Rajasthan Congress Manifesto: महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए, युवाओं को 10 लाख नौकरियां देने का वादा, जानें कांग्रेस के घोषणा पत्र की अहम् बातें

Share with friends

Rajasthan Congress Manifesto: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मंगलवार, 21 नवंबर को राजस्थान में आगामी चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र, ‘जन घोषना पत्र’ जारी किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्य के पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, राज्य अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने घोषणा पत्र का अनावरण किया।


जोशी ने घोषणापत्र के मुख्य बिंदुओं को विस्तार से समझाया। उन्होंने ने कहा कि किसानों को फसलों का एमएसपी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

राजस्थान बीजेपी पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी हैं।

कांग्रेस की 7 गारंटी

कांग्रस पार्टी 7 गारंटियों को पहली ही घोषणा कर चुकी हैं, सात “गारंटी” में शामिल हैं-

  1. गृह लक्ष्मी योजना के तहत, परिवार की महिला मुखियाओं को ₹10,000 के वार्षिक मानदेय की गारंटी दी जाती है।
  2. 1.05 करोड़ परिवारों को ₹500 से एलपीजी सिलेंडर।
  3. गौधन गारंटी के तहत पशुपालकों से ₹2 प्रति किलो गोबर खरीदा जाता है।
  4. सरकारी कर्मचारियों के लिए पुराना पेंशन कानून।
  5. सरकारी कॉलेजों में नामांकित छात्रों को लैपटॉप या टैबलेट मिलेगा।
  6. प्रति परिवार ₹15 लाख तक की बीमा पॉलिसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकती है।
  7. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने का वादा।

राजस्थान कांग्रेस मैनिफेस्टो घोषणा पत्र की प्रमुख बातें

  • किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के अनुसार MSP कानून बनाने की गारंटी।
  • चिरंजीवी बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने का ऐलान।
  • 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने तथा 6 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की घोषणा यानि कुल 10 लाख रोजगार।
  • पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरी का नया कैडर बनाने की बात।
  • गैस सिलेंडर जो कि अभी 500 रु. का मिल रहा है, उसे 400 रु. देने का वादा।
  • राज्य में RTE (शिक्षा का अधिकार) कानून बनाकर उसके तहत निजी शिक्षण संस्थाओं में भी 12वीं तक की शिक्षा फ्री देने का वादा।
  • मनरेगा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत रोजगार दिनों को बढ़ाकर 125 से बढ़ाकर 150 दिन कर दिया जाएगा।
  • परिवार की महिला मुखिया को सालाना 10 हजार रुपए गृह लक्ष्मी योजना के तहत दिए जाएंगे।
  • 100 तक जनसंख्या वाले गांवों और ढाणियों को सड़क से जोड़ने का वादा।
  • आवास का अधिकार कानून लाकर सभी को आवास उपलब्ध करवाने का वादा।
  • जातिगत जनगणना करवाने की बात।
  • छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को 5 लाख रु. तक का बिना ब्याज लोन देने लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड की योजना शुरू होगी।

राजस्थान चुनाव कांग्रेस घोषणा पत्र 2023

कांग्रेस पार्टी का मुख्य फोकस किसान कल्याण, रोजगार सृजन, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे प्रमुख मुद्दों पर रहा हैं। इसलिए राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जारी हुए इस घोषणापत्र में इन मुद्दों को गारन्टी के रूप में शामिल किया गया हैं। कांग्रेस घोषणा पत्र में युवा, महिला, किसानों और श्रमिकों, कारीगर वर्कर्स के हितो को ध्यान में रखते हुए नये कानूनों, नीतियों और स्कीमों को लाने की घोषणा की गई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने का काम यदि किसी सरकार ने किया तो वह सिर्फ राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने ही किया है। आज पूरे देश भर में हमारी (राजस्थान) योजनाओं के बारे में बात की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूरे देशभर में पेपर लीक पर कानून बनाने वाला राजस्थान पहला राज्य हैं इस कानून के तहत दोषियों को आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान भी किया है।

Leave a Comment