राजस्थान BSTC कॉलेज अलॉटमेंट 2023 फर्स्ट लिस्ट जारी, यहां से देखिये

Share with friends

आखिरकार लम्बे समय के बाद BSTC कॉलेज अलॉटमेंट फर्स्ट लिस्ट का इन्तजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी हैं| आज (15 दिसम्बर) पंजीयक शिक्षा विभाग ने BSTC कॉलेज के लिए काउंसलिंग करवा चुके स्टूडेंट्स को कॉलेज अलॉट कर दिए हैं| राजस्थान के सरकारी व प्राइवेट BSTC कॉलेजों की 26000+ सीटों पर विद्यार्थियो को प्रवेश दिया जायेगा|


पंजीकृत छात्र/छात्राएं अपने लॉग इन आईडी तथा पासवर्ड का प्रयोग करके आवंटित कॉलेज देख सकते हैं| विद्यार्थी को एडमिशन कन्फर्म करने के लिए 16 दिसम्बर से 26 दिसम्बर 2023 तक कॉलेज फीस 13555 रूपये जमा करनी होगी|

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

हाइलाइट्स

अभ्यर्थियों को स्वयं के लॉगिन से कॉलेज आवटंन का पत्र प्राप्त करना हैं| ऑनलाइन संस्था रिपोर्टिंग का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा-

ऑनलाइन काउन्सलिंग के चरणदिनांक/अवधि
शुल्क राशि रू. 13555 / – का भुगतान ई-मित्र, डेबिट / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से अभ्यर्थी द्वारा किया जाना।दिनांक: 16.12.2023 से 26.12.2023 तक
अभ्यर्थी द्वारा स्वयं के लॉगिन के जरिये आवण्टित अध्यापक शिक्षा संस्था / संस्थान में प्रवेश के लिए ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करना ।दिनांक: 16.12.2023 से 27.12.2023 तक
अभ्यर्थी द्वारा स्वयं उपस्थित होकर आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्था / संस्थान में रिर्पोटिंग करनादिनांक: 16.12.2023 से
27.12.2023 तक
संस्था / संस्थान द्वारा प्रवेशित छात्राध्यापकों के दस्तावेजों एवं प्रवेश को अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाईन सत्यापन करना। दिनांक: 16.12.2023 से 28.12.2023 तक
संस्था द्वारा प्रमाणीकरण पश्चात अभ्यर्थियो द्वारा स्वयं के लॉगिन से प्रोविजनल प्रवेश स्लिप प्राप्त करना । (Provisional Admission Slip)दिनांक: 16.12.2023 से 28.12.2023 तक

BSTC College Allotment 1st List 2023

Girls are checking thier result.
Image source: News 18

BSTC एक दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स हैं| जिसे करने के बाद अभ्यर्थी राजस्थान रीट परीक्षा सहित अन्य राज्यों में होने वाली थर्ड ग्रेड अध्यापक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं|

इस बार BSTC परीक्षा का रिजल्ट 29 सितम्बर 2023 को जारी किया गया था| उसके बाद 06 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2023 तक काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की गई थी| BSTC का एग्जाम देने वाला हर अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग ले सकता हैं|

15 दिसम्बर को विभाग ने BSTC कॉलेज आवटंन की पहली लिस्ट जारी कर दी हैं| जिन छात्रों ने काउंसलिंग करवाई हैं और उन्हें कॉलेज आवंटित नही हुआ हैं, वे दूसरी लिस्ट का इन्तजार करें|

अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवंटित कॉलेज देख सकते हैं तथा आगे की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं|

कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • 10वीं क्लास की मार्कशीट
  • 12वीं क्लास की मार्कशीट
  • BSTC Result Copy
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • 10 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट
  • बीएसटीसी शुल्क भुगतान रशीद
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट 2023

कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट देखने के लिए आपकों विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://panjiyakpredeled.in पर जाना होगा| उसके बाद आप अपने लॉग इन आईडी व पासवर्ड का प्रयोग करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं|

Leave a Comment