PTET Teaching Aptitude Important Questions

Share with friends

PTET Teaching Attitude Important Question: PTET एक राज्य स्तर की परीक्षा होती है जिसका फुल फॉर्म Pre Teacher Education Test है। यह परीक्षा राजस्थान में Bachelor’s Degree Program में प्रवेश के लिए आयोजित होती है| यह कोर्स 4 वर्षीय (B.A/ B.Sc/ B.Com+ B.Ed ) या 2 वर्षीय (केवल B.Ed) डिग्री के लिए होते हैं|


इस बार PTET का एग्जाम गोविन्द गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी, बाँसवाड़ा द्वारा आयोजित किया जाएगा| PTET का एग्जाम 21 MAY को होगा|

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए हम आपको PTET Teaching Aptitude Important Questions के बारे बताएँगे जिनके परीक्षा में आने की सम्भावना बहुत ज्यादा हैं| हमने आपकी तैयारी के लिए प्रत्येक विषय के अति महत्त्वपूर्ण प्रश्नों को अलग – अलग पोस्टो में उपलब्ध करवाए हैं जिनके लिंक नीचे दिए गये हैं| आप वहां से इन प्रश्नों को पढ़ सकते हो|

PTET Exam Pattern

  • PTET एग्जाम की समयावधि 3 घंटे रहेगी|
  • परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होगें, प्रत्येक प्रश्न 3 नंबर का होगा|
  • सारे प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective MCQ) के आएंगे।
  • PTET परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर का 1नंबर काटा जायेगा|
  • प्रश्न पत्र में चार भाग होंगे।
  • हर एक भाग में 50 प्रश्न आएंगे।
  • पेपर कुल 600 नंबरों का होगा|
Section No. Of Que.Total marks
Mental Ability50150
Teaching Attitude and Aptitude Test50150
General Awareness50150
Language Proficiency (English/Hindi)50150
Total Marks200600
PTET exam pattern

PTET Important Questions 2023

PTET Teaching Aptitude Important Questions

Q 1. सामाजिकता आनुवंशिक गुण है जो बालक अपने माता-पिता से अनिवार्य रूप से अर्जित करता है- बिल्कुल नहीं
Q 2.बालक में सामाजिकता के गुण के विकास के लिए सर्वोत्तम एवं सर्वप्रथम इकाई है- संयुक्त परिवार
Q 3.शिक्षक, छात्रों में समूल्यों को स्थापित कर सकता है, क्योंकि- उसकी बात में प्रेरणा होती है|
Q 4.अन्तर्मुखी बालकों में सबसे मिलने-जुलने की प्रवृत्ति कम होती है – संकोची होते हैं
Q 5.बालक में सामाजिक उपयुक्तता की द्रुत दर होगी- संयुक्त परिवार में
Q 6.अपने व्यवसाय में चाहिए- समर्पण
Q 7. आपने अध्यापन का पेशा चुना है, आपके छात्रों में यदि कुछ छात्र फेल हो जाते हैं तो इसका क्या कारण मानेंगे?- छात्रों में आप अपने विषय को रोचक बनाने तथा पूरी तरह से स्पष्ट करने में असमर्थ रहे|
Q 8. एक अध्यापक के रूप में अपने क्षेत्र की सामाजिक बुराईयों को दूर करने हेतु क्या करेंगे- कारणों की पहचान कर उन्हें दूर करना
Q 9. प्रभावी संप्रेषण निर्भर करता है- व्यक्ति अथवा समूह के विचारों की सफलता पर
Q 10. सम्प्रेषण की दक्षता की आवश्यकता सर्वाधिक होती है- अध्यापक को
Q 11. सम्प्रेषण एक कला है जो सब में नहीं होती? इस बात से आप ……है। – सहमत
Q 12. शिक्षा का उद्देश्य है- कुशल नागरिकों का विकास
Q 13. कुशल नागरिकता का अर्थ है- अपने कर्तव्यों का पालन
Q 14. विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों का विकास किया जा सकता है- आदर्शों के पालन द्वारा
Q 15. एक छात्र आपके पास एक पारिवारिक समस्या लेकर आता है। एक अध्यापक के रूप में- उसको ध्यान से सुनेंगे तथा उसको उचित सलाह देंगे।


Q 16. आपकी कक्षा में एक छात्र ब्लैक बोर्ड पर अभद्र चित्र बना देता है तथा गन्दी बातें लिख देता है। ऐसी परिस्थिति में आप-उसे बहुत अधिक गंभीर न मानकर उचित अवसर देखकर ऐसे कार्य की अशिष्टता को स्पष्ट कर देंगे।
Q 17. मान लीजिए कि कोई बालक बार-बार समझाने पर भी विषयवस्तु को नहीं समझ पा रहा है तो आप- उसके न समझने का कारण जानने का प्रयत्न करेंगे और उसके अनुसार फिर से समझाने का प्रयत्न करेंगे।
Q 18. आपके विचार से अध्यापक का रहन-सहन कैसा होना चाहिए? सादा तथा पवित्र
Q 19. अध्यापक बनने के पश्चात् आप अपना अधिकांश समय बिताना पसन्द करेंगे- अध्ययन-अध्यापन में
Q 20. वही सफल शिक्षक हो सकता है जो- छात्रों की प्रगति के प्रति सजग रहता है।
Q 21. अशिक्षित व्यक्ति भी शिक्षा प्राप्त करता है- अनुकरण द्वारा

Important Links

PTET Admit CardDownload
PTET Previous years Questions PaperClick here
PTET Important QuestionsClick here
PTET Model PaperClick here
PTET Hindi Important QuestionsClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ

Q 1.PTET में कैसे प्रश्न आते हैं?

Ans.प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा और अधिकतम अंक 600 होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए पूरे 3 अंक दिए जाएंगे। Teaching Attitude and Aptitude Test सेक्शन में, हालांकि, उत्तर 3 से 0 अंकों के पैमाने पर होंगे।

Q 2.क्या PTET में Negative marking है?

Ans. PTET 2023 ( राजस्थान पीटीईटी 2023 ) परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर का 1नंबर काटा जायेगा|प्रश्न पत्र में चार भाग होंगे। हर एक भाग में 50 प्रश्न आएंगे।

Q 3.PTET 2023 के Exam कब है?

Ans.राजस्थान PTET Exam Date 2023 घोषित कर दी गई है। राजस्थान PTET के लिए Exam 21 मई 2023 को आयोजित किया जाएगा। राजस्थान PTET 2 YEAR पाठ्यक्रम और 4 YEAR पाठ्यक्रम दोनों के लिए एग्जाम 21 मई 2023 को होगा

Q 4.राजस्थान में B.ed की कितनी सीटें हैं?

Ans. राजस्थान 1.40 लाख लगभग बीएड सीटें है

Leave a Comment