41
(A) 35
(B) 34
(C) 33
(D) 38
Q.4 निम्न अंक श्रेणी में एक संख्या अज्ञात है। अज्ञात संख्या को छाँटिए।
59, 51, 43, ?, 27
(A) 35
(B) 32
(C) 37
(D) 28
Q.5 निम्न अंक श्रेणी में एक संख्या अज्ञात है। अज्ञात संख्या को छाँटिए।
17, 12, 7, 2, ?
(A) 0
(B) 1
(C) -4
(D) -3
Q.6 निम्न अंक श्रेणी में एक संख्या अज्ञात है। अज्ञात संख्या को छाँटिए।
8, 13, 20, 29, ?, 53
(A) 39
(B) 40
(C) 35
(D) 45
Q.7 निम्न अंक श्रेणी में एक संख्या अज्ञात है।अज्ञात संख्या को छाँटिए।
-7, -5, -3, ?, 1, 3
(A) -2
(B) -1
(C) 0
(D) 2
Q.8 निम्न अंक श्रेणी में एक संख्या अज्ञात है।अज्ञात संख्या को छाँटिए।
63, 69, 81, ?, 153
(A) 93
(B) 105
(C) 101
(D) 121
Q.9 निम्न अंक श्रेणी में एक संख्या अज्ञात है।अज्ञात संख्या को छाँटिए।
101, 94, 80, 59, ?
(A) 38
(B) 43
(C) 31
(D) 21
Q.10 निम्न अंक श्रेणी में एक संख्या अज्ञात है। अज्ञात संख्या को छाँटिए।
44, 55, 66, 88, 110, 143, ?
(A) 176
(B) 165
(C) 187
(D) 166
Q.11 निम्न अंक श्रेणी में एक संख्या अज्ञात है। अज्ञात संख्या को छाँटिए।
73, 45, 24, ?, 3, 3
(A) 7
(B) 10
(C) 3
(D) 21
Q.12 निम्नलिखित में से बेमेल को अलग करें
(A) टमाटर
(B) सेव
(C) संतरा
(D) आम
Q.13 निम्नलिखित में से बेमेल को अलग करें
(A) शब्दकोश
(B) मैग्नीज
(C) लाइब्रेरी
(D) पुस्तक
Q.14 निम्नलिखित में से बेमेल को अलग करें
(A) गाय
(B) लोमड़ी
(C) बकरी
(D) घोड़ा
Q.15 निम्नलिखित में से बेमेल को अलग करें
(A) गाजर
(B) आलू
(C) शकरकंद
(D) टमाटर
Q.16 निम्नलिखित में से बेमेल को अलग करें
(A) मेज
(B) पलंग
(C) कुर्सी
(D) दीवान
Q.17 निम्नलिखित में से बेमेल को अलग करें
(A) 9
(B) 16
(C) 25
(D) 35
Q.18 निम्नलिखित में से बेमेल को अलग करें
(A) गला
(B) कान
(C) आंख
(D) जीभ
Q.19 इस प्रश्न में, चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं और चौथा एक अलग है। विषम को चुनें?
(A) बगदाद
(B) बीजिंग
(C) दिल्ली
(D) पाकिस्तान
Q.20 एक आदमी अपने घर से 5 किमी दूर बाजार जाता है | उसके बाद 2 किमी स्तिथ मेले में जाकर घर वापिस लौट आता है | उसने वहां जाने तथा वापिस आने में कुल कितनी दुरी तय की ?
(A) 7 किमी
(B) 3 किमी
(C) 14 किमी
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.21 राजेश 5 किमी उत्तर की ओर जाता है | फिर दायें ओर मुड़कर 6 किमी चलता है | फिर दायीं ओर मुड़कर 5 किमी जाता है | बताओ वह अब प्रारंभिक स्थान से कितनी दूर है |
(A) 5 किमी
(B) 6 किमी
(C) 4 किमी
(D) 3 किमी
PTET Admit Card | Download |
PTET Previous years Questions Paper | Click here |
PTET Important Questions | Click here |
PTET Model Paper | Click here |
PTET Hindi Important Questions | Click Here |
Q.22 रुचिका अपने घर से 8 किमी पूर्व दिशा में फिर बायीं और मुड़कर 6 किमी जाती है | अंत में बायीं और मुड़कर 8 किमी जाती है | तो बताओ अब वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दुरी पर एवम किस दिशा में है ?
(A) 6 किमी, दक्षिण में
(B) 6 किमी, उत्तर में
(C) 5 किमी, पूर्व में
(D) 4 किमी, दक्षिण में
Q.23 राजकुमार 25 किमी उत्तर दिशा में चलता है और बाएं मुड़कर 5 किमी चलता है और O बिंदु पर पहंच जाता है | फिर वह दायें मुड़कर 5 किमी चलता है | उसके बाद वह पूर्व दिशा में मुड़कर 5 किमी चलता है | वापस प्रारंभिक बिंदु तक यात्रा करने में उसे कितनी दुरी तय करनी पड़ेगी ?
(A) 35 किमी
(B) 25 किमी
(C) 30 किमी
(D) 20 किमी
Q.24 सोनल अपने घर से निकल कर कुछ दुरी तय करती है फिर बायीं और मुड़कर चलती है | पुनः बायीं और मुड़कर कुछ दुरी चलती है | अंत में दायीं और मुड़कर अपने ऑफिस में प्रवेश करती है | यदि ऑफिस के दरवाजे का मुंह उत्तर दिशा में हो तो प्रारंभ में सोनल ने किस दिशा में चलना प्रारंभ किया था |
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम
Q.25 जावेद 10 किमी उत्तर दिशा में जाता है | फिर 6 किमी दक्षिण दिशा में जाकर 3 किमी पूर्व दिशा में चलता है | बताओ वह अब प्रारंभिक दिशा से कितनी दूर व किस दिशा में है ?
(A) 7 किमी उत्तर-पूर्व
(B) 5 किमी, उत्तर-पूर्व
(C) 17 किमी, दक्षिण-पूर्व
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.26 कविता अपने ऑफिस से 10 किमी पश्चिम की ओर चलती है | फिर वंहा से दायीं ओर मुड़कर 8 किमी जाती है | अंत में दायीं और मुड़कर 4 किमी जाती है | बताओ वह अब ऑफिस से कितनी दूर व किस दिशा में है |
(A) 10 किमी, उत्तर-पश्चिम
(B) 8 किमी उत्तर पश्चिम
(C) 8 किमी, उत्तर
(D) 10 किमी, दक्षिण-पूर्व
Q.27 कृष्णा पूर्व की ओर यात्रा आरंभ करती है | और 35 किमी चलने के बाद दाहिने मुडकर 15 किमी चलती है | और फिर दाहिने मुड़कर 15 किमी चलकर रुक जाती है | जिस बिंदु से उसने यात्रा आरम्भ की उस तक पहुँचने के लिए उसे न्यूनतम कितनी दूरी तय करनी पड़ेगी |
(A) 30 किमी
(B) 20 किमी
(C) 35 किमी
(D) 25 किमी
Q.28 एक आदमी अपने घर से यात्रा शुरू करता है वह 5 किमी चलता है फिर 10 किमी दायें ओर जाता है वहां से वह फिर दायें मुड़ता है और 10 किमी चलता है तो अब वह घर से कितनी दूर है |
(A) 10.5 किमी
(B) 11.5 किमी
(C) 11.18 किमी
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.29 राम दक्षिण दिशा में 4 किमी जाता है | फिर बायीं ओर मुड़कर 5 किमी जाता है फिर बायीं और मुड़कर 4 किमी जाता है तो बताओ वहां से उसका प्रारंभिक स्थान कितनी दुरी पर और किस दिशा में है |
(A) 5 किमी, पूर्व
(B) 5 किमी, पश्चिम
(C) 4 किमी, दक्षिण
(D) 5 किमी, उत्तर
Q.30 किसी लीप वर्ष में फरवरी का पहला दिन निम्न में से किस माह के प्रथम दिन के समान होगा?
(A) अगस्त
(B) सितम्बर
(C) मार्च
(D) जुलाई
Q.31 यदि मास की 9 तारीख रविवार के पहले वाले दिन पड़ती हो, तो मास की 1 तारीख किस दिन पड़ेगी?
(A) शुक्रवार
(B) शनिवार
(C) रविवार
(D) सोमवार
Q.32 यदि महीने का प्रथम दिन गुरुवार है, तो उस महीने के 16 वें दिन से 5 वाँ दिन क्या होगा?
(A) बुधवार
(B) गुरुवार
(C) शुक्रवार
(D) शनिवार
Q.33 किसी महीने में पाँचवा दिन शुक्रवार है तो निम्न में से कौनसा वार उस महीने का अन्तिम दिन हो सकता है?
(A) रविवार
(B) बुधवार
(C) शुक्रवार
(D) गुरूवार
Q.34 अगर माह का पहला दिन सोमवार हो तो 22 से आगे तीन गिनने पर कौनसा दिन होगा।
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) गुरुवार
Q.35 सुरेश का जन्म 4 अक्टूबर 1999 को हुआ था। शशिकान्त का जन्म सुरेश से 6 दिन पहले हुआ था। उस वर्ष स्वतंत्रता दिवस रविवार को पड़ा था। शशिकान्त किस दिन जन्मा था?
(A) मंगलवार
(B) बुधवार
(C) सोमवार
(D) रविवार
Q.36 रमेश और सुरेश भाई भाई हैं। राखी और गीता आपस में बहने हैं। रमेश का लड़का गीता का भाई है। बताइए सुरेश का राखी से क्या संबंध हुआ?
(A) दादा
(B) चाचा
(C) भाई
(D) नाना
Q.37 एक औरत की तरफ इशारा करते हुए एक आदमी ने कहा, ” यह मेरे पिता की बेटी की बेटी की मां है।” वह आदमी उस औरत से कैसे संबंधित है?
(A) पुत्र
(B) पिता
(C) भाई
(D) दादा
Q.38 ज्योति की तरफ इंगित करते हुए विनोद ने कहा- वह मेरे पुत्र के दादाजी की पत्नी की इकलौती पुत्रवधू है। ज्योति विनोद से किस प्रकार संबंधित है?
(A) पोती
(B) माता
(C) भतीजी
(D) पत्नी
Q.39 रमेश ने कहा- यह लड़की मेरी माता जी के पोते की पत्नी है, तो रमेश का लड़की से क्या संबंध है?
(A) पिता
(B) दादा
(C) पति
(D) ससुर
Q.40 यदि B=2, BAG=10, तो BOX=?
(A) 36
(B) 39
(C) 41
(D) 52
Q.41 यदि किसी सांकेतिक भाषा में READ को DEAR लिखा जाता है तो TOUR को लिखेंगे ?
(A) TOUR
(B) GOUR
(C) TROU
(D) ROUT
Q.42 उत्तरप्रदेश : लखनऊ :: राजस्थान : ?
(A) ऋषिकेश
(B) जयपुर
(C) इलाहाबाद
(D) देहरादून
Q.43 धनुष: बाण :: पिस्तौल : ?
(A) गोली ( बुलेट)
(B) बंदूक
(C) राइफल
(D) गोली मारना
Q.44 PAL: LAP :: PAN : ?
(A) NAP
(B) LAN
(C) PAM
(D) MAP
Q.45 9: 79 ::10 : ?
(A) 98
(B)101
(C) 102
(D) 100
Q.46 1: 1 ::25 : ?
(A) 240
(B) 625
(C) 26
(D) 125
Q.47 400:20 :: 441: ?
(A) 21
(B) 23
(C) 25
(D) 30
Q.48 “यदि किसी कूट-लिपि में SPARK को TQBSL लिखा जाता है, तो FLAME का कूट क्या होगा?”
(A) GMBNF
(B) GNBNF
(C) GMCND
(D) GMBMF
Q.49 “किसी कूट भाषा (कोड) में SISTER को RHRSDQ रूप में लिखा जाता है तो उस कोड में UNCLE को किस रूप में लिखा जाएगा?” (A) TMBKD
(B) TBMKD
(C) TVBOD
(D) TMKBD
Q.50 “किसी कूट भाषा में ‘ MONKEY’ को XDJMNL लिखते है, तो ‘TIGER’ को लिखा जाएगा”
(A) QDFHS
(B) SDFHS
(C) SHFDQ
(D) UJHFS
Q.51 “किसी सांकेतिक भाषा में GOODNESS को HNPCODTR लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में GREATNESS को कैसे लिखा जायेगा।”
(A) HQFZUMFRT
(B) HQFZUODTR
(C) HQFZSMFRT
(D) HQFZYFRTM
PTET Admit Card | Download |
PTET Previous years Questions Paper | Click here |
PTET Important Questions | Click here |
PTET Model Paper | Click here |
PTET Hindi Important Questions | Click Here |
FAQ
Ans – PTET का एग्जाम 21 मई 2023 को आयोजित होगा|
Ans – PTET के एडमिट कार्ड 15 मई को जारी होगें|
Ans – इस पोस्ट में आपको इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन्स दिए गये हैं अत: पोस्ट को पढ़े|
Ans – एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दिया गया हैं|