RSCIT Important Question

Share with friends

RSCIT Important Question for your upcoming rscit exam on 28 november 2021. this is very imporatant question for rkcl rscit exam by vmou kota. every question is very important by exam and this is help in you to get success in your exam.

Let’s start learn important questions for RSCIT Exam of 28th November 2021.


RSCIT Important Question

rscit-3-october-2021-imortant-questions
RSCIT 28 Nov 2021 Important Questions in hindi

1. निम्नलिखित में से किसका संबंध कंप्यूटर से नहीं है

(A) बीट
(B) बायनरी
(C) पेंसिल
(D) माउस
सही उत्तर : c
 
2. इनमें से कौन एक हार्डवेयर नहीं है
(A) सिस्टम यूनिट
(B) द्वितीयक स्टोरेज यूनिट
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) एसएमपीएस
सही उत्तर :
 
3. छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रांजिस्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को…… कहते हैं
(A) वर्कस्टेशन
(B) CPU
(C) मैग्नेटिक डिस्क
(D) इंटीग्रेटेड सर्किट
सही उत्तर : b
 
4. कैप्स लॉक जैसे कीबोर्ड के फीचर को शुरू या बंद करने वाले बटन को कहते हैं
(A) नेविगेशन की
(B) स्पेशल पर्पस की
(C) फंक्शन
(D) टॉगल की
सही उत्तर : d
 
5. यदि किसी Text में Grammatical error हो,तो उस Text के नीचे किस Color की लाइन दिखती है
(A) Red
(B) Blue
(C) Green
(D) Yellow
सही उत्तर : c
 
6. रजिस्टर एक प्रकार के…… बीट्स का छोटा समूह होते हैं
(A) RAM
(B) ROM
(C) Bytes
(D) Nibble
सही उत्तर : A
 
7. एक द्वितीयक मेमोरी उपकरण जिसमें सूचनाएं क्रमबद्ध रूप से प्राप्त की जा सकती है
(A) मैग्नेटिक टेप
(B) मैग्नेट
(C) सिडी
(D) a, b दोनों
सही उत्तर : a

RSCIT important Questions in Hindi

8. एक गीगा बाइट में कितने मेगा बाइट होते हैं
(A) 1032
(B) 1028
(C) 1048
(D) 1024
सही उत्तर : d
 
9. आप Excel में निम्न में से किस टूल का प्रयोग करेंगे जब वांछित परिणाम को प्राप्त करने हेतु एक ज्ञात करना हो कि किसी सेल का मान क्या होना चाहिए
(A) फॉर्मूला ऑडिटिंग
(B) रिसर्च
(C) ट्रेक चेंज
(D) गोल सीक
सही उत्तर : d
 
Must Read : RSCIT Notes
 
10.Windows-7 है
(A) कंप्यूटर गेम
(B) फायरवॉल
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) इसमें से कोई नहीं
सही उत्तर : c
 
11. किसी रिकॉर्ड का विशिष्ट फील्ड जो प्रत्येक रिकॉर्ड को
यूनिकली आईडेंटिफाइड करता है, उसे…… कहते हैं
(A) की फिल्ड
(B) प्राइमरी फील्ड
(C) मास्टर फील्ड
(D) ऑर्डर फील्ड
सही उत्तर : b
 
12. कौन सा प्रोग्राम कंप्यूटर के विभिन्न भागों को नियंत्रण करता है और को कंप्यूटर के साथ इंटरेस्ट करने देता है
(A) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
(D) डेटाबेस प्रोग्राम
सही उत्तर : b
 
13. क्विक एक्सेस टूलबार के ऊपर जो…….. बटन होता है, कोरी सेट कमांड या ऑप्शंस आपको कैंसिल करने देता है
(A) सर्च
(B) कट
(C) डॉक्यूमेंट
(D) अंडू
सही उत्तर : d
 
14. Seved Document को…. कहा जाता है
(A) File
(B) Word
(C) Folder
(D) Project
सही उत्तर : a

Important MCQ for RSCIT Exam in Hindi

15.एल्सेल, सेल में Text की बाई डिफाल्टर……. करता है
(A) लेफ्ट एलाइनड
(B) राइट एलाइंड
(C) सेंट्रड
(D) जस्टिफाइड
सही उत्तर : a
 
16. पावर पॉइंट में निम्नलिखित में से कौन सा View होता है
(A) डॉक्यूमेंट व्यू
(B) स्लाइड सोर्टर व्यू
(C) स्लाइड चेंजर व्यू
(D) प्ले साइड व्यू
सही उत्तर : b
 
17. ई-मेल प्राप्त करने हेतु निम्न में से कौन सा प्रोटोकॉल प्रयोग में लाया जाता है
(A) SMNTP
(B) SMTP
(C) POP
(D) SMTTP
सही उत्तर : b
 
18…… करते हुए वेब पेज का कोड लिखा जाता है
(A) 5th जनरेशन लैंग्वेज
(B) विनजिप(winzip)
(C) पर्ल (perl)
(D) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
सही उत्तर : d
 
19……… टोपोलॉजी में नेटवर्क कांपनेट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते हैं
(A) स्टार
(B) रिंग
(C) बस
(D) मेश
सही उत्तर : c
 
20. आंतरिक रूप से निम्नलिखित में से एक सिस्टम के उपयोग से आधुनिक कंप्यूटर कैरेक्टर और नंबरों का निरूपण करते हैं
(A) पेंटा
(B) ऑक्टल
(C) हैक्सा
(D) बायनरी
सही उत्तर : d
 

RSCIT Important Question PDF Download

 
21…….. एक विशेष इनपुट और आउटपुट डिवाइस है, जो संदेशों को प्राप्त करने और भेजने के काम आती है
(A) फैक्स मशीन
(B) इंटरनेट टेलीकॉम
(C) नेटवर्क टर्मिनल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर : b
 
22..Merrge करने से पहले Data Source में कर सकते हैं
(A) Modify
(B) Sort
(C) Crearte
(D) उपरोक्त सभी
सही उत्तर : d
 
23. हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें….में भेजी जाती है
(A) रीसाइकिल बिन
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) क्लिपबोर्ड
(D) मदर बोर्ड
सही उत्तर : a
 
24………. एक प्रोग्राम है, जो कंप्यूटर के प्रयोग को आसान बना देता है
(A) Utiliy
(B) Application
(C) Opreting System
(D) network
सही उत्तर : a
 
25. ड्रम प्रिंटर….. प्रकार को प्रिंट का एक उदाहरण है
(A) लाइन
(B) करैक्टर
(C) सीरियल
(D) लेजर
सही उत्तर : d
 
26.HTML भाषा Tent को Bold बनाने के लिए कौनसा tag दिया जाता है
(A) < B >
(B) < Bold >
(C) < tent Bold >
(D) < B tent >
सही उत्तर : a
 
27. मुख्य डॉक्यूमेंट के मेल मर्ज के चार प्रकार है
(A) फॉर्म लेटर्स, इन्वेलप, लेबल्स व निर्देशिका
(B) बेसिक लेटर्स, इन्वेलप, लेबल्स व लिस्ट्स
(C) फॉर्म लेटर्स, इन्वेलप व मेलिंग लेबल्स, निर्देशिकाए व लिस्ट्स
(D) फॉर्म लेटर्स, निर्देशिका, कैटलॉग व इंवेलप
सही उत्तर : a

RSCIT Most questions pdf in Hindi

28. किसे चाट के ऊपर बना बॉक्स जिसमें व्यक्तिगत रिकॉर्ड का नाम अंकित होता है, कहलाता है
(A) सेल
(B) टाइटल
(C) एक्सिस
(D) लीजेंड
सही उत्तर : d
 
29. विंडोज है
(A) CPU
(B) CUI
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) a तथा c दोनों
सही उत्तर : d
 
30……… टेक्स्ट है, जिसे आप पेज के Bottam में प्रिंट करना चाहते हैं
(A) हैडर
(B) एंडनॉट
(C) फुटनोट
(D) फूटर
सही उत्तर : d
 
31. सूचना शेयर करने के लिए एक दूसरे से कनेक्टेड दो या दो से अधिक कंप्यूटर से……. बनता है
(A) नेटवर्क
(B) राउटर
(C) सर्वर
(D) टनल
सही उत्तर : a
 
32. फॉर्म भरने के लिए पर्सनल कंप्यूटरों को कनेक्ट किया जा सकता है
(A) सर्वर
(B) सुपर कंप्यूटर
(C) नेटवर्क
(D) एंटरप्राइज
सही उत्तर : c
 
33. निम्नलिखित में से कौन सा एक्सेल का लेटेस्ट वर्जन है
(A) एक्सेल 2003
(B) एक्सेल 2010
(C) एक्सेल 2013
(D) एक्सेल एमई
सही उत्तर : d
 
34. प्रेजेंटेशन/ स्लाइड शो तैयार करने के लिए सामान्यतः कौन सा एप्लीकेशन उपयोग किया जाता है
(A) फोटोशॉप
(B) पावरप्वाइंट
(C) आउटलुक एक्सप्रेस
(D) इंटरनेट एक्सप्लोरर
सही उत्तर : b
 
35….. किसी एक कंपनी के प्राइवेट नेटवर्क और बाहरी नेटवर्क के मध्य सुरक्षा बफर का कार्य करता है
(A) डिजास्टर रिकवरी युक्ति
(B) वायरस चेककर
(C) पासवर्ड
(D) फायरवाल
सही उत्तर : d
 
 
36. गूगल एक उदहारण है –
A. सर्च इंजन
B. सोशल नेटवर्किंग
C. एंटरटेनमेंट
D. इनमे से कोई भी नहीं
Right Answer : A

37. निम्न में से माइक्रो ब्लॉग्गिंग का एक उदहारण है –
A. ट्विटर
B. गूगल
C. जीमेल
D. इन्स्ताग्रामRight Answer : A

38. ऑनलाइन शौपिंग किस प्रकार के transaction का एक उदहारण है –
A. B2B
B. B2C
C. C2C
D. इनमे से कोई भी नही
Right Answer : B

39. निम्न में से कौनसा सर्च इंजन माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया है –
A. बिंग
B. याहू
C. गूगल
D. अल्ता विस्टा
Right Answer : A

40. अमेज़न एक प्रकार की साईट का उदहारण है –
A. ई- कॉमर्स
B. सोशल नेटवर्किंग
C. एंटरटेनमेंट
D. ब्लोगिंग
Right Answer : A

41. नेटवर्क कनेक्शन डिवाइस का एक उदहारण है ?
A. हब
B. स्विच
C. प्रोससेर
D. A और B दोनों
Right Answer : D

42. B2B कॉमर्स की फुल फॉर्म क्या है?
A. Business to business
B. Blog to blog
C. Bank to bank
D. Bank to business
Right Answer : A

43. क्लाउड स्टोरेज प्लातेफ़ोर्म का एक उदाहरण है –
A. गूगल ड्राइव
B. माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव
C. ड्राप बॉक्स
D. उपरोक्त सभी
Right Answer : D

44. गलत वाक्य को पहचानिए –
A. रीसायकल बिन में डिलीट की गई फाइल को धुंध सकते है
B. रीसायकल बिन से जरुरी फाइल को रिस्टोर कर सकते है
C. रीसायकल बिन में फाइल को भजकर फ्री स्पेस को बढ़ा सकते है
D. रीसायकल बिन को दायें क्लिक करके Empty रीसायकल बिन को सेलेक्ट करके इसे साफ़ किया कर सकते है
Right Answer : C

45. कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम GUI ग्राफिकल यूजर इन्तेरप्रेस का उदहारण नही है –
A. विंडो 8-1
B. MAC OS
C. LINUX
D. यूनिक्स
Right Answer : D

46. कौनसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है –
A. विंडो XP
B. VLC प्लेयर
C. एडोव रीडर
D. फोटोशोप
Right Answer : A

47. टास्क बार का छोटा हिस्सा जिसमे बैकग्राउंड में चल रही एप्लीकेशन के आइकॉन और टाइम और डेट को बताता है –
A. Start बटन
B. क्विक लौंच
C. टास्क बार
D. सिस्टम मेनू
Right Answer : D

48. निम्न में से कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटास्किंग को इम्प्लीमेंट नही करता है –
A. विंडो 98
B. विंडो N 7
C. विंडो XP
D. MS- DOS
Right Answer : D

49. निम्न में से कौनसी विंडो में start बटन नहीं होता है –
A. विंडो विस्टा
B. विंडो 10
C. विंडो 8
D. उपरोक्त सभी
Right Answer : C

50. निम्न में से कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम नही है –
A. डोस
B. लिनक्स
C. विंडो
D. ओरेकल
Right Answer : D

51. एक ——-नाम होता है जो डिस्क पर फाइल को स्टोर करता है
A. फोल्डर
B. पोड
C. वर्जन
D. फाइलग्रुप
Right Answer : A

52. विंडो में start बटन का प्रयोग किसके लिए लिया जाता है –
A. एप्लीकेशन को start करने के लिए
B. डिवाइस सेटिंग
C. सिस्टम को बंद करने में
D. उपरोक्त सभी
Right Answer : D

53. जब एक डायरेक्टरी को एक लोकेशन से दुसरे लोकेशन पर मूव करते है तो –
A. डायरेक्टरी के अन्दर स्थित सभी फाइल मूव हो जाती है
B. डायरेक्टरी व उसके अंदर की सभी सब डायरेक्टरी मूव हो जाती है
C. डायरेक्टरी मूव हो जाती है लेकिनं सोर्स फाइल मूव नही होती है
D. A और B दोनों
Right Answer : D

54. निम्न में से कौन सा M.S. WORD में फॉण्ट स्टाइल नही है –
A. सुपर स्क्रिप्ट
B. बोल्ड
C. रेगुलर
D. इटैलिक
Right Answer : A

55. निम्न में से किसKEY की मदद से आप कर्सर के दायें ओर के अक्षर को डिलीट कर सकते है –
A. END
B. BACKSPACE
C. DELETE
D. HOME
Right Answer : C

56. पेज ओरिएंटेशन आप्शन किस टैब में उपलब्द है –
A. पेज लेआउट
B. रेफरेंस
C. व्यू
D. मेलिंग
Right Answer : A

57. टाइम्स न्यू रोमन क्या है –
A. फॉण्ट
B. पेज लेआउट
C. प्रिंटिंग
D. इनमे से कोई भी नही
Right Answer : A

58. डॉक्यूमेंट में एक नया पैराग्राफ इंटर करने के लिए कौन सी KEY की प्रेस की जाती है –
A. CTRL
B. ALT
C. ENTER
D. ESC
Right Answer : C

59. आप एक पैराग्राफ को ———KEY(s) की मदद से सेलेक्टे कर सकते हो –
A. CTRL + END
B. SHIFT + HOME
C. CTRL+SHIFT+DOWN ARROW
D. CTRL+SHIFT+END
Right Answer : C

60. किस व्यू की मदद से आप टेक्स्ट या ग्रफिक्स का प्रिंट से पहले प्रीव्यू / पूर्वावलोकन कर सकते है –
A. नार्मल
B. प्रिंट लेआउट
C. आउटलाइन
D. वेब लेआउट
Right Answer : B

61. पोर्ट्रेट एंव लैंडस्केप क्या है –
A. पेज ओरिएंटेशन
B. पेपर साइज़
C. पेज लेआउट
D. इनमे से सभी
Right Answer : A

62. इनमे से कौन सा फीचर सेलेक्टड एरिया के फोर्मटिंग को हटाता है –
A. क्लियर फोर्मटिंग
B. फॉर्मेट पेंटर
C. पेज सेटअप
D. स्टाइल्स
Right Answer : A

63. इनमे से क्या इस्तेमाल कर आप डॉक्यूमेंट के मोड को पोर्ट्रेट से लैंडस्केप में बदल सकते है –
A. हैडर और फूटर टूलबार
B. प्रिंट लेआउट व्यू
C. पेज सेटअप डायलॉग बॉक्स
D. इनमे से कोई भी नही
Right Answer : C

64. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में थिसॉरस टूल किस काम आता है –
A. स्प्पेल्लिंग के सुझाव के लिए
B. गग्रामर के विकल्प हेतु
C. पर्यायवाची और विलोम शब्द ढूंढने के लिए
D. उपरोक्त में से कोई भी नही
Right Answer : D

65. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में रिबन पर किन चीजों को क्रमवार जोड़ने पर बनता है –
A. गेट्स
B. विंडोज
C. टैब
D. डोर्स
Right Answer : C

66. एक डॉक्यूमेंट में हैडर व फूटर को जोड़ने का मूल मकसद क्या है –
A. डॉक्यूमेंट का प्रदर्शन सुधारने हेतु
B. पेज के शुरुआत व अंत को मार्क करने हेतु
C. बड़े डॉक्यूमेंट को आसानी से पढने योग्य बनाने हेतु
D. डॉक्यूमेंट पर पेज हैडर और फूटर प्रिंट करने हेतु
Right Answer : D

67. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में वह कौनसा फीचर है जिसके द्वारा डॉक्यूमेंट में हो रहे बदलाव को मोनिटर किया जाता है –
A. एडिट डॉक्यूमेंट
B. मोनिटर चेंज
C. ट्रैक चेंज
D. ट्रैक आल
Right Answer : C

68. निम्न में से कौनसी LINE SPACING वैद्य नही है –
A. सिंगल
B. डबल
C. ट्रिपल
D. मल्टीप्ल
Right Answer : C

69. सुपर स्क्रिप्ट, सब स्क्रिप्ट, आउट लाइन, एम्बॉस और एन्ग्रावे किस कारण जाने जाते है –
A. फॉण्ट स्टाइल
B. पैराग्राफ इफेक्ट
C. फॉण्ट इफेक्ट
D. वर्ड आर्ट
Right Answer : C

70. निम्न में से कौनसा वैद्य पेज मार्जिन है –
A. लेफ्ट
B. राईट
C. सेंटर
D. टॉप
Right Answer : C

71. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में सिंबल डायलॉग बॉक्स प्राप्त करने के लिए ————- पर क्लिक करे तथा सिंबल का चयन करे –
A. इन्सर्ट
B. फॉर्मेट
C. टूल्स
D. टेबल
Right Answer : A

72. निम्न में से क्या एक ही लैटर को अलग अलग लोगो कको भेजने में सहायता करता है –
A. मैक्रो
B. टेम्पलेट
C. मेल मर्ज
D. कोई भी नही
Right Answer : C

73. एक हाइपर लिंक को रेगुलर टेक्स्ट में कन्वर्ट करने हेतु –
A. एडिट हाइपरलिंक
B. सेलेक्ट हाइपरलिंक
C. कन्वर्ट हाइपरलिंक
D. रिमूव हाइपरलिंक
Right Answer : D

74. एक्सेल वर्कबुक निम्न में से किन के संयोजन से बनती है –
A. वर्कबुक
B. वर्कशीट
C. चार्ट
D. वर्कशीट और चार्ट
Right Answer : D

75. निम्न में से किसके द्वारा एक सेल में एंट्री कम्पलीट नहीं की जा सकती है –
A. सेल में टाइप करते हुए इंटर के प्रेस करना
B. कीबोर्ड पर उपस्थित कोई भी एरो को प्रेस करना
C. बार में इंटर के प्रेस करना
D. स्पेस बार प्रेस करने पर
Right Answer : D

76. एक नाम बॉक्स –
A. पूर्व में रही एक्टिव सेल की लोकेशन को दर्शाता है
B. फोर्मुला बार के बायीं और दिखाई देता है
C. स्टेट्स बार के नीचे दिखाई देता है
D. मेन्यू बार के नीचे दिखाई देता है
Right Answer : B

77. वर्कबुक के एक स्थान में फोर्मटिंग को कॉपी कर किसी दुसरे स्थान पर फोर्मटिंग अप्लाई करने के लिए आप किसका उपयोग करोगे –
A. HOME>COPY और HOME>PASTE कमांड
B. CTRL+C और CTRL+V आप्शन यूज़ करके
C. एक्सेल में फोर्मटिंग कॉपी करने का तथा दुसरे स्थान पर लगाने का कोई तरीका नही होता है
D. स्टैंडर्ड टूल बार पर उपस्थित फोर्मेट पेंटर बटन
Right Answer : D

78. एल वर्कशीट में रो तथा कॉलुम टाइटल को होल्ड करने हेतु ताकि जब वर्कशीट को स्क्रॉल किया जाए तो वे स्क्रॉल न हो, निम्न में से क्या उपयोग मी लिय जाता है –
A. अन फ्रिज पैन्स कमांड
B. फ्रिज पैन्स कमांड
C. होल्ड टाइटल कमांड
D. स्प्लिट कमांड
Right Answer : B

79. एक सूत्र बनाने के लिए आप किसका उपयोग कर सकते है –
A. सेल वैल्यू मूल्यों लेकिन सेल संदर्भों का नहीं
B. सेल संदर्भ का नही बल्कि सेल वैल्यू का
C. सेल वैल्यू या सेल संदर्भो का नही है,हालंकि दोनों एक ही समय नही होते है
D. सेल वैल्यू और सेल संदर्भों में
Right Answer : D

80. EXCEL 2003 का एक्सेटेंशन, EXCEL 2007और EXCEL 2010 फाइल है –
A. XLSX, XLS और क्सल्स्क्स
B. DOCX, DOC और DOCX
C. XLS, XLSX और XLSX
D. XLS, XLS और XLSX
Right Answer : C

81. पेस्ट स्पेशल कमांड आपको कॉपी और पेस्ट की सुविधा देता है –
A. बहुतायत चुनावएक नकल मूल्य द्वारा
B. सेल टिप्पणियों द्वारा
C. वास्तविक सूत्र के बजाय एक परिणामस्वरूप सूत्र के मूल्यों द्वारा
D. उपरोक्त में से कोई
Right Answer : C

82. निम्न विधियों मे से जो एक सेल की सामग्री को सम्पादित करने के लिये इस्तेमाल नही किया जा सकता है –
A. ALT कुंजी दबाने पर
B. सूत्र पट्टी कको क्लीक करना
C. F2 कुंजी को दबाने पर
D. सेल को डबल क्लीक करके
Right Answer : A

83. जब आप एक फार्मूला ( सूत्र ) कॉपी करते है –
A. एक्सेल सूत्र की मूल प्रति मिटा देता है
B. एक्सेल नव नकल सूत्र में सेल स्नाद्र्भ सम्पादन करता है
C. एक्सेल निरपेक्ष सेल संदर्भ को समायोजित करता है
D. एक्सेल रिलेटिव सेल संदर्भ समायोजित नही करता है
Right Answer : B

84. निम्न एक्सेल टूल में से कौन सा ग्रुप और समराईज रूप में जानकारी करने के लिए सक्षम बनाता है –
A. कंडीशन फोर्मटिंग
B. PivotTable
C. Sorting
D. फील्ड लिस्ट
Right Answer : B

85. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2010 का उपयोग कर कौनसे चार्ट के प्रकार बनाये जा सकते है –
A. लाइन चार्ट और पाई चार्ट केवल
B. केवल लाइन ग्राफ
C. बार चार्ट, लाइन ग्राफ और पाई चार्ट
D. बार चार्ट और लाइन ग्राफ केवल
Right Answer : C

86. किस चार्ट के द्वारा उस अनुपात का पता चलता है जिसमे की कैसे एक या अधिक डेटा तत्व अन्य डेटा तत्व से सम्बन्धित है –
A. XY चार्ट
B. लाइन चार्ट
C. पाई चार्ट
D. कोलुम चार्ट
Right Answer : C

87. कौनसा चार्ट समय के बढ़ते जो मान के साथ रुझान कको आदर्श रूप से दिखाता है जो नियमित समय अंतराल होरिजंटल या X अक्ष पर प्लॉट किये जाते है –
A. पाई चार्ट
B. रो चार्ट
C. लाइन चार्ट
D. कोलुम चार्ट
Right Answer : C

88. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2010 में , चयनित सेल से एक चार्ट बनाने के लिए क्या की बोर्ड शोर्टकट ( बटन या बत्तों दबाया जा सकता ) है –
A. F3
B. F5
C. F7
D. F11

89. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2010 में, कौनसे PIVOT TABLE टूल के माध्यम से स्त्रोत डेटा में बदलाव की स्थिति में एक PIVOT तालिका या पाइवोट चार्ट रिपोर्ट में डेटा को अपडेट किया जाता है –
A. फोर्मेट रिपोर्ट
B. पिवोट टेबल
C. रिफ्रेश
D. विस्तार को दिखाने
Right Answer : C

90. एक्सेल में, डेटा सीरीज को कैसे परिभाषित किया गया हिया –
A. चार्ट का एक प्रकार है
B. एक सेल संदर्भ
C. सम्बन्धित डेटा का एक संग्रह
D. परिणाम के एक प्रभाग
Right Answer : C

91. चार्ट में बॉक्स जहाँ प्रत्येक रिकॉर्ड का नाम रखा होता हिया को क्या जाता है –
A. सेल
B. टाइटल
C. एक्सिस
D. लिजेंड
Right Answer : D

92. एक सेल में एम्बेडेड टाइनी चार्ट जो की आपके डेटा के साथ एक विसुअल सारांश दे रहे है क्या कहलाते है –
A. एम्बेडेड चार्ट
B. स्पार्क लाइन्स
C. चार्ट स्टाइल्स
D. बोर्डेर लाइन
Right Answer : B

93. निम्न एक्सेल टूल्स में से कोनसा टूल एक अंतिम परिणाम से किसी अज्ञात वैल्यू की गण ना करने के लिए काम करता है –
A. गोल सीक
B. कस्टम फ़िल्टर फंक्शन
C. पाइवोट टेबल
D. बुलियन ओपेरटर
Right Answer : A

94. एक पॉवर पॉइंट शो में निम्न में से कौनसा फाइल फॉर्मेट एंड किया जा सकता है –
A. .jpg
B. .gif
C. .wav
D. उपरोक्त सभी
Right Answer : D

95. पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन बहुतायत से उपयोगी है –
A. टीचर के लिए नोट्स आउटलाइन की तरह
B. स्टूडेंट्स के लिए प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन की तरह
C. प्लानिंग की सुचना के संचार की तरह
D. उपरोक्त सभी
Right Answer : D

96. एक स्लाइड्स शो में स्लाइड्स चेंज होने पर डिस्प्ले के लिए एप्लाइड इफेक्ट है –
A. स्लाइड्स एनिमेशन
B. कस्टम एनिमेशन
C. कस्टम ट्रांजीशन
D. स्लाइड् ट्रांजीशन
Right Answer : D

97. एक प्रेजेंटेशन के स्लाइड शो को start करने के लिए –
A. F5 की को दबाना
B. स्लाइड्स शो मेन्यु से व्यू शो आप्शन को चुनना
C. स्लाइड् शो मेन्यु से रेहेअरसे टाइमिंग को चुनना
D. A और B दोनों
Right Answer : D

98. मोशन पथ क्या होता है –
A. एनिमेशन एंट्र्स इफेक्ट का एक प्रकार
B. स्लाइड्स को बढाने एक तरीका
C. एक स्लाइड्स पर आइटमस को मूव करने की एक विधि
D. उपरोक्त सभी
Right Answer : C

99. एक नयी प्रेजेंटेशन किससे बनाया जा सकता है –
A. ब्लांक प्रेजेंटेशन से
B. मोजुदा या पुर्वमे उपलब्ध प्रेजेंटेशन से
C. डिजाईन टेम्पलेट से
D. उपरोक्त सभी
Right Answer : D

100. प्रेजेंटेशन में विद्यामान सभी स्लाइड्स का एक जैसा प्रदर्शन चाहने के लिए आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगे –
A. स्लाइड्स लेआउट विकल्प
B. स्लाइड्स आप्शन एंड करना
C. आउटलाइन व्यू
D. प्रेजेंटेशन डिजाईन टेम्पलेट
Right Answer : D

Leave a Comment