Rajasthan Housing Board Vacancy 2023, noification Out राजस्थान आवासन मण्डल भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी

Share with friends

Rajasthan Housing Board Vacancy 2023 Apply Online|Rajasthan Housing Board Recruitment 2023|
Notification PDF| Rajasthan Housing Board Vacancy 2023 Last Date.


Rajasthan Housing Board Vacancy 2023 का आयोजन भारत की अर्ध-सरकारी सॉफ्टवेयर कंपनी Center for Development of Advanced Computing (CDAC) कराएगी। Rajasthan Housing Board Vacancy 2023 के लिए Online आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे दिए गये है। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023 के लिए Online Form 19 जुलाई से 18 अगस्त 2023 तक भर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

Rajasthan Housing Board Recruitment 2023

Rajasthan Housing Board Vacancy 2023: राजस्थान आवासन मंडल 2023 का नोटिफिकेशन सीडैक द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। राजस्थान आवासन मंडल भर्ती 2023 लिए Age Limit, Application Fee, Educational Qualification, Syllabus, Exam Pattern, Selection Process, Pay Scale, Online Application Form संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Rajasthan Housing Board Vacacny 2023

राजस्थान आवासन मंडल भर्ती का आयोजन काफी लम्बे समय बाद किया जा रहा है। राजस्थान आवासन मंडल भर्ती 2023 का आयोजन पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संचालित किया जाएगा। Rajasthan Housing Board Recruitment 2023 कुल 258 पदों पर आयोजित की जा रही है। जिनका निचे दिया गया है-

प्रोग्रामर पद1
परियोजना अभियन्ता (वरिष्ठ) (सिविल)48
नगर नियोजन सहायक या वास्तुविद् सहायक4
कम्प्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर (एल-10)6
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (सूचना सहायक)18
परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ,) (सिविल)100
परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ) (विद्युत)11
वरिष्ठ प्रारूपकार4
कनिष्ठ प्रारूपकार10
विधि सहायक (कनिष्ठ विधि अधिकारी)9
कनिष्ठ लेखाकार50
कनिष्ठ सहायक
50

Awasan Mandal Vacancy 2023: Important Dates

EventDate
Notification Release Date12 July 2023
Apply Start19 July 2023
Last Date18 August 2023
Exam DateUpdated Soon

Rajasthan Awasan Mandal Recruitment 2023 Eligibility Criteria

राजस्थान हाऊसिंग बोर्ड भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Students को पात्रता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार हाऊसिंग बोर्ड Notification PD 2023 डाउनलोड करके उसमे Age Limit, Educational Qualification संबन्धित विवरणों की जांच अवश्य करें।

Education Qualification

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023 के लिए विभिन्न पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता का विवरण निम्न प्रकार है:-

S. No.Rajasthan Housing Board RecruitmentEducation Qualification
1Rajasthan Assistant Programmer Vacancy 2023कंप्यूटर विज्ञान में डिग्री या डिप्लोमा के साथ-साथ कंप्यूटर अनुप्रयोगों का एक वर्ष का औपचारिक प्रशिक्षण और 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। डेटा प्रविष्टि मशीनों और कंप्यूटर टर्मिनलों को संभालने का ज्ञान भी होना चाहिए।
2Rajasthan Information Assistant (AI) Bharti 2023भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से स्नातक साथ-साथ कंप्यूटर अनुप्रयोगों का एक वर्ष का औपचारिक प्रशिक्षण और डाटा एंट्री और टाइपिंग गति।
3Rajasthan Town Planner Branch Draftsman ATP Vacancy 2023इसके लिए उम्मीदवारों के पास टाउन एंड कंट्री प्लानिंग/सिटी प्लानिंग/लैंडस्केप आर्किटेक्चर/ट्रांसपोर्टेशन प्लानिंग में post-graduate degree या डिप्लोमा अथवा टाउन प्लानर्स संस्थान, भारत द्वारा मान्यता प्राप्त कोई अन्य योग्यता होनी चाहिए।
4Rajasthan Programmer Vacancy 2023 उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BE / B.Tech / MCA / BCA और computer degree होनी चाहिए।
5Rajasthan Project Senior Engineer Vacancy 2023राजस्थान प्रोजेक्ट सीनियर इंजीनियर भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में कुल अंकों के कम से कम 60% अंकों के साथ अंतिम वर्ष की परीक्षा पास कि हो।
6Rajasthan Junior Accountant Vacancy 2023 राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2023 के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, भारत सरकार के नियंत्रण में डीओईएसीसी (NIELIT) द्वारा आयोजित “O” उच्च स्तरीय प्रमाण पत्र / कंप्यूटर विज्ञान में COPA / Degree, BA इत्यादि।
7Rajasthan JEN Vacancy 2023राजस्थान जेन भर्ती 2023 में आवेदन के लिए संबन्धित स्ट्रीम में BE/B.Tech डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
8Rajasthan Junior Assistant Vacancy 2023राजस्थान जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सम्बन्धित स्ट्रीम में वरिष्ठ माध्यमिक / डिप्लोमा / डिग्री होनी चाहिए।

Age Limit

Rajasthan Awasan Mandal Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए Studens की आयु सीमा निचे दी गई है –

  • Minimum Age Limit 18 Year Old
  • Maximum Age Limit 42 Year Old

Application Fees

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क वर्ग अलग – अलग निचे दी गई है –

General : Rs. 400/-
OBC/EWS : Rs. 350/-
SC/ST : Rs. 200/
Can Pay With :- Credit Card/Debit Card/ UPI

Rajasthan Housing Board Bharti 2023 Notification PDF

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड द्वारा हाल ही में एक कमेटी बनाकर बोर्ड के विभिन्न 258 रिक्त पदों पर भर्ती कराने की आधिकारिक घोषणा जारी की है। Housing Board की इस कमेटी में अलग अलग विभागों के अधिकारी सम्मिलित थे। Housing Board Vacancy में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार online apply करने से पूर्व Housing Board Recruitment 2023 Notification Download करके अवश्य चेक करें। Houing Board Bharti 2023 Notification का direct link आपको नीचे दिया गया है। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023 नोटिफिकेशन से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी के लिए लेख को पूरा चेक करें।

How to Apply Online

राजस्थान आवासन मंडल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। Student इसे Step By Step फ़ॉलो करते हुए फॉर्म भर सकते है –

  • सबसे पहले Official website को Open करना है।
  • आगे आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर Click करना है।
  • इसके बाद आपको Rajasthan Housing Board Recruitment 2023 पर Click करना है।
  • इसके बाद Rajasthan Housing Board Bharti 2023 के Official notification को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को Apply online पर Click करना है।
  • इसके बाद Student को Application form में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक से भरनी है।
  • इसके बाद अपने आवश्यक Documents, Photo & Signature Upload करने हैं।
  • Application form पूरा भरने के बाद इसे Submit कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक Print out निकाल कर सुरक्षित रख देना है।

Rajasthan Housing Board 2023 Selection Process

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों में किया जायेगा:-

  • Written Exam
  • Documents Verification
  • Final Merit List.

Rajasthan Housing Board Salary

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023 में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को औसत वार्षिक वेतन के रूप मे 4.8 लाख रुपये से 7 लाख रुपये तक का वेतन प्रदान किया जायेगा।

Rajasthan Housing Board Vacancy 2023: Links

Rajasthan Housing Board Recruitment 2023Apply Online
Rajasthan Housing Board Recruitment NotificationDownload
Rajasthan Housing Board Vacancy NotificationShort Notice
Rajasthan Housing Board Recruitment Official Websitewww.cdac.in

FAQ

Q 1. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड रिक्ति 2023 में कुल पद क्या है?

Ans. आधिकारिक भर्ती विज्ञापन के अनुसार 258 विभिन्न पद।

Q 2. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आरएचबी भर्ती 2023 की परीक्षा तिथि क्या है?

Ans.सी-डैक द्वारा राजस्थान हाउसिंग बोर्ड परीक्षा का आयोजन सितंबर 2023 में।

Q 3. राजस्थान आवासन मंडल भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा?

Ans. राजस्थान आवासन मंडल भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 12 जुलाई 2023 को जारी कर दिया गया है-

Q 4.Housing Board Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे?

Ans. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई 2023 से 18 अगस्त 2023 तक किए जाएंगे |

Leave a Comment