रक्षाबंधन पर गहलोत सरकार बहनों को देगी बड़ा तोहफा, रोडवेज बस में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा

Share with friends

Rajasthan Govt Raksha Bandhan Gift For Women: रक्षाबंधन के अवसर पर राजस्थान सरकार ने बहनों को मुफ्त सफर की सौगात दी है| इस दिन राज्य की सभी रोडवेज बसों में महिलाएं फ्री में यात्रा कर सकती है|


इस बार 30 व 31 अगस्त को दो दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है | 30 अगस्त को महिलाएं फ्री में यात्रा कर सकती हैं| 29 अगस्त की रात 12 बजे से यह फ्री यात्रा फैसिलिटी लेडीज को मिलना शुरू हो जाएगी। जो 30 अगस्त की रात 12 बजे तक जारी रहेगी।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

पूरे 24 घंटे के लिए राजस्थान की सीमा में महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकती है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन पर सभी बहनों को यह तौहफा दिया है।

राखी के त्योहार पर राजस्थान में महिलाओं और लड़कियों को राजस्थान रोडवेज और जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (JCTSL) की सभी बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा।

raksha-sutr-2023
raksha-sutr-2023

प्रदेश के सभी 50 जिलों में यह सुविधा रहेगी।

जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर सहित सभी सम्भाग मुख्यालयों पर भारी भीड़ रहने की सम्भावना हैं| इसी को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने सभी डिपो मैनेजर्स को बस अड्डों पर विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

रोडवेज की इन बसों में मिलेगा फ्री यात्रा का लाभ

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ( RSRTC) की समस्त श्रेणी की बसों में रक्षाबंधन पर महिलाओं, बालिकाओं के लिए निःशुल्क यात्रा के आदेश जारी किये गये हैं।

सरकार के इस फैसले से महिलाओं को राखी के त्योहार पर JCTSL की सभी कैटेगरी की बसों- AC, नॉन-AC बसों में जयपुर शहर की सीमा में फ्री यात्रा सुविधा मिलेगी।

राजस्थान रोडवेज की सामान्य और एक्सप्रेस बसों में ही फ्री यात्रा फैसिलिटी मिलेगी।

रोडवेज की AC कैटेगरी की वॉल्वो, स्कानिया जैसी लग्जरी बसों में यात्रा के लिए टिकट का चार्ज देना पड़ेगा। इ

सके साथ ही फ्री ट्रैवल का फायदा राजस्थान बॉर्डर एरिया के अंदर ही मिलेगा।

राजस्थान से बाहर जाने पर बॉर्डर से लेकर दूसरे राज्य के शहर या स्टैंड तक के पैसे देने होंगे।

फ्री यात्रा के लिए टिकट कैसे मिलेगें

मुफ्त यात्रा स्कीम का फायदा लेने के लिए महिलाएं ऑनलाइन एडवांस टिकट बुक करवा सकती हैं|

इसके अतिरिक्त राखी वाले दिन भी टिकट विंडों और बस के अंदर भी कंडक्टर मुफ्त यात्रा के टिकट महिलाओं को देगें|

रोडवेज प्रशासन से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पूरे राज्य में करीब 3500 से ज्यादा बसें चलाई जा रही हैं। जो राखी पर भी चलाई जाएंगी। बसों में महिलाओं की ज्यादा भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसें चलाने के साथ-साथ ही बसों के फेरे भी बढ़ाए जा सकते हैं।

इन टिकटों का पेमेंट राजस्थान सरकार की ओर से रोडवेज और JCTSL को किया जाएगा।

राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाएं

Leave a Comment