Rajiv Gandhi Urban Olympic Games 2023: राजीव गाँधी शहरी ओलिंपिक खेल की शुरुआत, उद्देश्य ,पात्रता ,खेल लिस्ट आदि की जानकारी यहाँ से देखे |

Share with friends

Rajiv Gandhi Urban Olympic Game 2023| Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel 2023 Registration| Rajiv Gandhi shahari Olympic Khel 2023 Purpose| Rajasthan shahari Olympic Games 2023 Eligibility| Rajasthan Shahari Olympic Khel 2023 Sports list|


राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 का सफल आयोजन किया गया। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों मे नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की सफलता के बाद राजस्थान सरकार द्वारा अब शहरों में 25 जून से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 30 लाख खिलाड़ियों ने भाग लिया, जो राजीव गाँधी ग्रामीण खेलों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल 2023 का आयोजन 25 june 2023 किया जायेगा|

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

उद्देश्य – राजीव गाँधी शहरी ओलिंपिक खेल का मुख्य उद्देश्य राज्य के नगरीय क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं की खोज करना तथा उन्हें आगे तक ले जाना । इसके लिए खिलाड़ियों के online registration की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शहरी ओलम्पिक खेलों में भाग लेने के लिए शहरी क्षेत्र में रहने वाले इच्छुक खिलाड़ियों को वेब पोर्टल rajolympic.rajasthan.gov.in पर online registration कराना अनिवार्य है ।

Rajiv Gandhi Urban Olympic Games – Overview

कार्यक्रम का नामराजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल राजस्थान
कार्यक्रम कब शुरू25 जून  2023
कार्यक्रम का उद्देश्यराज्य के शहरी इलाकों में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देना
कार्यक्रम के लाभार्थीराज्य के शहरी इलाकों के नागरिक
योजना का बजट23 करोड़ रुपए
प्रमुख खेलकबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल(बालक ), बास्केट बॉल, एथलेटिक्स और खो-खो (बालिका)
शुभंकरशेरु

Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel 2023 – how many gameswill be held

Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel 2023 मे 7 प्रकार के Games का आयोजन किया जाएगा जो निम्न है –

बालकबालिका
कबड्डी  कबड्डी  
टेनिस बॉल क्रिकेट  टेनिस बॉल क्रिकेट  
वॉलीबाल  वॉलीबाल  
फुटबॉल  –  
बास्केट बॉल  बास्केट बॉल  
एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर)  एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर)  
 –खो-खो

पात्रता

  1.  खिलाड़ी राजस्थान का स्थाई निवासी हो|
  2. केवल राज्य के शहरी इलाकों में रहने वाले नागरिक ही इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है|
  3. स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर 100 साल तक के बूढ़े भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

Required Documents

  • जन आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Rajiv Gandhi Urban Olympic Games 2023 – Aims

  • खेलों के प्रति सकरात्मकता लाना|
  • खेलों से प्राप्त प्रतिभा को मंच प्रदान करवाना|
  • प्रदेश की प्रतिभा की खोजना और उन्हें प्रोत्साहन देना|
  • प्रदेश में खेल द्वारा सद्भावना पैदा करना|

How to Apply in rajasthan shahari olympic khel 2023?

  • इच्छुक खिलाड़ी को Rajiv Gandhi Urban Olympic Games 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद HomePage OPen होगा |
  • इसके बाद  होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म राजस्थान शहरी ओलंपिक खेल Player Registration के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको खिलाडी पंजीकरण प्रकार में -individual or collective पूछा जाएगा । उन में से किसी विकल्प को चुन कर Submit कर दे ।
  • Submit करने के बाद आपसे आपका Jan Aadhar number पूछा जाएगा । जन आधार नंबर डालकर सर्च करें पर Click कर दे ।
  • अब आपके सामने जन आधार सदस्यों की लिस्ट खुल जाएगी । इसमे से किसका  रजिस्ट्रेशन करना है उस नाम पर टिक करके OTP भेजे पर क्लिक कर दे ।
  • इसके बाद अब आपके सामने एक Registration form open हो जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी information जैसे- जिला का नाम, ग्राम पंचायत, आधार नंबर, डेट ऑफ बर्थ, खिलाड़ी का नाम, पता आदि भरें |
  • इसके बाद आपको Submit  बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel 2023 के तहत आप अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

FAQ

Q 1.राजीव गाँधी शहरी ओलंपिक खेल कब होगा?

Ans.राजस्थान में पहली बार शहरी ओलंपिक की शुरुआत होगी. ग्रामीण ओलंपिक की तर्ज पर अब शहरों में भी हर उम्र के लोग खेलते नजर आएंगे. सीएम द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप नगरीय क्षेत्रों से खेल प्रतिभाओं की खोज कर उन्हें आगे लाने के लिए वार्ड, जिला और राज्य स्तर पर राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 05 अगस्त 2023 से शुरू होंगे|

Q 2.राजीव गांधी शहरी ओलंपिक में कौन कौन से खेल शामिल है?

Ans.इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स (100, 200 एवं 400 मीटर की दौड़),फुटबॉल (केवल पुरूषों के लिए), खो-खो (केवल महिलाओं के लिए),टेनिस बॉल क्रिकेट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और कबड्डी खेलों को शामिल किया गया है।

Q 3.शहरी ओलंपिक में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Ans.शहरी ओलम्पिक खेलों में भाग लेने के लिए शहरी क्षेत्र में रहने वाले इच्छुक खिलाड़ियों को वेब पोर्टल rajolympic.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा

Leave a Comment