राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए शारीरिक परीक्षा 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जा रही है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के तहत कुल 3578 पद रखे गये है। जिसके लिए CET परीक्षा में अच्छे मार्क्स प्राप्त करने वाले 44000+ अभ्यर्थियों को फिजिकल परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया हैं।
सरकारी नौकरी भर्ती और सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दिए बटन पर क्लिक करके , गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
शारीरिक परीक्षा में भाग लेने वाले पात्र उम्मीदवारों के लिए विभाग ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
हाइलाइट्स
- शारीरिक परीक्षा का आयोजन – 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 के मध्य
- कुल वेकैंसी – 3578 पद
- शारीरिक परीक्षा के लिए कुल पात्र अभ्यर्थी – 44332
क्या-क्या होता हैं शारीरिक परीक्षा में
फिजिकल टेस्ट दो भागों में पूरा होता हैं। एक होता हैं – शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) तथा दूसरा – शारीरिक मापतोल परीक्षा। इस परीक्षा में भाग लेने से पहले अभ्यर्थी को सरकारी डॉक्टर से मेडिकली फिट होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को 5 किलोमीटर की दौड़ निर्धारित समय में पूरी करनी होगी। इसके लिए पुरुष अभ्यर्थी को 25 मिनट मिलेंगे। जबकि महिला अभ्यर्थी को 35 मिनट तथा भूतपूर्व सैनिकों व टीएसपी क्षेत्र के SC/ST उम्मीदवारों को 30 मिनट का समय दिया जायेगा।
दौड़ पूरी करने के लिए केवल एक ही अवसर दिया जायेगा। दौड़ के उम्मीदवारों को कोई नंबर नहीं दिए जायेंगे यानि यह एक क्वालीफाई परीक्षा हैं। निश्चित समय में दौड़ पूरी नही करने वाले अभ्यर्थियों को अगले चरण में शामिल नही किया जायेगा।
शारीरिक मापतौल परीक्षा (PST)
इस परीक्षा के तहत उम्मीदवार की कद काठी, वजन तथा शारीरिक परीक्षण किया जाता हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी तथा महिला अभ्यर्थी की ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए। पुरुष अभ्यर्थी का सीना सामान्य अवस्था में 81 सेमी होना चाहिए तथा उसमे 5 सेमी फुलाव आना चाहिए। महिला अभ्यर्थियो के लिए न्यूनतम वजन 47.5 किग्रा होना चाहिए।
Rajasthan Police Constable Admit Card 2023 For Physical Test
पुलिस विभाग ने फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड 19 दिसम्बर 2023 को ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। आप विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हो। इसके अतिरिक्त नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके भी अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड में दिए गये परीक्षा स्थान व तिथि को निर्धारित समय पर पहुंचना हैं। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही डाउनलोड करने हैं। विभाग द्वारा अभ्यर्थी को ऑफलाइन या अन्य किसी भी माध्यम से एडमिट कार्ड नही भेजे जायेंगे।
शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा शारीरिक मापतौल परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। फिजिकल टेस्ट तथा CBT परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अंतिम रूप से चयन किया जायेगा।