PTET Teaching Aptitude Important Questions

PTET Teaching Attitude Important Question: PTET एक राज्य स्तर की परीक्षा होती है जिसका फुल फॉर्म Pre Teacher Education Test है। यह परीक्षा राजस्थान में Bachelor’s Degree Program में प्रवेश के लिए आयोजित होती है| यह कोर्स 4 वर्षीय (B.A/ B.Sc/ B.Com+ B.Ed ) या 2 वर्षीय (केवल B.Ed) डिग्री के लिए होते हैं|

इस बार PTET का एग्जाम गोविन्द गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी, बाँसवाड़ा द्वारा आयोजित किया जाएगा| PTET का एग्जाम 21 MAY को होगा|

विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए हम आपको PTET Teaching Aptitude Important Questions के बारे बताएँगे जिनके परीक्षा में आने की सम्भावना बहुत ज्यादा हैं| हमने आपकी तैयारी के लिए प्रत्येक विषय के अति महत्त्वपूर्ण प्रश्नों को अलग – अलग पोस्टो में उपलब्ध करवाए हैं जिनके लिंक नीचे दिए गये हैं| आप वहां से इन प्रश्नों को पढ़ सकते हो|

PTET Exam Pattern

Table of Contents

  • PTET एग्जाम की समयावधि 3 घंटे रहेगी|
  • परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होगें, प्रत्येक प्रश्न 3 नंबर का होगा|
  • सारे प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective MCQ) के आएंगे।
  • PTET परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर का 1नंबर काटा जायेगा|
  • प्रश्न पत्र में चार भाग होंगे।
  • हर एक भाग में 50 प्रश्न आएंगे।
  • पेपर कुल 600 नंबरों का होगा|
Section No. Of Que.Total marks
Mental Ability50150
Teaching Attitude and Aptitude Test50150
General Awareness50150
Language Proficiency (English/Hindi)50150
Total Marks200600
PTET exam pattern

PTET Important Questions 2023

PTET Teaching Aptitude Important Questions

Q 1. सामाजिकता आनुवंशिक गुण है जो बालक अपने माता-पिता से अनिवार्य रूप से अर्जित करता है- बिल्कुल नहीं
Q 2.बालक में सामाजिकता के गुण के विकास के लिए सर्वोत्तम एवं सर्वप्रथम इकाई है- संयुक्त परिवार
Q 3.शिक्षक, छात्रों में समूल्यों को स्थापित कर सकता है, क्योंकि- उसकी बात में प्रेरणा होती है|
Q 4.अन्तर्मुखी बालकों में सबसे मिलने-जुलने की प्रवृत्ति कम होती है – संकोची होते हैं
Q 5.बालक में सामाजिक उपयुक्तता की द्रुत दर होगी- संयुक्त परिवार में
Q 6.अपने व्यवसाय में चाहिए- समर्पण
Q 7. आपने अध्यापन का पेशा चुना है, आपके छात्रों में यदि कुछ छात्र फेल हो जाते हैं तो इसका क्या कारण मानेंगे?- छात्रों में आप अपने विषय को रोचक बनाने तथा पूरी तरह से स्पष्ट करने में असमर्थ रहे|
Q 8. एक अध्यापक के रूप में अपने क्षेत्र की सामाजिक बुराईयों को दूर करने हेतु क्या करेंगे- कारणों की पहचान कर उन्हें दूर करना
Q 9. प्रभावी संप्रेषण निर्भर करता है- व्यक्ति अथवा समूह के विचारों की सफलता पर
Q 10. सम्प्रेषण की दक्षता की आवश्यकता सर्वाधिक होती है- अध्यापक को
Q 11. सम्प्रेषण एक कला है जो सब में नहीं होती? इस बात से आप ……है। – सहमत
Q 12. शिक्षा का उद्देश्य है- कुशल नागरिकों का विकास
Q 13. कुशल नागरिकता का अर्थ है- अपने कर्तव्यों का पालन
Q 14. विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों का विकास किया जा सकता है- आदर्शों के पालन द्वारा
Q 15. एक छात्र आपके पास एक पारिवारिक समस्या लेकर आता है। एक अध्यापक के रूप में- उसको ध्यान से सुनेंगे तथा उसको उचित सलाह देंगे।


Q 16. आपकी कक्षा में एक छात्र ब्लैक बोर्ड पर अभद्र चित्र बना देता है तथा गन्दी बातें लिख देता है। ऐसी परिस्थिति में आप-उसे बहुत अधिक गंभीर न मानकर उचित अवसर देखकर ऐसे कार्य की अशिष्टता को स्पष्ट कर देंगे।
Q 17. मान लीजिए कि कोई बालक बार-बार समझाने पर भी विषयवस्तु को नहीं समझ पा रहा है तो आप- उसके न समझने का कारण जानने का प्रयत्न करेंगे और उसके अनुसार फिर से समझाने का प्रयत्न करेंगे।
Q 18. आपके विचार से अध्यापक का रहन-सहन कैसा होना चाहिए? सादा तथा पवित्र
Q 19. अध्यापक बनने के पश्चात् आप अपना अधिकांश समय बिताना पसन्द करेंगे- अध्ययन-अध्यापन में
Q 20. वही सफल शिक्षक हो सकता है जो- छात्रों की प्रगति के प्रति सजग रहता है।
Q 21. अशिक्षित व्यक्ति भी शिक्षा प्राप्त करता है- अनुकरण द्वारा

Important Links

PTET Admit CardDownload
PTET Previous years Questions PaperClick here
PTET Important QuestionsClick here
PTET Model PaperClick here
PTET Hindi Important QuestionsClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ

Q 1.PTET में कैसे प्रश्न आते हैं?

Ans.प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा और अधिकतम अंक 600 होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए पूरे 3 अंक दिए जाएंगे। Teaching Attitude and Aptitude Test सेक्शन में, हालांकि, उत्तर 3 से 0 अंकों के पैमाने पर होंगे।

Q 2.क्या PTET में Negative marking है?

Ans. PTET 2023 ( राजस्थान पीटीईटी 2023 ) परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर का 1नंबर काटा जायेगा|प्रश्न पत्र में चार भाग होंगे। हर एक भाग में 50 प्रश्न आएंगे।

Q 3.PTET 2023 के Exam कब है?

Ans.राजस्थान PTET Exam Date 2023 घोषित कर दी गई है। राजस्थान PTET के लिए Exam 21 मई 2023 को आयोजित किया जाएगा। राजस्थान PTET 2 YEAR पाठ्यक्रम और 4 YEAR पाठ्यक्रम दोनों के लिए एग्जाम 21 मई 2023 को होगा

Q 4.राजस्थान में B.ed की कितनी सीटें हैं?

Ans. राजस्थान 1.40 लाख लगभग बीएड सीटें है

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: