REET 2022 Exam Tips : REET परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा। परीक्षा में 90 अंक कैसे प्राप्त करें? परीक्षा के अंतिम दिनों की रणनीति कैसे हो? अंतिम दिनों में क्या कितना पढ़े? आदि प्रश्नों के जवाब उपलब्ध करवाए गए है।
ये होनी चाहिए REET परीक्षा के अंतिम दिनों को रणनीति :-
- इन दिनों में कोई नई पुस्तक न खरीदें ।
- पुराने पढ़े हुए मैटर को ज्यादा से ज्यादा पढ़े।
- दिन में कम से कम 2 मॉडल पेपर ओएमआर शीट पर हल करें।
- पिछले वर्षों में आए हुए प्रश्नों को सॉल्व करें |
- यूट्यूब पर ज्यादा समय न बिताते हुए, पुस्तकों से ज्यादा अध्ययन करें।
- अब किसी भी प्रकार के नोट्स बनाने से बचें, क्योंकि अब नोट्स बनाने का समय नहीं है। अब तो केवल पुराने पढ़े हुए मैटर को रिवाइज करने का है ।
- समय पर खाना खाएं, दिन में ज्यादा से ज्यादा पानी पीते रहें ताकि आप डिहाइड्रेट ना हों।
- लगातार न पढ़े। 45-60 मिनट पढ़ने के बाद एक छोटा सा 5-7 मिनट का अंतराल लेवें ध्यान रखें कि इस वक्त आपको न ही किसी से बात करनी है और न ही मोबाइल चलाना है। यदि आपके मोबाइल में किसी प्रकार का सोशल मीडिया जैसे :- इंस्टाग्राम, ट्विटर, WhatsApp आदि है तो इसे कुछ दिन के लिए अनइंस्टॉल कर दें।
- एडमिट कार्ड को ज्यादा चिंता न करें, वो निर्धारित समय पर अपने आप आ जाएगा। ये काम विभाग का है। इसलिए दिन में बार बार YouTube यां गूगल आदि पर एडमिट कार्ड को सर्च न करें । आपका काम केवल पढ़ाई करना है । Admit Card बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://reetbser2022.in/ पर जारी किये जायेंगे |
- ओवर कॉन्फिडेंस में मत रहिए कि मेरे तो पिछली REET परीक्षा में भी अच्छे अंक आ गए थे, इस बार तो केवल सर्टिफिकेट लेना है। वो तो आ ही जायेगें।
दोस्तो इस प्रकार आप ऊपर बताई गई सामान्य सी बातों का ध्यान रखकर REET परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते हैं।
REET परीक्षा में 90 अंक प्राप्त कैसे करें?
कुछ अभ्यर्थी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे होने के कारण उन्हें REET परीक्षा की तैयारी करने का पर्याप्त समय नहीं मिला, जिसके कारण उनका मानस है की वे इस परीक्षा में किसी न किसी प्रकार 90 अंक प्रात करके REET पात्रता ले लेवें | ताकि REET मैंस परीक्षा में अच्छे से तैयारी करके अपना चयन निश्चित कर सकें।
इसके लिए नीचे दिए गए बिंदुओं का पालन करें।
- बाल विकास एवम शिक्षा शास्त्र में परिभाषाओं को याद न करें ।
- मनोविज्ञान में निम्न टॉपिक्स विशेष रूप से को पढ़ें
• विकास की अवस्थाएं (विशेष रूप से शैश्ववस्था और बाल्यावस्था)
• वंश व वातावरण
• बुद्धि व बुद्धि लब्धि की सारणी और आंकिक प्रश्न
• व्यक्तिगत विभिन्नता
• पिछड़े बालक
• एनसीएफ 2005
• आरटीई 2009 (धारा 12 से 28 तक)
• मापन व मूल्यांकन
• व्यक्तित्व
• कुसमायोजन
• क्रियात्मक अनुसंधान
दोस्तो, ये वो टॉपिक है। जिन्हे आप आसानी से कम समय में पढ़कर अच्छे अंक ला सकते हैं। - पिछले प्रश्न पत्रों को हल करें।
- हिन्दी भाषा की शिक्षण विधियों के लिए पिछले पेपर्स को अच्छे से हल कर लेवे। और विशेष टॉपिक जैसे : शिक्षण अधिगम सामग्री, शिक्षण विधियां और अच्छे परीक्षण की विशेषताएं (जैसे : वस्तुनिष्ठ, व्यापकता, वैद्य आदि) को अच्छे से पढ़े।
- अपने विषय के लिए किसी गाइड का सहारा न लें बल्कि इसके स्थान पर आप कक्षा 6 से 10 (सत्र 2021-22) में प्रचलित बोर्ड की किताबों के मुख्य बिन्दुओं का विस्तार से अध्ययन करें।
- इसके साथ अपने विषय के लिए कलाम पब्लिकेशन के पिछले हल प्रश्न पत्र भी देख सकते है।
दोस्तों, इस प्रकार आप कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स को पढ़कर REET परीक्षा की पात्रता ले सकते हो |
Read Also : बाल विकास & शिक्षाशास्त्र की महत्तवपूर्ण प्रश्नोत्तरी