Rajasthan BPNL Recruitment 2023 राजस्थान पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती का नोटिफिकेशन जारी,आवेदन शुरू

Share with friends

Rajasthan BPNL Recruitment 2023: Bhartiya Pashupalan Nigam Limited राजस्थान पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय राजस्थान सरकार के द्वारा यह भर्ती की जाएगी यह भर्ती भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड बीपीएनएल के द्वारा की जा रही है कुल 3000 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है इसमें डेयरी फिल्ड असिस्टेंट के 1200 पद व पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 1800 पदों आये हैं इनके लिए योग्यता 12वीं पास रखी गई है।


Rajasthan BPNL Recruitment 2023 Notification

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं और इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है| इस भर्ती में प्रशिक्षण के उपरांत सफल प्रशिक्षणार्थी राष्ट्रीय पशुपालन उद्यमिता विकास मिशन परियोजना के अंतर्गत पशु आवास बनावट पशु पोषण नस्ल सुधार एवं प्रजनन रोग निदान देरी पोषाहार व्यवसाय नियोजन डेयरी फार्म योजना गोबर गैस संयंत्र बीमारियों की रोकथाम के लिए प्राथमिक सेवाएं प्रदान कर सकता है।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

Rajasthan BPNL Recruitment 2023 Overview

विभाग का नामBhartiya Pashupalan Nigam Limited (BPNL)
पद का नामDairy Field Assistant, Animal Health Worker
कुल पद3000
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन, ऑफलाइन
भाषाHINDI
कैटेगरीBPNL Recruitment 2023
नौकरी स्थानRAJASTHAN
आवेदन की अंतिम तिथि31 मार्च 2023
विभागीय वेबसाइटbharatiyapashupalan.com

Rajasthan BPNL Recruitment 2023 Vacancy

S.No.Name of the PostVacancies
1.पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता1800
2.डेयरी फील्ड असिस्टेंट1200
3.कुल पद3000

Rajasthan BPNL Recruitment 2023-Age limit

S.No.पद का नामआयु -सीमा
1.पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता18-40 वर्ष
2.डेयरी फील्ड असिस्टेंट18-40 वर्ष

Rajasthan BPNL Recruitment 2023-Education Qualification

S.No.पद का नामशैक्षणिक योग्यता
1.पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता10वीं उत्तीर्ण
2.डेयरी फील्ड असिस्टेंट12वीं उत्तीर्ण

Rajasthan BPNL Recruitment 2023-वेतन


S.No.
पद का नामवेतन
1.डेयरी फील्ड असिस्टेंट25000/-
2.पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता25000/-

Rajasthan BPNL Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करें –

राजस्थान पशुपालन विभाग भर्ती 2023 में आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है :-

  1. सबसे पहले अभ्यर्थी BPNL का ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  2. इसके बाद अभ्यर्थी भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट को bharatiyapashupalan.com को ओपन करे।
  3. ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होने के बाद APPLY ONLINE के लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  5. आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक सही से भरे।
  6. अभ्यर्थी अपने सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  7. अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  8. अब सबमिट बटन पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले।

FAQ

Q 1.Rajasthan BPNL Recruitment 2023 अंतिम तिथि क्या रखी गई है ?

Ans.अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है |

Q 2.Rajasthan BPNL Recruitment 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans.राजस्थान बीपीएल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस विभागीय वेबसाइट दी गई है इसके अलावा आवेदन करने का लिंक भी ऊपर दिया गया है |इसके साथ अगर अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड में आवेदन करना चाहता है तो ऑफलाइन आवेदन भी कर सकता है |

1 thought on “Rajasthan BPNL Recruitment 2023 राजस्थान पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती का नोटिफिकेशन जारी,आवेदन शुरू”

Leave a Comment