RPSC Assistant Professor Recruitment 2023

Share with friends

RPSC Assistant Professor Recruitment : जो अभ्यर्थी राजस्थान उच्च शिक्षा (कॉलेज शिक्षा) के सहायक आचार्य के पदों पर भर्ती का काफी समय से इंतजार कर रहे थे|उनका ये इंतजार अब खत्म होने वाला हैं क्योंकि राजस्थान लोक सेवा आयोग के पास कुल 1952 पदों पर भर्ती के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर 2023 की अभ्यर्थना पहुँच गई हैं | हाल ही में एक आरटीई के जवाब में आयोग ने यह सुचना दी हैं |जल्द ही RPSC द्वारा इस भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा | इस भर्ती के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, एप्लीकेशन फीस और सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी नीचे पोस्ट में उपलब्ध करवाई जाएगी|


RPSC Assistant Professor Recruitment Overview

Organization NameRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Post NameAssistant Professor
Total Posts1952 Posts
Form Start DateJune 2023
Last Date to ApplyUpdate Soon
Salary/ Pay ScaleRs. 15600-39100 (AGP- 6000)
Application ModeOnline
CategoryRPSC Assistant Professor Recruitment 2023
Official Websitewww.rpsc.rajasthan.gov.in

RPSC Assistant Professor Recruitment 2023 Detailed Information

Eligibility Criteria

Education Qualification

  • अभ्यर्थी के पास UGC द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% अंको के साथ सम्बन्धित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए| या
  • इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त विदेशी यूनिवर्सिटी से 50% अंको के साथ सम्बन्धित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए|
  • इसके साथ ही अभ्यर्थी को UGC द्वारा आयोजित  National Eligibility Test (NET) या SLET या SET पास होना आवश्यक हैं |
  • यदि किसी अभ्यर्थी ने Ph.D कर रखी है तो उसको NET/SLET/SET परीक्षा पास करना अनिवार्य नही हैं |
Post NameQualification
Assistant ProfessorMaster Degree (55% Marks) + NET Qualified OR Ph.D

Age Limit

Min. Age21 Years
Max. Age40 Years

Note :-  इस भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

Application Fee

RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को निम्नानुसार फीस का भुगतान करना होगा | फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता हैं|

CategoryApplication Fees
GeneralRs. – 350
OBC/EWSRs. – 250
SC/ST/PwDRs. – 150

Selection Process

RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Interview
  • Document Verification

Exam Pattern

RPSC Assistant Professor Recruitment में तीन रिटन एग्जाम होंगे | यह पेपर कुल 200 अंकों के होंगे। लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू 24 अंकों का होगा।

PaperSubjectsNo. of QuestionsMarksTime
ISubject Concerned With the Post150753 Hrs.
IISubject Concerned With the Post150753 Hrs.
IIIGeneral Studies of Rajasthan100502 Hrs.
 Total Marks200 

How To Apply

नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप असिस्टेंट प्रोफेसर का आवेदन आसानी से कर सकते हो| आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किये जा सकते हैं |

  • सबसे पहले आपको SSO ID लॉगिन करनी होगी|
  • SSO ID में login होने के बाद रिक्रूटमेंट एप्स पर जाना होगा|
  • उसके बाद आपको RPSC Assistant Professor Recruitment 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा|
  • आवेदन फॉर्म में आप की कुछ जानकारी आटोमेटिक दर्ज हो जाएगी क्योंकि वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर आपसे आपकी जानकारी ली गई थी|
  • इसके अलावा जो जानकारी पूछी गई है उन्हें ध्यान पूर्वक सही से भरे |
  • सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें|
  • अब आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले|

FAQ

Q.1 RPSC Assistant Professor भर्ती में कितने पद हैं ?

Ans – RPSC Assistant Professor भर्ती में कुल 1952 पद हैं | अधिक जानकारी के लिए ऊपर पोस्ट देखें|

Q.2 RPSC Assistant Professor भर्ती के एप्लीकेशन फॉर्म कब से स्टार्ट हो रहे हैं ?

Ans – RPSC Assistant Professor के लिए फॉर्म अप्रैल के तीसरे सप्ताह से शुरू होगें|

Q.3 RPSC Assistant Professor के लिए एग्जाम कब होगा ?

Ans – RPSC Assistant Professor का एग्जाम जुलाई / अगस्त में होगा |

Q.4 RPSC Assistant Professor के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या हैं ?

Ans – RPSC Assistant Professor के लिए मास्टर डिग्री के साथ NET/SLET/SET पास होना जरूरी हैं | विस्तारपूर्वक जानकारी ऊपर पोस्ट में दी गई हैं|

Q.5 RPSC Assistant Professor के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – RPSC Assistant Professor के आवेदन की पूरी प्रोसेस ऊपर पोस्ट में दी गई हैं |आवेदन करने के लिए पोस्ट में दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें|

Leave a Comment