SKRAU Recruitment 2023: स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती

Share with friends

SKRAU Recruitment 2023: स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं|


नोटिफिकेशन के अनुसार योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी कृषि विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

ऑनलाइन आवेदन 03 अक्टूबर से 06 नवम्बर 2023 तक किया जा सकता हैं|

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया हैं|

SKRAU भर्ती 2023 से सम्पूर्ण जानकारी (जैसे योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क) नीचे दी गई है।

SKRAU Recruitment 2023

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं|

नोटिफिकेशन के मुताबिक गैर-शैक्षणिक के 104 पद तथा 26 पद विषय विशेषज्ञों के रखे गये हैं|

इस तरह यह भर्ती कुल 130 पदों के लिए आयोजित की जा रही हैं|

यूनिवर्सिटीस्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
पद का नामगैर-शैक्षणिक के 104 पद तथा 26 पद विषय विशेषज्ञों
कुल पद130
जॉब लोकेशनराजस्थान
आवेदन करने का माध्यमऑनलाइन
Official Websiteraubikaner.org

SKRAU Recruitment 2023 Important Dates

EventDate
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि21 September 2023
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि3 October 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि6 November 2023
आवेदन पत्र प्रिंट करने की अंतिम तिथि 18 November 2023
एग्जाम डेटUpdated Soon

Swami Keshwanand Rajasthan Agricultural University Recruitment 2023 Eligibility Criteria

Educational Qualification

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार रखी गई हैं-

Age Limit

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष
  • आरक्षित वर्गों को आयु में छूट राज्य सरकर के नियमानुसार दी जाएगी|

Application Fees

केटेगरीउप सचिव पद हेतु आवेदन शुल्कशेष अशैक्षणिक पदों हेतु आवेदन शुल्कविषय विशेषज्ञ पदों हेतु आवेदन शुल्क
General/OBC/EWSRs. 800/-Rs. 600/-Rs. 1000/-
SC/STRs. 600/-Rs. 400/-Rs. 750/-

SKRAU Recruitment 2023 Selection Process

  • लिखित परीक्षा,
  • ट्रेड टेस्ट या कौशल परीक्षण,
  • साक्षात्कार,
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेडिकल।

SKRAU Vacancy 2023 Salary & Pay Scale

क्र.सं.पद नामवेतन श्रृंखलादो वर्ष परिवीक्षाकाल में देय स्थिर पारिश्रमिक राशि रूपये
1 .उप कुल सचिवPay Matrix Level L – 1647,200/-
2 .लेखाधिकारीPay Matrix Level L – 1439,300/-
3 .सहायक कुल सचिवPay Matrix Level L – 1439,300/-
4 .सहायक अभियन्ता (सिविल)Pay Matrix Level L – 1439,300/-
5 .कोचPay Matrix Level L – 1126,500/-
6 .तकनीकी सहायक/ फार्म मैनेजर (कृषि)Pay Matrix Level L – 1126,500/-
7 .प्रयोगशाला सहायकPay Matrix Level L – 1818,500/-
8 .कृषि पर्यवेक्षकPay Matrix Level L – 0514,600/-
9 .लिपिक ग्रेड- द्वितीयPay Matrix Level L – 0514,600/-
10 .आशुलिपिक ग्रेड- तृतीय (अंगेजी)Pay Matrix Level L – 0514,600/-
11 .वाहन चालकPay Matrix Level L – 0413,500/-
12 .प्रोग्राम सहायक ( कम्प्यूटर )Pay Matrix Level L – 1126,500/-
13 .प्रोग्राम सहायक ( लैब टेक्नीशियन )Pay Matrix Level L – 1126,500/-
14 .जुनियर इन्जिनियर (सिविल)Pay Matrix Level L – 1023,700/-
15.विषय वस्तु विशेषज्ञAcademic Level-14 (Pay Scale Rs.15600-39100+AGP5400/-)39,300/-

SKRAU Recruitment 2023 के लिए आवेदन प्रोसेस

  • सबसे पहले SKRAU की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • यहां आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर SKRAU Recruitment 2023 के लिंक पर Click करना है।
  • इसके बादApply Online पर Click करे|
  • अब आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना हैं|
  • इसके बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें|
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेवें।

Important Links

Official WebsiteClick Here
Official NotificationClick Here
Latest Govt JobsClick Here

About this Article

AuthorRajveer Kamboj
Post Published Date25 Sep 2023
Source of Informationraubikaner.org

Leave a Comment