Rajasthan Chunav 2023: BJP ने राजस्थान में जारी किया घोषणा पत्र, MSP के ऊपर बोनस, 12वीं पास छात्रा को स्कूटी, किसानों, महिलाओं और युवाओं पर फोकस

Share with friends

Rajasthan Chunav 2023: भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया हैं। घोषणा पत्र में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने, युवाओं को पांच साल में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां देने और पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को वित्तीय सहायता दुगुना करने का वादा किया हैं। पार्टी ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया हैं|


जयपुर में ‘संकल्प पत्र’ जारी करते हुए पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि यदि राज्य में भाजपा की सरकार बनती है, तो गहलोत सरकार में पेपर लीक और अन्य कथित घोटालों की जांच एक विशेष जांच दल द्वारा करवाई जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

Rajasthan BJP Manifesto 2023

मैनिफेस्टो में वादा किया गया है कि गेहूं की खरीद एमएसपी से ऊपर बोनस सहित 2,700 रुपये प्रति क्विंटल के दर पर की जाएगी और पीएम किसान सम्मान निधि के तहत वित्तीय सहायता को सालाना 6000 रूपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये प्रति वर्ष किया जाएगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत वर्तमान में किसानों के बैंक खातों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को फसलों के लिए खाद बीज और अन्य आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करना है।

घोषणापत्र में केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का जिक्र भी किया गया है।

कांग्रेस पार्टी काफी समय से ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग कर रही है, जिसकी शुरुआत पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में सिंचाई और पीने के पानी की समस्याओं को देखते हुए की थी।

राजस्थान बीजेपी मैनिफेस्टो 2023 की अहम बाते

  • एमएसपी के ऊपर बोनस देने का वादा
  • कुर्क मकानों के लिए मुआवाजा नीति बनाने का जिक्र
  • हर जिले में महिला थाना
  • हर शहर में एंटी रोमियो स्क्वॉड
  • लाडो प्रोत्साहन योजना की शुरुआत
  • हर नवजात कन्या को 2 लाख का सेविंग बॉन्ड
  • 12वीं पास लड़की को स्कूटी
  • 6 लाख ग्रामीण महिलाओं को ट्रेनिंग
  • उज्ज्वला धारकों को 450 रूपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी
  • मातृ वंदन योजना के तहत रु 5000 से बढ़ाकर 8000 रूपये करने का वादा
  • कमजोर वर्ग के छात्रों को 1200 रुपये
  • पेपर लीक, भ्रष्टाचार, घोटालों की जांच के लिए SIT
  • पेपर लीक के घोटालों को दंड मिलेगा
  • राज्य में पर्यटन बढ़ाने के लिए 2000 करोड़ का फंड
  • पर्यटन से 5000 युवाओं को रोजगार देने का वादा
  • आईआईटी एवं एम्स की तर्ज पर आरआईटी एवं रिम्स बनाये जायेगें
  • युवाओं के लिए 2.5 लाख नौकरियों का सृजन
  • 800 करोड़ रुपए से रीजनल हेरिटेज सेंटर बनाने का वादा
  • मानगढ़ धाम को आदिवासी डेस्टिनेशन सेंटर बनाने का वादा

राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी के घोषणा पत्र में प्रमुख वादे

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वादा किया हैं कि जिन 19,400 किसानों की ज़मीन कांग्रेस राज में नीलाम हुई है उनके लिए मुआवज़ा नीति लाई जाएगी।

लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर जिले में एक ‘महिला थाना’ और हर पुलिस स्टेशन में ‘महिला डेस्क’ के अलावा हर शहर में एक एंटी-रोमियो स्क्वाड स्थापित करने का भी वादा किया हैं।

बीजेपी ने घोषणा पत्र में लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बालिका के जन्म पर 2 लाख रुपये का बचत बांड, लखपति दीदी योजना के तहत लगभग छह लाख ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण, 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मेधावी लड़कियों को स्कूटर, केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का भी वादा किया गया हैं।

इस अलावा गरीब परिवारों की लड़कियों को आर्थिक सहायता देने, तीन महिला पुलिस बटालियन बनाने और पीएम मातृ वंदन योजना के तहत वित्तीय सहायता 5,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये की जाने की बात भी कहीं गई हैं।

पार्टी ने बेरोजगार युवाओं के लिए पांच वर्षों में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां देने, गरीब परिवारों के छात्रों को स्कूल बैग, किताबें और वर्दी खरीदने के लिए 12,000 रुपये की वार्षिक सहायता और हर डिवीजन में राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज खोलने का संकल्प भी लिया हैं।

1 thought on “Rajasthan Chunav 2023: BJP ने राजस्थान में जारी किया घोषणा पत्र, MSP के ऊपर बोनस, 12वीं पास छात्रा को स्कूटी, किसानों, महिलाओं और युवाओं पर फोकस”

Leave a Comment