Rajasthan High Court LDC Requirement : 2756 पदों के लिए आयोजित होगी परीक्षा, पढ़िए पूरी जानकारी

Share with friends

हाई कोर्ट LDC भर्ती 2022 (Rajasthan High Court LDC Requirement) : राजस्थान हाई कोर्ट ने 2756 पदों पर लिए एलडीसी पद के लिए बम्पर भर्ती निकाली है | इस भर्ती परीक्षा का आयोजन उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा करवाया जायेगा |


जानिए इस भर्ती से संबधित सम्पूर्ण जानकारी :

  • ऑनलाइन आवेदन 20 अगस्त 2022 से शुरू होंगे |
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 सितम्बर 2022 है |
  • यह परीक्षा पूर्व में रद्द कर दी गई थी | जिन्होंने पहले आवेदन कर रखा है उन्हें दुबारा फॉर्म फीस भरने की आवश्यकता नहीं है |
  • परीक्षा का फॉर्म भरने का शुल्क इस प्रकार रहेगा –
    • सामान्य श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर श्रेणी), अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर श्रेणी ) के लिये आवेदन शुल्क 500 रूपये होगा |
    • राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी ) अति पिछड़ा वर्ग ( नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों के लिए परीक्षा शुल्क 450 रूपये होगा |
    • राजस्थान राज्य के अनुसिचित जाति/जनजाति और दिव्यांगजन आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 350 रूपये होगा |
    • बाहरी राज्यों के आवेदकों का परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग के समतुल्य होगा |

परीक्षा का पैटर्न और पाठ्यक्रम :

ये होगा राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी परीक्षा का परीक्षा पैटर्न

सम्पूर्ण परीक्षा को 2 चरणों में विभाजित किया गया है |
1. ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा
2. कंप्यूटर आधारित दक्षता परीक्षा

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

1. ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा :

  • परीक्षा में कुल 3 भाग होंगे |
  • प्रत्येक भाग में 50 प्रश्न होगे | अर्थात् कुल 150 प्रश्न होगे |
  • एक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जायेंगे | अर्थात् पेपर के कुल अंक 150 होगे |
  • पेपर ओएमआर शीट के आधार पर आयोजित करवाया जायेगा |
  • इस परीक्षा में गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटे जायेंगे |
  • अंको का विभाजन व न्यूनतम उत्तीर्ण अंक निम्नानुसार है |
  • परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा |
  • SC/ ST & PH अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 120 हैं |
  • अन्य अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 135 हैं |
PartMax Marks.
A (Hindi)100
B (English)100
C (General Knowledge)100
High Court LDC Exam Pattern

2. कंप्यूटर आधारित दक्षता परीक्षा :

  • इंग्लिश में टाइपिंग के लिए “CALIBRI” और हिंदी में टाइपिंग के लिए “KRUTI DEV 010” फॉण्ट का उपयोग किया जायेगा |\
  • 8000 की स्ट्रोक प्रति घंटा न्यूनतम स्पीड अनिवार्य है |
  • टाइपिंग टेस्ट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में करवाया जायेगा |
  • दक्षता परीक्षण “वर्ड प्रोस्सेसिंग सोफ्ट्वेयर” में करवाया जायेगा |
कंप्यूटर आधारित दक्षता  परीक्षा
कंप्यूटर आधारित दक्षता परीक्षा

महत्वपूर्ण लिंक

Offficial Websitewww.hcraj.nic.in
Detailed NotificationClick Here
Know mustLatest Govt Jobs
High Court LDC Vacancy Links

Leave a Comment