मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना : पात्रता, लाभ, शर्तें एवम् अन्य जानकारी

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) का शुभारम्भ 1 मई 2021 को गया . इस योजना के पंजीकरण 01 अप्रैल 2021 से ही प्रारम्भ हो गए थे | इस आर्टिकल में आपको CM चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुडी प्रत्येक जानकारी जैसे पात्रता, लाभ, शर्ते, पंजीयन कैसे करवाएं? योजना का लाभ कैसे उठायें? आदि के बारे में विस्तार से समझाया गया है |

CM चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए पात्रता –

  1. कृषक (लघु और सीमांत )(नि:शुल्क )
  2. संविदा कर्मी (समस्त विभागों /बोर्ड /निगम /सरकारी कम्पनी )(नि:शुल्क )
  3. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) (नि :शुल्क )
  4. सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC)2011 के पात्र परिवार (नि :शुल्क )
  5. निराश्रित और असहाय परिवार (नि:शुल्क )

CM चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुल्क (बीमा प्रीमियम राशि)

नि:शुल्क श्रेणी के अलावा सभी परिवार को 850 रुपए प्रति परिवार प्रति वर्ष देना होगा .

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ –

वर्ष 2021 में प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए का नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा जारी किया गया ,लेकिन 10 फ़रवरी 2023 बढाकर इसकी राशि 25 लाख रूपए कर दी गई |

इसमें 1576 बीमारियाँ, चिकित्सा प्रोसीजर बीमा में शामिल की गयी |

मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में मोबाइल से पंजीयन कराने हेतु प्रक्रिया –

  1. आपको सबसे पहले खुद की एस.एस.ओ (sso id) आई डी बनानी होगी|
  2. योजना में रजिस्टर कराने के लिए ऑनलाइन रजिस्टर(Online Register) पर क्लिक कर अपनी SSOआई डी से log-in करें |
  3. आपको यंहा दो विकल्प दिखाई देंगे पहला फ्री व दूसरा Paid आप अपनी निर्धारित श्रेणी के अनुसार दोनों में से एक विकल्प चुने |
  4. इसके बाद आप अपना जनआधार नंबर दर्ज करे सर्च करे |
  5. परिवार के सभी सदस्यों के नाम आपको softwere में दिखाई देंगे जिनमे से किसी एक सदस्य को डिजिटल हस्ताक्षर करना होगा |जिसके लिए आधार कार्ड में दर्ज कराये हुए मोबाइल नंबर पर ओ टी पी आयेगा | इस OTP को सॉफ्टवेयर में सब्मिट कर ई हस्ताक्षर करना होगा |तत्पश्चात श्रेणी अनुसार आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा |
  6. Paid श्रेणी के परिवार आवेदन submit करने पर आपको निर्धारित प्रीमियम राशि 850/- का ऑनलाइन भुगतान करना होगा |

मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की पात्रता एंवम महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  2. मोबाईल नंबर
  3. आधार कार्ड /जन आधार कार्ड
  4. बैंक खता विवरण
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. राशन कार्ड
  7. पासपोर्ट साइज़ फोटो

मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्देश्य

इस योजना का प्रमुख उद्देश्य “आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए किफायती स्वास्थ्य बीमा पैकेज प्रदान है |”

FAQ

1. मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना कब शुरू हुई?

CM चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत 21 मई 2021 को हुई थी |

2. मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कितने रूपये तक का इलाज करवा सकते हैं?

बजट घोषणा 2023 के अनुसार CM चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख तक का फ्री इलाज करवा सकते हैं | परन्तु गंभीर बिमारियों के लिए 25 लाख से अधिक का इलाज भी करवाया जा सकता है |

3. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है?

CM चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना , राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई एक जनकल्याणकारी योजना है | जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाना है |

4. चिरंजीवी कार्ड बनाने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

CM चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निम्न श्रेणी के लिए नि:शुल्क है |
1. कृषक (लघु और सीमांत )
2. संविदा कर्मी (समस्त विभागों /बोर्ड /निगम /सरकारी कम्पनी )
3. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA)
4. सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC)2011 के पात्र परिवार (नि :शुल्क )
5. निराश्रित और असहाय परिवार
नि:शुल्क श्रेणी के अलावा सभी परिवार को 850 रुपए प्रति परिवार प्रति वर्ष देना होगा .

6. चिरंजीवी कार्ड से क्या फायदा है?

चिरंजीवी कार्ड के माध्यम से आप राजकीय और पंजीकृत निजी अस्पताल में अपना 25 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: