राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 PET के लिए 15 गुणा अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी

Share with friends

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की फिजिकल परीक्षा का इन्तजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं।महानिदेशक राजस्थान पुलिस कार्यालय जयपुर ने अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर राजस्थान पुलिस अभ्यर्थियो के लिए शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार फिजिकल परीक्षा 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2023 तक आयोजित की जाएगी।


राजस्थान पुलिस कार्यालय जयपुर ने कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट की डेट जारी करने के साथ ही जिलेवार पात्र 15 गुणा उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है। पूर्व में जारी भर्ती विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान पुलिस के 3578 पदों पर कांस्टेबलों की भर्ती की जानी हैं। इन पदों के लिए पात्र 15 गुणा उम्मीदवार भी नही मिल पाए हैं, उनकी एवज में कुल 44332 अभ्यर्थियो को ही पात्र घोषित किया गया हैं। CET (समान पात्रता परीक्षा) में अच्छे अंक हासिल करने वाले 15 गुना परीक्षार्थियों को पात्र माना गया हैं।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

हाइलाइट्स

  • फिजिकल परीक्षा डेट – 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2023
  • कुल पद – 3578
  • फिजिकल परीक्षा के लिए कुल पात्र अभ्यर्थी – 44332
  • परीक्षा का प्रकार – शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षा (PET/PST)
  • ऑफिशियल वेबसाइट – police.rajasthan.gov.in

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 फिजिकल टेस्ट शेड्यूल

राजस्थान पुलिस महानिदेशक कार्यालय जयपुर द्वारा 11 दिसम्बर 2023 को अधिकारिक तौर पर फिजिकल परीक्षा का रिशेड्यूल जारी कर दिया गया हैं। पहले से जारी आदेश के मुताबिक PET/PST परीक्षा का आयोजन 18 से 23 दिसम्बर 2023 तक होना था। लेकिन अब परीक्षा का आयोजन 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2023 तक किया जायेगा।

विस्तृत शेड्यूल नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

फिजिकल टेस्ट के लिए 15 गुणा अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी, यहाँ देखिये जिलेवार पूरी सूची

3578 पदों पर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए पात्र 15 गुणा अभ्यर्थियो की जिले वाइज लिस्ट जारी कर दी गयी हैं। इस लिस्ट को आप अपने जिले अनुसार नीचे दी गयी सारणी से देख सकते हैं।

जिले का नामसूची
Chittorgarh (TSP)Click Here
Chittorgarh (Non-TSP)Click Here
BhilwaraClick Here
BundiClick Here
KotaClick Here
Kota (Rural)Click Here
RajsamandClick Here
Rajsamand (TSP)Click Here
Udaipur (Non-TSP)Click Here
AjmerClick Here
AlwarClick Here
Banswara (TSP)Click Here
BaranClick Here
BarmerClick Here
BhartpurClick Here
BhiwadiClick Here
BikanerClick Here
CID IB (TSP)Click Here
CID IB (Non-TSP)Click Here
Commissionerate JodhpurClick Here
DausaClick Here
DholpurClick Here
Dungarpur (TSP)Click Here
GRP AjmerClick Here
HanumangarhClick Here
JaisalmerClick Here
Jaipur RuralClick Here
JaloreClick Here
JhalawarClick Here
JhunjhunuClick Here
karauliClick Here
NagpurClick Here
Pali (TSP)Click Here
Pali (Non TSP)Click Here
Police TelecommunicationClick Here
Shree GanganagarClick Here
SikarClick Here
Sirohi (Non TSP)Click Here
Sirohi (TSP)Click Here
TonkClick Here

अब जल्द ही विभाग द्वारा इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने बाद आप इसे ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment