PTET 2023 Important Questions Answer in Hindi: PTET एक राज्य स्तर की परीक्षा होती है जिसका फुल फॉर्म टीचर एजुकेशन टेस्ट है। यह परीक्षा राजस्थान में बैचलर ऑफ़ डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित होती है| यह कोर्स 4 वर्षीय (B.A/ B.Sc/ B.Com+ B.Ed ) या 2 वर्षीय (केवल B.Ed) डिग्री के लिए होते हैं|
सरकारी नौकरी भर्ती और सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दिए बटन पर क्लिक करके , गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
इस बार PTET का एग्जाम गोविन्द गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी, बाँसवाड़ा द्वारा आयोजित किया जाएगा| पीटीईटी का एग्जाम 21 मई को होगा| इस एग्जाम में अच्छे नंबर लेने के लिए आप को अच्छी तैयारी करनी पड़ेगी| इस पोस्ट में आपको PTET Important Questions 2023 के बारे में बताएँगे जो लगभग हर बार परीक्षा में पूछे जाते हैं|
इस परीक्षा में 350+ मार्क्स लेकर आप अपना मनपसंद कॉलेज में एडमिशन ले सकते हो| इसलिए आप को PTET Important Questions 2023 का अच्छे से अध्ययन करना चाहिए| ताकि आप एग्जाम में अच्छे नंबर हासिल कर सको|
PTET Exam Pattern
- PTET 2023 की परीक्षा अवधि 3 घंटे होगी|
- परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होगें, सारे प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective MCQ) के आएंगे।
- PTET परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर का 1नंबर काटा जायेगा|
- प्रश्न पत्र में चार भाग होंगे।
- हर एक भाग में 50 प्रश्न आएंगे।
- पेपर कुल 600 नंबरों का होगा|
विषय | कुल प्रश्न | कुल अंक |
मानसिक क्षमता | 50 | 150 |
टीचिंग एटीट्यूड | 50 | 150 |
सामान्य जागरूकता | 50 | 150 |
भाषा (हिंदी और अंग्रेजी) | 50 | 150 |
कुल | 200 | 600 |
PTET Important Question
Rajasthan GK Important Questions
- “राजस्थान केसरी” समाचार पत्र का प्रकाशन किसने प्रारंभ किया? – विजय सिंह पथिक
- हल्दीघाटी युद्ध के बाद महाराणा प्रताप ने अपनी राजधानी कहां स्थापित की? – चावंड
- “कू” क्या है? – भील जनजाति का घर
- छप्पन का मैदान अवस्थित है ? – प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा
- राजस्थान में राज्य की प्रथम वन नीति किस वर्ष में घोषित की गई? – 2010
- राजस्थान में मुख्यमंत्री युवा संबल योजना कब प्रारंभ की गई? – 1 फरवरी 2019
- चंबल और माही सुगंधा किस फसल की उन्नत किस्में है? – चावल
- राजस्थान का डेगाना भाकरी क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है? – टंगस्टन
- राजस्थान में वनों को काटकर व जलाकर की जाने वाली कृषि की कहलाती है? – वालरा
- राजस्थान में जीवन धारा योजना का संबंध है? – एस.सी. और एस.टी. हेतु सिंचाई कुओं के निर्माण से
- मरुवाणी क्या है? – राजस्थानी भाषा की मासिक पत्रिका
- ‘ऑपरेशन फ्लड’ किससे संबंधित है? – दुग्ध उत्पादन
- करौली का कैला देवी मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है? – कालीसिल
- परबतसर का मेला किस लोक देवता की स्मृति में आयोजित किया जाता है? – तेजाजी
- मारवाड़ी शैली के साहित्य रूप को क्या कहा जाता है? – डिंगल
- पशुधन गणना 2019 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक भेंसों की संख्या वाला जिला है? – जयपुर
- एरिडीसोल्स राजस्थान के जलवायु क्षेत्रों में मिलती है? – शुष्क
- विश्व जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है? – 22 मई
- संयुक्त राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन नियुक्त किया गया? – माणिकलाल वर्मा
- खालसा,खाकी,नागा राजस्थान के किस संप्रदाय के भाग है? – दादू पंथ
- ISFR-2021 के अनुसार राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक वन आवरण है? – उदयपुर
- जनवरी 2022 में त्रि- दिवसीय योग महोत्सव की मेजबानी की थी? – राजसमंद नें
- किसने ‘राज किसान साथी पोर्टल’ के लिए ई-गवर्नेंस राजस्थान पुरस्कार 2022 प्राप्त किया? – डॉ.ओमप्रकाश
- राजस्थान के किस जिले में, विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बनाया जाएगा ? – जयपुर
- दुग्ध उत्पादन हेतु गाय की प्रसिद्ध किस्म है? – गिर और राठी
- राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार है? – 23°3’उत्तर से 30°12’उत्तर
- रामगढ़ विषधारी अभ्यारण को किस स्वरूप में अधिसूचित किया गया है? – बाघ संरक्षित
- वह वृक्ष जिसमें से ‘कत्था’ निकाला जाता है? – खैर
- इंदिरा गांधी फीडर(राजस्थान फीडर) की लंबाई है? – 204 किमी.
- ‘पिछवाई’ किस चित्रकला शैली से संबंधित है? – नाथद्वारा शैली
- राजस्थान का कौन सा मेला ‘आदिवासियों का कुंभ’ कहा जाता है? – बेणेश्वर मेला
- किस नदी के तट पर गिलुण्ड सभ्यता स्थल स्थित है? – बनास
- नाग पहाड़ राजस्थान के किस जिले में स्थित है? – अजमेर
- राजस्थान के किस भाग में ‘हाडौती पठार’ स्थित है? – दक्षिण-पूर्व
- राजस्थान में निम्न में से कौन सा सिंचाई स्रोत, कुल सिंचित क्षेत्र में सर्वाधिक योगदान रखता है? – कुएं एंव नलकूप
- ‘गुरु शिखर’ निम्न में से किस पर्वत श्रृंखला का उच्चतम शिखर है? – अरावली
- राजस्थान में लूनी-जवाई बेसिन को अन्य किस नाम से जाना जाता है? – गोडवार प्रदेश
- रियासतों के विलय के समय जोधपुर राज्य का महाराजा कौन था? – हनुमन्त सिंह
- ‘नोगरी’ आभूषण शरीर के किस अंग में पहना जाता है? – हाथ
- आसीर खां, रुकनुद्दीन, चंदूलाल चित्रकला की किस शैली से संबंधित है? – बीकानेर शैली
- बुलाक आभूषण स्त्रियां शरीर के किस भाग में धारण करती है? – नाक
- मोरचंग है? – एक सुषिर वाध
- ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर राजस्थान के किन जिलों में से गुजरेगा? – बीकानेर,नागौर,जोधपुर
- “दामणा” आभूषण स्त्रियों शरीर के किस भाग में पहनती है? – अंगुली
- ‘मारवाड़ का भूला-बिसरा नायक’ किसे कहा जाता है? – रास चंद्रसेन
- बतूल बेगम का संबध राजस्थान की किस गायन परंपरा से है? – मांड गायन
- दिवेर की लड़ाई …… के बीच में लड़ी गई थी? – राणा प्रताप और अकबर
- भारत की स्वतंत्रता के बाद राजस्थान के गठन के कितने चरण थे? – सात
- ICAR द्वारा राजस्थान कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया गया है? – 08
- भारतीय संविधान की किस अनुच्छेद के तहत, राज्यों में विधान परिषद का गठन किया जा सकता है? – अनुच्छेद 169
Reasoning Important Questions For PTET 2023 Exam
Q.1 निम्नलिखित में से बेमेल को अलग करें
(A) गाजर
(B) आलू
(C) शकरकंद
(D) टमाटर
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER:D [/expand]
Q.2 निम्नलिखित में से बेमेल को अलग करें
(A) मेज
(B) पलंग
(C) कुर्सी
(D) दीवान
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER:A [/expand]
Q.3 निम्नलिखित में से बेमेल को अलग करें
(A) 9
(B) 16
(C) 25
(D) 35
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER:D [/expand]
Q.4 निम्नलिखित में से बेमेल को अलग करें
(A) गला
(B) कान
(C) आंख
(D) जीभ
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER:A [/expand]
Q.5 इस प्रश्न में, चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं और चौथा एक अलग है। विषम को चुनें?
(A) बगदाद
(B) बीजिंग
(C) दिल्ली
(D) पाकिस्तान
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER:D [/expand]
Q.6 एक आदमी अपने घर से 5 किमी दूर बाजार जाता है | उसके बाद 2 किमी स्तिथ मेले में जाकर घर वापिस लौट आता है | उसने वहां जाने तथा वापिस आने में कुल कितनी दुरी तय की ?
(A) 7 किमी
(B) 3 किमी
(C) 14 किमी
(D) इनमे से कोई नहीं
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER:C[/expand]
Q.7 अंक श्रेणी में एक संख्या अज्ञात है।अज्ञात संख्या को छाँटिए।
63, 69, 81, ?, 153
(A) 93
(B) 105
(C) 101
(D) 121
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER:B [/expand]
Q.8 निम्न अंक श्रेणी में एक संख्या अज्ञात है।अज्ञात संख्या को छाँटिए।
101, 94, 80, 59, ?
(A) 38
(B) 43
(C) 31
(D) 21
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER:C [/expand]
Q.9 निम्न अंक श्रेणी में एक संख्या अज्ञात है। अज्ञात संख्या को छाँटिए।
44, 55, 66, 88, 110, 143, ?
(A) 176
(B) 165
(C) 187
(D) 166
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER:A [/expand]
Q.10 निम्न अंक श्रेणी में एक संख्या अज्ञात है। अज्ञात संख्या को छाँटिए।
73, 45, 24, ?, 3, 3
(A) 7
(B) 10
(C) 3
(D) 21
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER:B [/expand]
Q.11 यदि मास की 9 तारीख रविवार के पहले वाले दिन पड़ती हो, तो मास की 1 तारीख किस दिन पड़ेगी?
(A) शुक्रवार
(B) शनिवार
(C) रविवार
(D) सोमवार
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER:A [/expand]
Q.12 यदि महीने का प्रथम दिन गुरुवार है, तो उस महीने के 16 वें दिन से 5 वाँ दिन क्या होगा?
(A) बुधवार
(B) गुरुवार
(C) शुक्रवार
(D) शनिवार
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER:A [/expand]
Q.13 किसी महीने में पाँचवा दिन शुक्रवार है तो निम्न में से कौनसा वार उस महीने का अन्तिम दिन हो सकता है?
(A) रविवार
(B) बुधवार
(C) शुक्रवार
(D) गुरूवार
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER:B [/expand]
Q.14 अगर माह का पहला दिन सोमवार हो तो 22 से आगे तीन गिनने पर कौनसा दिन होगा।
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) गुरुवार
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER:D [/expand]
Q.15 एक औरत की तरफ इशारा करते हुए एक आदमी ने कहा, ” यह मेरे पिता की बेटी की बेटी की मां है।” वह आदमी उस औरत से कैसे संबंधित है?
(A) पुत्र
(B) पिता
(C) भाई
(D) दादा
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER:C [/expand]
Q.16 ज्योति की तरफ इंगित करते हुए विनोद ने कहा- वह मेरे पुत्र के दादाजी की पत्नी की इकलौती पुत्रवधू है। ज्योति विनोद से किस प्रकार संबंधित है?
(A) पोती
(B) माता
(C) भतीजी
(D) पत्नी
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER:D [/expand]
Q.17 रमेश ने कहा- यह लड़की मेरी माता जी के पोते की पत्नी है, तो रमेश का लड़की से क्या संबंध है?
(A) पिता
(B) दादा
(C) पति
(D) ससुर
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: D[/expand]
Q.18 1: 1 ::25 : ?
(A) 240
(B) 625
(C) 26
(D) 125
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER:B [/expand]
Q.19 400:20 :: 441: ?
(A) 21
(B) 23
(C) 25
(D) 30
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER:A [/expand]
Q.20 “यदि किसी कूट-लिपि में SPARK को TQBSL लिखा जाता है, तो FLAME का कूट क्या होगा?”
(A) GMBNF
(B) GNBNF
(C) GMCND
(D) GMBMF
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER:A [/expand]
HINDI Important Questions
Q.1 ‘चाँदनी चौक’ में कौन-सी संज्ञा है?
(A)द्रव्यवाचक संज्ञा
(B)जातिवाचक संज्ञा
(C)व्यक्तिवाचक संज्ञा
(D)भाववाचक संज्ञा
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]
Q.2 किस विकल्प के सभी शब्द ‘भाववाचक संज्ञा’ है?
(A)सौन्दर्य,अपनापन, निपुण
(B)बालक, प्रीति, अनेकता
(C)बचपन, नैतिकता
(D)पशुता, पुस्तक, शौर्य
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER:C[/expand]
Q.3 उसकी मुस्कुराहट जैसी मुस्कुराहट किसी की नहीं। इस वाक्य में संज्ञा है?
(A)मुस्कुराहट
(B)उसकी
(C)नहीं
(D)किसी की
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]
Q.4’तुम्हारा’ में कौन सा सर्वनाम है?
(A)उतम पुरुषवाचक सर्वनाम
(B)मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
(C)अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(D)निश्चयवाचक सर्वनाम
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: B[/expand]
Q.5 ‘कोई’ शब्द व्याकरण की दृष्टि से हैं?
(A)सर्वनाम
(B)विशेषण
(C)क्रिया
(D)अव्यय
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]
Q.6 इनमें से कौन सा शब्द विशेषण नहीं है-
(A)थका हारा
(B)भाईचारा
(C)बेसहारा
(D)बेचारा
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: B[/expand]
Q.7 ‘अच्छा’ किसका घोतक है?
(A)गुणवाचक
(B)दोषबोधक
(C)रंगबोधक
(D)अवस्थाबोधक
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]
Q.8 ग्रामीण व सामाजिक आदि शब्द है?
(A)संज्ञा
(B)सर्वनाम
(C)विशेषण
(D)क्रिया
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]
Q.9 मैं नहा- धोकर नाश्ता करूंगा| वाक्य में क्रिया है?
(A)नामधातु
(B)प्रेरणार्थक
(C)पूर्णकालीन
(D)सर्वकालीन
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]
Q.10 किस वाक्य में क्रिया की ‘इच्छार्थवृति’ का प्रयोग हुआ है?
(A)संभवत: मैं शाम तक लौट आएगा
(B)डाकिया चिट्ठी क्यों नहीं लाया
(C)ईश्वर सबका कल्याण करें
(D)श्याम विद्यालय चला गया होगा
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]
Q.11 कपीश में प्रयुक्त संधि का नाम है –
(A)वृद्धि संधि
(B)दीर्घ संधि
(C)यण संधि
(D)विसर्ग संधि
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: B[/expand]
Q.12 निरर्थक का सही संधि विच्छेद है।
(A)निर + अर्थक
(B)निरः + अर्थक
(C)निः + अर्थक
(D)निरा+अर्थक
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]
Q.13 धीरे-धीरे में कौन-सा समास है?
(A) द्वन्द्व समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) कर्मधारय समास
(D) द्विगु समास
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: B[/expand]
Q.14 ’जंगल’ का विलोम है-
(A) अस्थिर
(B) अचर
(C) अस्थायी
(D) स्थावर
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]
Q.15 निम्नलिखित में विलोम-युग्म नहीं है-
(A) ग्राह्य-अग्राह्य
(B) क्षम्य-अक्षम्य
(C) श्रान्त-अश्रान्त
(D) शुचि-पवित्र
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: D[/expand]
Q.16 ’दुर्गम’ का विलोम है-
(A) अगम
(B) सुगम
(C) आगम
(D) अलक्ष्य
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: B[/expand]
Q.17 लाल-पीला होना का अर्थ है –
(A) मन ही मन प्रशन्न होना
(B) क्रोध करना
(C) बहुत खुश होना
(D) रंग बदलना
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: B[/expand]
Q.18 काम काज में कोरा होना। इस मुहावरे का अर्थ बताये।
(A) काम पूरा नहीं करना
(B) काम जल्दी ख़त्म करना
(C) काम धीरे धीरे करना
(D) काम न जानना
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: D[/expand]
Q.19 शीतल शब्द का संधि-विच्छेद करने पर प्रत्यय के रूप में क्या प्राप्त होगा?
(A) अल
(B) ल्
(C) ल
(D) तल
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]
Q. 20 ‘गौरव’ शब्द किस तद्धित प्रत्यय के योग से बना है?
(A) अ
(B) इक
(C) आयन
(D) इनमें से कोई नहीं
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]
English Important Questions
Q 1. I ………. (wear) a net hat when the wind blew it away.
(A)will wear
(B)has wear
(C)had wear
(D)was wearing
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: D[/expand]
Q 2. When I reached his home, he ………… (sleep).
(A)was sleeping
(B)were sleeping
(C)has slept
(D)had slept
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]
Q 3. “Use appropriate prepositions:
He is a producer an a director.”
(A)either
(B)all
(C)neither
(D)both
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: D[/expand]
Q 4. “Fill in an appropriate determiner:
……… first item in today’s programme is a song.”
(A)The
(B)A
(C)Any
(D)Some
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]
Q 5. “Use appropriate determiners:
She is …… better of the two sisters.”
(A)the
(B)a
(C)an
(D)No article
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]
Q 6. “Change the voice of following sentences:
Summon the fire brigade.”
(A)Summon not the fire brigade.
(B)Why should the fire brigade be called?
(C)Let the fire brigade be summoned.
(D)Call not the fire brigade.
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]
Q 7. “Use appropriate determiners:
Take ………. book you like.”
(A)some
(B)any
(C)much
(D)many
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: B[/expand]
Q 8. Manish …….(leave) this place a month ago.
(A)has left
(B)will leave
(C)had left
(D)left
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: D[/expand]
Q 9. When they ……….. (play) I studied.
(A)played
(B)had played
(C)had been playing
(D)None of these
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]
Q 10. He ………… (study) many hours a day. He never ……….. (touch) wine.
(A)Studied, touched
(B)Study, touch
(C)Will study, will touch
(D)None of these
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]
Q 11. Columbus ………… (discover) America about 400years ago.
(A)discover
(B)discovered
(C)will discover
(D)had discovered
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: B[/expand]
Q 12. The boys…..(play) football in the ground at this time.
(A)is playing
(B)are played
(C)has playing
(D)are playing
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: D[/expand]
Q 13. She …..(Write)a novel now a days.
(A)is writing
(B)are writing
(C)writes
(D)was written
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]
Q 14. Balveer usually…..(play) tennis every afternoon, but this afternoon he…..(rest)
(A)playing, resting
(B)plays, resting
(C)playing, rests
(D)plays, is resting
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: D[/expand]
Q 15. My mother generally……(cook)on the electric stove, but today she ……(cook) on the oil stove.
(A)cooks, cooks
(B)cook, cooks
(C)cooks, is cooking
(D)is cooking, cooks
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]
Q 16. He generally….(speak)in hindi, but today he…. (speak)in English.
(A)speak, is speaking
(B)speaks, speaking
(C)spoke, is speaking
(D)speaks, is speaking
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: D[/expand]
Q 17. I didn’t come …………………….. I was out of the city.
(A)Because
(B)Than
(C)Since
(D)Even
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: A[/expand]
Q 18. He is pretending ………………………..he did not know me.
(A)Whichever
(B)Even
(C)As if
(D)Than
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]
Q 19. I want to be ………………. MP.
(A)The
(B)An
(C)A
(D)No Article
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: B[/expand]
Q 20. Use appropriate prepositions:
He rules a vast empire.
(A)upon
(B)into
(C)over
(D)through
[expand title=”View Answer”]RIGHT ANSWER: C[/expand]
Teaching Aptitude Important Questions
Q 1. सामाजिकता आनुवंशिक गुण है जो बालक अपने माता-पिता से अनिवार्य रूप से अर्जित करता है- बिल्कुल नहीं
Q 2.बालक में सामाजिकता के गुण के विकास के लिए सर्वोत्तम एवं सर्वप्रथम इकाई है- संयुक्त परिवार
Q 3.शिक्षक, छात्रों में समूल्यों को स्थापित कर सकता है, क्योंकि- उसकी बात में प्रेरणा होती है|
Q 4.अन्तर्मुखी बालकों में सबसे मिलने-जुलने की प्रवृत्ति कम होती है – संकोची होते हैं
Q 5.बालक में सामाजिक उपयुक्तता की द्रुत दर होगी- संयुक्त परिवार में
Q 6.अपने व्यवसाय में चाहिए- समर्पण
Q 7. आपने अध्यापन का पेशा चुना है, आपके छात्रों में यदि कुछ छात्र फेल हो जाते हैं तो इसका क्या कारण मानेंगे?- छात्रों में आप अपने विषय को रोचक बनाने तथा पूरी तरह से स्पष्ट करने में असमर्थ रहे|
Q 8. एक अध्यापक के रूप में अपने क्षेत्र की सामाजिक बुराईयों को दूर करने हेतु क्या करेंगे- कारणों की पहचान कर उन्हें दूर करना
Q 9. प्रभावी संप्रेषण निर्भर करता है- व्यक्ति अथवा समूह के विचारों की सफलता पर
Q 10. सम्प्रेषण की दक्षता की आवश्यकता सर्वाधिक होती है- अध्यापक को
Q 11. सम्प्रेषण एक कला है जो सब में नहीं होती? इस बात से आप ……है। – सहमत
Q 12. शिक्षा का उद्देश्य है- कुशल नागरिकों का विकास
Q 13. कुशल नागरिकता का अर्थ है- अपने कर्तव्यों का पालन
Q 14. विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों का विकास किया जा सकता है- आदर्शों के पालन द्वारा
Q 15. एक छात्र आपके पास एक पारिवारिक समस्या लेकर आता है। एक अध्यापक के रूप में- उसको ध्यान से सुनेंगे तथा उसको उचित सलाह देंगे।
Q 16. आपकी कक्षा में एक छात्र ब्लैक बोर्ड पर अभद्र चित्र बना देता है तथा गन्दी बातें लिख देता है। ऐसी परिस्थिति में आप-उसे बहुत अधिक गंभीर न मानकर उचित अवसर देखकर ऐसे कार्य की अशिष्टता को स्पष्ट कर देंगे।
Q 17. मान लीजिए कि कोई बालक बार-बार समझाने पर भी विषयवस्तु को नहीं समझ पा रहा है तो आप- उसके न समझने का कारण जानने का प्रयत्न करेंगे और उसके अनुसार फिर से समझाने का प्रयत्न करेंगे।
Q 18. आपके विचार से अध्यापक का रहन-सहन कैसा होना चाहिए? सादा तथा पवित्र
Q 19. अध्यापक बनने के पश्चात् आप अपना अधिकांश समय बिताना पसन्द करेंगे- अध्ययन-अध्यापन में
Q 20. वही सफल शिक्षक हो सकता है जो- छात्रों की प्रगति के प्रति सजग रहता है।
PTET Admit Card | Download |
PTET Previous years Questions Paper | Click here |
PTET Important Questions | Click here |
PTET Model Paper | Click here |
PTET Hindi Important Questions | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQ
Ans – पीटीईटी 2023 का आयोजन गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की तरफ से किया जा रहा है। Rajasthan PTET 2023 के लिए एग्जाम का आयोजन 21 मई 2023 को किया जाएगा।
Ans – राजस्थान में 1.40 लाख लगभग बीएड सीटें है
Ans – PTET में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे और पेपर में प्रत्येक गलत उत्तर का 1नंबर काटा जायेगा|