राजस्थान निःशुल्क बिजली योजना 2023 के अंतर्गत 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली, किन लोगों को मिलेगा फायदा

Share with friends

योजना का उद्देश्य-राज्य के नागरिकों को बिजली में सब्सिडी प्रदान करना है।


राजस्थान निःशुल्क बिजली योजना-2023 (योजना का शुभारंभ 01 अप्रैल 2022 को किया गया )

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत जी द्वारा प्रदेश के नागरिकों को बिजली में सब्सिडी प्रदान करने के लिए निःशुल्क बिजली योजना का शुभारम्भ 1 अप्रैल 2022 से किया गया था । जिसमे पहले 50 यूनिट फ्री में दी जाती थी लेकिन अब घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट की जगह 100 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी|जिसकी शुरुआत 01अप्रैल2023 से होगी |इस योजना से 1 करोड़ 4 लाख लोगों को फायदा होगा|15 लाख घरेलू उपभोक्ता को हर साल बिल में 1800 करोड़ रुपए की छूट मिलेगी |

राजस्थान निःशुल्क बिजली योजना की पात्रता

  • राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी |
  • सिर्फ घरेलू कनेक्शन पर बिजली बिल में सब्सिडी दी जाएगी |
  • जिन परिवारों की आय कम है, उन्हें भी इस योजना से जोड़ा जायेगा
  • चिरंजीवी योजना से जुड़े लाभार्थी भी इस योजना का लाभ का लाभ उठा सकते है |

राजस्थान निःशुल्क बिजली योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • जन-आधार कार्ड
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पीछे के बिल की रसीद
  • मोबाइल नम्बर

राजस्थान निःशुल्क बिजली योजना Overview

योजना का नामराजस्थान निःशुल्क बिजली योजना
स्थानराजस्थान
योजना का लाभFree Electricity
योजना शुरूमुख्यमंत्री अशोक गहलोत
योजना का लाभघरेलु बिजली उपभोगताओ को
योजना की शुरुआत01 अप्रैल 2022
डिपार्टमेंटविधुत विभाग
Official Websiteenergy.rajasthan.gov.in

राजस्थान निःशुल्क बिजली योजना के लाभ

  • घरेलु बिजली मीटर जो 50 यूनिट तक बिजली बिल माफ़ होगा|
  • 150 यूनिट तक 3 रु प्रति यूनिट
  • 300 यूनिट तक 2 रु यूनिट
  • सभी परिवारों को बिजली बिल में सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना से बिजली की समस्या से लाभार्थियों को निजात मिलेगी।

Rajasthan 500 Rs Me Gas Cylinder

राजस्थान निःशुल्क बिजली योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट www.energy.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको “आवेदन करें” वाले बटन पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
  • इसमें आपको दी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है ओर जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड करना है |
  • सारी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद आपको अंत मे submit बटन पर क्लिक करना है।

राजस्थान किसानों के लिए नि:शुल्क बिजली योजना

राजस्थान में बिजली सबसे मंहगी है, लेकिन इस बजट में सीएम अशोक गहलोत ने आम बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट मुफ्त बिजली हर महीने देने का ऐलान किया है| इसके साथ ही किसानों को हर माह कृषि कनेक्शन पर 2000 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है |जिसका फायदा 11 लाख से अधिक किसानों को होगा |

FAQ

Q 1. राजस्थान निःशुल्क बिजली योजना का शुभारंभ कब हुआ ?

Ans.योजना की शुरुआत 01 अप्रैल 2022 को हुई |

Q 2.राजस्थान निःशुल्क बिजली योजना का उद्देश्य क्या है?

Ans.राज्य के नागरिकों को बिजली में सब्सिडी प्रदान करना है।

Q 3.राजस्थान निःशुल्क बिजली योजना में 100 यूनिट फ्री कब होगी ?

Ans. 100 यूनिट फ्री 01अप्रैल 2023 से मिलनी शुरू होगी |

Q 4.राजस्थान निःशुल्क बिजली योजना का आवेदन कहां करें?

Ans.नजदीकी बिजली कार्यालाय में जाकर राजस्थान नि:शुल्क बिजली योजना में आवेदन कर सकतें है |

Leave a Comment