Rajasthan Geography : राजस्थान के संभाग और जिले | Rajasthan Ke Sambhag or Jile

राजस्थान के संभाग और जिले | Rajasthan Ke Sambhag or Jile : इस पोस्ट में राजस्थान के सम्भाग और जिलों के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी | जैसे की राजस्थान में कितने सम्भाग है ? राजस्थान का नवीनतम सम्भाग कौनसा है? राज. का नवीनतम संभाग कब बना ? राजस्थान का सबसे बड़ा सम्भाग कौनसा है? राजस्थान के एकीकरण के समय कितने जिले थे ? राज्य का नवीनतम जिला कब बना? जो की आपको मदद करेगी सफलता के राह में आगे बढ़ने के लिए |

Rajasthan New District List {Total District List}

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च 2023 को सबसे अहम घोषणा 19 नए जिले बनाने की है। राजस्थान में 19 नए जिले बनने के बाद प्रदेश में अब 33 से बढ़कर जिलों की संख्या 50 हो गई है। वहीं तीन नए संभाग बनने के बाद 7 से बढ़कर संभागों की संख्या 10 हो गई है।

जयपुर और जोधपुर पहले से दो जिले हैं,लेकिन अब ये दोनों जिले 4 जिलो जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम में मर्ज होंगे।

S.No.District NameDistrict Type
1.अनूपगढ़New
2.बालोतराNew
3.ब्यावरNew
4.डीगNew
5.डीडवाना -कुचामनसिटीNew
6.दूदूNew
7.गंगापुर सिटीNew
8.जयपुर उत्तरNew
9.जयपुर दक्षिणNew
10.जोधपुर पूर्वNew
11.जोधपुर पश्चिमNew
12.केकड़ीNew
13.कोटपूतलीNew
14.खैरथलNew
15.नीमकाथानाNew
16.फलौदीNew
17.सलूम्बरNew
18.सांचौरNew
19.शाहपुराNew
20.अलवरOld
21.कोटाOld
22.दोसाOld
23.सीकरOld
24.पालीOld
25.बाड़मेरOld
26. झुंझुनूOld
27.करौलीOld
28.अजमेरOld
29.जैसलमेरOld
30.भीलवाड़ाOld
31.बीकानेरOld
32. बारांOld
33.बूंदीOld
34.भीलवाड़ाOld
35.नागौरOld
36.झालावाड़Old
37.गंगानगरOld
38.सिरोहीOld
39.सवाई माधोपुरOld
40. चूरूOld
41.उदयपुरOld
42.बांसवाड़ाOld
43.जालौरOld
44.प्रतापगढ़Old
45.डूंगरपुरOld
46.चित्तौड़गढ़Old
47.राजसमंदOld
48.हनुमानगढ़Old
49.धौलपुरOld
50.भरतपुरOld

राजस्थान के नये संभाग :

17 मार्च 2023 को सीएम की नये संभागो की घोषणा के बाद राजस्थान में तीन नए संभाग बनने के बाद संभागों की संख्या 7 से बढ़कर 10 हो गई है। नये संभागो के नाम नीचे दिए गये है –

  1. सीकर
  2. पाली
  3. बाँसवाड़ा

राजस्थान के संभाग :

  • राजस्थान को वर्तमान समय में सात संभाग में`बांटा गया है|
  • 1 नवम्बर,1956 को राज्य का पुनर्गठन किया गया था |
  • 1 नवम्बर,1956 को ही अजमेर को राज्य का 26वां जिला बनाया गया था|
  • अप्रैल, 1962 में सुखाड़िया सरकार ने सम्भागीय व्यवस्था को समाप्त कर दिया था।
  • 26 जनवरी, 1987 को हरिदेव जोशी सरकार ने राज्य को 6 संभागों यथा-जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर तथा बीकानेर में बाँट कर संभागीय व्यवस्था पुनः आरम्भ कर दी थी |
  • भरतपुर को 7वां संभाग बनाने की अधिसूचना 4 जून, 2005 को जारी की गई थी ।
  • भरतपुर संभाग में दो जिले-भरतपुर एवं धौलपुर जयपुर संभाग से तथा दो जिले करौली एवं सवाई माधोपुर कोटा संभाग से लिये गये
संभागजिलों के नामविशेष विवरण
जयपुरजयपुर, सीकर, झुंझनु, अलवर, दौसा – 5सर्वाधिक जनसंख्या, सर्वाधिक घनत्व, सर्वाधिक अनुसूचित जाति प्रतिशत जनसँख्या,सर्वाधिक साक्षरता – 72.99%
जोधपुरजोधपुर, पाली,जालौर, सिरोही, बाड़मेर,जैसलमेर – 6सर्वाधिक क्षेत्रफल,सबसे कम साक्षरता – 59.57%
बीकानेरबीकानेर, चुरू,गंगानगर, हनुमानगढ़ – 4सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसन्ख्या
अजमेरअजमेर, नागौर, भीलवाडा, टोंक – 4राज्य का मध्यवर्ती सम्भाग
उदयपुरउदयपुर, डूंगरपुर,बांसवाडा, राजसमन्द, चित्तोडगढ, प्रतापगढ़ – 6सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति, सर्वाधिक लिंगानुपात
कोटाकोटा, बूंदी, झालावाड, बारां – 4न्युनत्तम जनसँख्या, सर्वाधिक नदियाँ
भरतपुरभरतपुर, धोलपुर, करोली, सवाई माधोपुर – 4न्युनत्तम क्षेत्रफल
राजस्थान के संभाग

राजस्थान के जिले :

  • एकीकरण ( 1 नवम्बर,1956 ) के समय राज्य में 26 जिले थे जो वर्तमान में बढ़कर 33 जिलें हो गये है |
  • राजस्थान का 33 वां जिला प्रतापगढ़ 26,जनवरी 2008 को बना था|

राजस्थान के नवीनतम जिले :

जिलों का क्रम संख्याजिलों के नामसमय
27 वांधोलपुर15 अप्रैल, 1982
28 वांबारां10 अप्रैल, 1991
29 वांदौसा10 अप्रैल, 1991
30 वांराजसमन्द10 अप्रैल, 1991
31 वांहनुमानगढ़12 जुलाई, 1994
32 वांकरोली19 जुलाई, 1997
33 वांप्रतापगढ़26 जनवरी, 2008
राजस्थान के नवीनतम जिले

राजस्थान के जिलो की आकृतियाँ :

  • अजमेर – त्रिभुजाकार
  • बाड़मेर – लगभग भारत जैसा
  • दौसा – धनुषाकार
  • भीलवाडा – आयताकार
  • जैसलमेर – अनियमित बहुभुज
  • करौली – बतखाकार
  • जोधपुर – ऑस्ट्रेलिया, मयुरकार
  • सीकर – प्यालाकार, अर्द्धचन्द्राकार
  • टोंक – पतंगाकार , चतुर्भुजाकार
  • चितौड – घोड़े की नाल जैसा |

प्रतापगढ़ : राजस्थान का नवीनतम जिला –

  • इसमें कुल 5 तहसील है – 1 धरियावाद ( उदयपुर जिले से), 2 अरनोद ( चित्तोडगढ से ), 3 छोटी सादड़ी ( चित्तोडगढ से ), 4 पीपलखूंट ( बांसवाडा ), 5 प्रतापगढ़ ( चित्तोडगढ से )|
  • इसका प्राचीन नाम कांठल और मालव था | Rajasthan Ke Sambhag or Jile
  • राजकुमार सूरजमल के समय इसे प्रतापगढ़ नाम मिला |
  • आजादी के समय यहाँ का शासक रामसिंह था |
  • अमृतलाल पाठक ने प्रतापगढ़ प्रजामंडल की स्थापना 1945 में की |
  • प्रतापगढ़ को 25 मार्च, 1948 को पूर्व राजस्थान संघ में मिल लिया था |
  • जाखम बांध – राज्य का सबसे ऊँचा बांध ( 81 मीटर ) प्रतापगढ़ में ही है|
  • यहाँ की काका जी की दरगाह को कांठल का ताजमहल कहते है|
  • सीतामाता अभ्यारणय – एकमात्र सागवान वनों का अभ्यारण्य , उड़न गिलहरी, चितल की मातृभूमि |

READ ALSO : राजस्थान की स्थिति और विस्तार

FAQ :

1. राजस्थान में कितने सम्भाग है ?

ANS. सात

2. राजस्थान का नवीनतम सम्भाग कोनसा है?

ANS. भरतपुर

3. राजस्थान का नवीनतम संभाग कब बना ?

ANS. 4 जून, 2005

4. राजस्थान का सबसे बड़ा सम्भाग कोनसा है?

ANS. जोधपुर

5. राजस्थान के एकीकरण के समय कितने जिले थे ?

ANS. 26 जिले

6. राज्य का नवीनतम जिला कब बना?

ANS. प्रतापगढ़

READ ALSO :

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: