बिहार में 2300 पदों पर निकली ग्रामीण डाक सेवक की सीधी भर्ती, जानिए आवेदन तिथि, आवेदन प्रक्रिया, फॉर्म शुल्क सहित पूरी जानकारी

Share with friends

बिहार में ग्रामीण डाक सेवक के 2300 पदों पर भारतीय डाक विभाग ने भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है | Bihar Post GDS पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 03 अगस्त 2023 से शुरू होंगे और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2023 है| इस भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन भारतीय डाक विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि से पहले भर सकते हैं |


इस पोस्ट के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन बिना परीक्षा के किया जायेगा | अभ्यर्थियों का चयन कक्षा 10 वीं के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट लिस्ट के द्वारा किया जायेगा |

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

बिहार ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 की विस्तार से जानकारी जैसे ऑनलाइन आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियाँ, मेरिट लिस्ट डेट, आवश्यक दस्तावेज, फॉर्म फीस, अनुभव आदि के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें|

Bihar GDS सामान्य जानकारी

GDS की फुल फॉर्म ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) होता हैं| भारतीय डाक सेवा GDS के 3 प्रकार के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करती हैं| ये पद शाखा पोस्टमास्टर, सहायक शाखा पोस्ट मास्टर और ग्रामीण डाक सेवक के होते हैं। इनका मुख्य काम डाक पत्रों का वितरण करना तथा पोस्ट ऑफिस से सम्बन्धित अन्य कार्य करना हैं|

विभाग का नामभारतीय डाक विभाग
पोस्टल सर्किलबिहार पोस्टल सर्किल
पद का नामग्रामीण डाक सेवक
कुल पद2300 पद
सैलरी12000 – 29380 /- रुपया महीना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक साइटindiapostgdsonline.gov.in

बिहार GDS पोस्ट के लिए important dates

GDS RecruitmentImportant Dates
Notification Release Date31 July 2023
Starting Date of Online Application03 August 2023
Last Date of Online Application23 August 2023
Last Date To Pay Fee23 August 2023
Correction Date24-26 August 2023
Merit List / Result DeclarationTo Be Notified Later

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ EWS पुरुष उम्मीदवार – Rs. 100/-
  • महिला, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, ट्रांसजेंडर & पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार – Rs. 00/-
  • भुगतान का माध्यम – केवल ऑनलाइन मोड|

बिहार ग्रामीण डाक सेवक के पदों का विवरण (श्रेणीवार)

CategoryNumber of Post
General1032
OBC646
EWS194
SC313
ST67
PwD – A18
PwD – B13
PwD – C14
PwD – DE3
Total vacancies2300

बिहार ग्रामीण डाक सेवक को कितनी सेलरी मिलती है?

PostSalary
Branch Postmaster (BPM)Rs.12,000/- per month.
Assistant Branch Postmaster (ABPM)Rs.10,000/- per month.
Gramin Dak SevakRs.10,000/- per month.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?

  • भारत सरकार/ राज्य सरकारों/ केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित (गणित और अंग्रेजी अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में) में 10 वीं कक्षा का उत्तीर्ण की अंकतालिका व प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

Bihar GDS के लिए आयु सीमा

01 अगस्त 2023 के अनुसार-

श्रेणीन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सामान्य18 वर्ष40 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग18 वर्ष43 वर्ष
EWS18 वर्ष40 वर्ष
अनुसूचित जाति18 वर्ष45 वर्ष
अनुसूचित जनजाति18 वर्ष45 वर्ष
पीडब्ल्यूडी18 वर्ष50 वर्ष

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

आप बिहार GDS के लिए आवेदन करने हेतु निम्न प्रक्रिया को अपना सकते हैं-

  • सबसे इंडिया पोस्ट की ऑफिसियल साइट पर जाये|
  • अब मुख्य पृष्ठ पर बिहार GDS Recruitment 2023 पर क्लिक करें|
  • आपकों पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा| इसके लिए जीमेल id और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी|
  • अब लॉग इन id और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर या जीमेल पर भेजा जाएगा |
  • अब id और पासवर्ड का उपयोग करके आपको आवेदन करना होगा|
  • आवेदन फॉर्म सभी डिटेल्स सही से व पूर्ण रूप से भरे|
  • फिर फॉर्म को दोबारा ध्यान से चेक कर ले व सबमिट कर देवें|
  • अब आवश्यक फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें|
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लेवें|

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कौनसे दस्तावेजों की आवश्यता है?

  • आधारकार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • हस्ताक्षर

निष्कर्ष

Bihar GDS केंद्र सरकार की एक शानदार प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी है | जिसमे आपको 2 साल बाद अच्छा वेतन के साथ साथ अनेक भत्ते मिलते हैं| यदि आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बिना अंतिम तिथि का इन्तजार किये बिना आज ही अपना फॉर्म भर देवें |

यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो , इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

Image Credit

  • www.pexels.com
  • Jagran Josh

FAQ

Q.1. Bihar GDS का आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या हैं?

Ans. 23 अगस्त 2023

Q.2. बिहार GDS में कुल कितने पदों पर भर्ती हो रही हैं?

Ans. 2300

Q.3. बिहार जीडीएस में आयु क्या होनी चाहियें?

Ans. मिनिमम – 18 वर्ष & मैक्सिमम – 40 वर्ष

Q.4. GDS का क्या काम होता हैं?

Ans. इनका मुख्य काम डाक पत्रों का वितरण करना तथा पोस्ट ऑफिस से सम्बन्धित अन्य कार्य करना हैं|

Q.5. GDS की सैलरी कितनी होती हैं?

Ans. 10000 रूपये प्रतिमाह से शुरू |

Leave a Comment