RSCIT Answer Key : 06th March 2022 Exam Answer Key Released, Check it now!

Share with friends

RSCIT Answer Key 6th March 2022 : Dear Students rscit answer key 06th march 2022 exam held by rkcl vmou. we provide all booklet answer key a,b,c,d in pdf format and typed all questions with answer. RSCIT is a Basic Computer Knowledge Certficate which is provide by VMOU, Kota.


Table of Contents

Brief Details of RSCIT exam :

Exam NameRSCIT
Full NameRajasthan State Certificate in Information Technology
Exam Date06th March, 2022
Exam Time12:00 PM to 01:00 PM
Total Questions35
Post TypeRSCIT Answer Key in PDF
Official Websitehttp://rkcl.vmou.ac.in/
RSCIT Exam 06th March 2022

RSCIT Answer Key 06th March 2022 :

1. माइक्रो ब्लॉगिंग (Micro Blogging) का निम्न में से कौन सा एक उदाहरण है?

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

(A) ट्विटर (Twitter)

(B) गूगल प्लस (Google Plus)

(C) जीमेल (Gmail)

(D) इन्स्टाग्राम (Instagram)

Right Answer : A

2. निम्न में से कौन सा मेलिंग शिष्टाचार (Mailing Etiquette) के रूप में माना जाता है?

(A) ALLCAPS का अति (Excess) प्रयोग

(B) उच्च प्राथमिकता (High Priority) का अधिक उपयोग।

(C) ” रिप्लाई ऑल” (ReplyAll) का अधिक प्रयोग

(D) संक्षिप्त (Brief) और उचित (Appropriate) विषय

Right Answer : D

3. निम्न में से आप किस प्रोग्राम (Program) को विंडोज 10 में अन-इनस्टॉल (Uninstall) कर सकते हैं।

(A) Setting => Apps & Services

(B) Control Panel => Program => Prograrm & Features

(C) Taskbar

(D) (A) और (B) दोनों

Right Answer : D

4. एक प्रेजेंटेशन (Presentation) के स्लाइड शो (SlideShow) को स्टार्ट (Start) करने के लिये

(A) F5 Key को दबाना (Press)

(B) स्लाइड शो (View शो मेन्यु Show (Slide) आप्शन Show (Option Menu)) को सेव्यू चुनना

(C) स्लाइडशो Rehearse मेन्यु Timing (Slide को Show चुनना Menu।) से

(D) A और B दोनों

Right Answer : A

5. Page ओरिएशन आप्शन किस टैब में उपलब्ध है ?

A. पेज लेआउट

C. रेफ्रेंश  

C. व्यू 

D. मैलिंग

Right Answer : A

6. आमतौर पर किस प्रकार का ईमेल खाता व्यापार सेटिंग्स (Business Settings) में उपयोग किया जाता है?

(A) माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज (Microsoft Exchange)

(B) पीओपी 3 (POP3)

(C) आईएमएपी (IMAP)

(D) एचटीटीपी (HTTP)

Right Answer : A

7. एक्सेल वर्कबुक (Excel Workbook) किन के संयोजन (Combination) से बनती

(A) वर्कबुक (Workbook)

(B) वर्कशीट (Worksheet)

(C) चार्ट (Chart)

(D) वर्कशीट और चार्ट (Worksheetanda

Right Answer : D

8. निम्न में से किस अवसर पर राष्ट्रीय मतदात पोर्टल (National Voter Service Portal शुरूआत की गई है।

(A) राष्ट्रीय चुनाव दिवस (National Election Day)

(B) राष्ट्रीय सामाजिक सेवा दिवस (National Social Service Day)

(C) राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day)

(D) ऊपर में से कोई भी नहीं

Right Answer : A

9. जीपीएस (GPS) का पूरा रूप क्या है:

(A) ज्योग्राफिकल पोजीशन सल्यूशन (Geographical Position Solution)

(B) ग्राफिकल पेनिट्रेशन सिस्टम (Graphical Penetration System

(C) ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (Global Positioning System)

(D) इनमें से कोई भी नहीं

Right Answer : C

10. निम्न में से कौन सी कंप्यूटर सिस्टम की एक सीमा (Limitation) है?

(A) स्पीड (Speed)

(B) शुद्धता (Accuracy)

(C) परिश्रम (Diligence)

(D) बुद्धि का अभाव (Lack of Intelligence)

Right Answer : D

11. नवीनतम (Latest) एंड्रॉइड मोबाइल ओएस (Android MobileOS) कौनसा है।

(A) फ्रोयो (Froyo)

(B) जिंजरब्रेड, (Ginger Bread)

(C) मार्शमेलो (Marsh Mellow) CRORE

(D) नौगट (Nugat)

Right Answer : C

12. पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (Power Point Presentation)बहुतायात (Frequently) से उपयोगी है

(A) टीचर के लिये नोट्स -आउटलाइन (Notes Outline) की तरह

(B) स्टूडेंट्स के लिए प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन (Project Presentation) की तरह

(C) प्लॉनिंग की सूचना (Planning Information) के संचार (Communication) की तरह

(D) उपरोक्त सभी

Right Answer : D

13. टर्म ” HDMI” में, ” HD” क्या है?

(A) उच्च आयाम (High Dimension)

(B) विशाल डेफिनेशन (Huge Definition)

(C) हाई डेफिनेशन (High Definition)

(D) भारी परिनियोजन strial (Heavy Deployment .in)/

Right Answer : C

14. ई-पीडीएस का विस्तृत नाम (Complete Form) क्या है?

(A) ई-पर्सनल डेवलपमेन्ट स्कीम AND

(B) ई-पेमेन्ट डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम

(C) ई-पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Right Answer : D

15. इनमें से कौन सा वैध (Valid) प्रोजेक्ट (Projector Connectivity Option) नहीं है?

(A) Computer

(B) Inverted

(C) Duplicate

(D) Extend

Right Answer : B

16. यूपीआई (UPI- यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) में पुश (Push) टेक्नोलॉजी का उपयोग कब किया जाता है?

(A) पैसा भेजने के लिए

(B) भुगतान प्राप्त करने के लिए

(C) केवल A

(D) दोनों A और B

Right Answer : D

17. क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म (Cloud Storage Platform) का उदाहरण क्या है?

(A) गूगल ड्राइव (GoogleDrive)

(B) माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव (Microsoft OneDrive)

(C) ड्राप बॉक्स (Drop Box)

(D) उपरोक्त सभी

Right Answer : D

18. विंडोज 10 में, एक सॉफ्टवेयर (Software) इन्सटाल (Install) नहीं किया जा सकता है:

(A) इंटरनेट से सीधे (Directly from Internet)

(B) विंडोज स्टोर से (From Windows Store)

(C) सीडी/ डीवीडी/ पेन ड्राइव से (From CD/ DVD/ Pen Drive)

(D) वर्ड फाइल का उपयोग कर (Using Word File)

Right Answer : D

19. निम्न में से कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटास्किंग (Multi-Tasking) को वास्तव (Actually) में लागू नहीं करता है?

(A) विंडोज 98 (Windows98)

(B) विंडोज एनटी (WindowsNT)

(C) विंडोज एक्सपी (Windows XP)

(D) एमएस डॉस (MS DOS)

Right Answer : D

20. निम्न में से कौन सा एक प्रकार का यूजर अकाउंट (User Account) विंडोज 10 में नहीं है?

(A) स्टैण्डर्ड (Standard)

(B) प्रशासक (Administrator)

(C) दोनों (A) और (B)

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Right Answer : D

21. पावर पॉइंट में पहले से ही इन्सर्ट (Insert) इमेज (Image) को एडिट (Edit) करने पर क्या घटित होता है

(A) स्रोत फाइल (Source File) जो पहले से इन्सर्ट की हुई थी, चेंज (Change) नहीं होती

(B) स्रोत फाइल (Source File) जो पहले से इन्सर्ट की हुई थी, चेंज (Change) होती है।

(C) जब आप प्रेजेंटेशन को सेव (Save) करते हैं स्त्रोत फाइल (Source File) चेंज (Change) हो जाती है।

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Right Answer : B

22. www का पूर्ण रूप है:

(A) वर्ल्ड विजडम वेब (World Wisdom Web)

(B) वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web)

(C) वर्ल्ड वेब ऑफ विजडम (World Web of Wisdom)

(D) वाइड वेब ऑफ वर्ड (Wide Web of World)

Right Answer : B

23. एक नाम बॉक्स (Name Box)

(A) पूर्व में रही एक्टिव सेल (Active Cell) की लोकेशन (Location) को दर्शाता है

(B) फार्मूला बार (Formula Bar) के बायाँ (Left) ओर दिखाई देता है।

(C) स्टेटस बार (Status Bar) के नीचे (Below) दिखाई देता है

(D) मेन्यु बार (Menu Bar) के नीचे (Below) दिखाई देता है।

Right Answer : B

24. विंडोज (Windows) में, स्टार्ट बटन (Star Button) का उपयोग इसके लिए किया जा सकता।

(A) एप्लिकेशन लॉन्च करना (Application Launching)

(B) डिवाइस सेटिंग्स (Device Settings)

(C) सिस्टम को बंद करना (Shut-down of System)

(D) उपरोक्त सभी

Right Answer : D

25. नागरिक ऑनलाइन माध्यम से रोजगार के लिए कैसे पंजीकरण कर सकते हैं?

(A) ई-मित्र (E-Mitra)

(B) रोजगार विभाग की वेबसाइट (Employment Department Portal)

(C) A व B दोनों

(D) ना तो A और ना ही B

Right Answer : C

26. इनमें से कौन-सा फीचर सिलेक्टेड एरिया के फोर्मेटिंग (Formatting) को हटाता है।

(A) क्लियर फोर्मेटिंग (Clear Formatting)

(B) फॉर्मेट पेंटर (Format Painter)

(C) पेज nfeunionliyolaps सेटअप (Page Setup)

(D) RISCH (Styles)

Right Answer : A

27. एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस (Optical Input Device) जो कागज पर पेंसिल द्वारा लिखी जानकारी स्कैन (Scan) और पढ़ता (Read) है:

(A) ओ.एम.आर. (OMR)

(B) पंचकार्ड रीडर (PunchCard Reader)

(C) चुंबकीय टेप (Magnetic Tap)

(D) ऑप्टिकल स्कैनर (Optical Scanner)

Right Answer : D

28. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voter Service Portal) के संदर्भ में इपीआईसी (EPIC) क्या है।

(A) चुनाव कर्मियों का पहचान पत्र

(B) चुनाव फोटो पहचान पत्र

(C) दोनों A and B

(D) इनमें से कोई भी नहीं

Right Answer : B

29. हॉटस्पॉट (HotSpot) के लिए किस कनेक्टिविटी (Connectivity) की आवश्यकता है?

(A) वाई-फाई (Wi-Fi)

(B) ब्लूटूथ (Bluetooth)

(C) इन्फ्रारेड (Infrared)

(D) उपरोक्त सभी

Right Answer : A

30. मोडेम का पूर्ण रूपहै:

(A) मॉड्युलेटर-डिमॉड्युलेटर (Modulator-Demodulator)

(B) मॉडर्न-इंजीनियरिंग मोड (Modern Engineering Mode)

(C) A और B

(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Right Answer : A

31. ” टाइम्सन्यूरोमन” (Times New Roman) क्या है?

(A) फॉण्ट (Font)

(B) पेज लेआउट (Page Layout)

(C) प्रिंटिंग (Printing)

(D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer : A

32. निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (Graphical User Interface) का एक उदाहरण नहीं है?

(A) विंडोज 8.1 (Windows 8.1)

(B) मैक ओएस (Mac-OS)

(C) लिनक्स (Linux)

(D) यूनिक्स (Unix)

Right Answer : D

33. SSO का पूरा रूपक्या है?

(A) सिंगल साइन ऑन

(B) सोशल सिक्योरिटी ऑफीसर

(C) सोर्स सलेक्शन ऑफीसर

(D) सपोर्ट सर्विस ऑर्गनाइजेशन

Right Answer : A

34. टीडीएस (TDS) के लिए पूरा नाम है:

(A) समय जमा योजना (Time Deposit Scheme)

(B) कुल जमा योजना (Total Deposit at Scheme)

(C) स्रोत पर कर कटौती (Tax Deducted at Source)

(D) ऊपर में से कोई भी नहीं

Right Answer : C

35. एमओओसी (A) मैसिव ऑनलाइन (MOOC ओपन) का पूरा कोर्स रूपक्या है?

(B) मल्टीप्ल (Massive ऑनलाइन Online ओपन Open कोर्सवेयर Course)

(C) (मेगा Multiple ऑनलाइन Online ओसियन Open ऑफ Courseware कोर्सेज)

(D) इनमें (Mega से कोई Online भी नहीं Ocean of Courses)

Right Answer : D

Read Also : RSCIT Important Answer Key

FAQ

1. RSCIT में पास होने के लिए कितने नंबर लाने होते है ?

Ans. RSCIT में पास होने के लिए 35 में से 13 नंबर लाने होते है |

2. क्या RSCIT एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है ?

Ans. नहीं, RSCIT Exam में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है |

3. RSCIT Exam 6th March 2022 का रिजल्ट कब आएगा ?

Ans. RSCIT Exam 6th March 2022 का रिजल्ट पेपर से लगभग 1 महीने बाद अर्थात् अप्रैल के प्रथम सप्ताह में आएगा |

4. RSCIT Answer Key 06th March 2022 की पीडीऍफ़ कैसे Download करें ?

Ans. RSCIT Ansewe Key PDF Download करने के लिए ये लिंक विजिट करें

5. पावर पॉइंट में पहले से ही इन्सर्ट (Insert) इमेज (Image) को एडिट (Edit) करने पर क्या घटित होता है

ANS. स्रोत फाइल (Source File) जो पहले से इन्सर्ट की हुई थी, चेंज (Change) होती है।

6. आमतौर पर किस प्रकार का ईमेल खाता व्यापार सेटिंग्स (Business Settings) में उपयोग किया जाता है?

ANS. माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज (Microsoft Exchange)

7. निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (Graphical User Interface) का एक उदाहरण नहीं है?

ANS. यूनिक्स (Unix)

8.मोडेम का पूर्ण रूप है?

ANS. मॉड्युलेटर-डिमॉड्युलेटर (Modulator-Demodulator)

9. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voter Service Portal) के संदर्भ में इपीआईसी (EPIC) क्या है ?

ANS. चुनाव फोटो पहचान पत्र

10. टर्म ” HDMI” में, ” HD” क्या है?

ANS. हाई डेफिनेशन (High Definition)

Leave a Comment