Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 राजस्थान में महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक चलेगा, यहां देखें संपूर्ण जानकारी

Share with friends

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 Notification Release Now, Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 Apply Online Link, What is Rajasthan Mehngai Rahat Camp, Date And Time, Location, Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 in Documents, Official Website Links, Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 In Hindi, Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 Registration All Information Check Official Website.


Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 राजस्थान में महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक चलेगा|जो राजस्थान सरकार के द्वारा गरीबों के लिए महंगाई राहत कैम्प शुरू किया गया है। राजस्थान महंगाई राहत कैंप की शुरुआत 24 अप्रैल 2023 से हो रही है। राजस्थान महंगाई राहत कैंप 30 जून 2023 तक चलेगा। Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 आवेदनकर्ता राजस्थान की मुख्य योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 में लाभार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर योजनाओं का सीधा लाभ ले सकते हैं। Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 के तहत राजस्थान की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 में आवेदन कर्ता अपनी योग्यता एवं पात्रता के अनुसार रजिस्ट्रेशन करवाकर लाभ ले सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 क्या है?

Rajasthan Govt. द्वारा महंगाई के दौर में गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस Rajasthan Mehngai Rahat Camp में मुख्य रूप से 10 महत्वपूर्ण योजनाओं को शामिल किया गया है। Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 का आयोजन 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड में राजस्थान महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे। जिससे योग्य एवं पात्र आवेदनकर्ता महंगाई राहत कैंप में जाकर इस योजना में Registration के लिए Form भर सकेंगे।

महंगाई राहत कैंप 2023 की मुख्य योजनाएं

Mehngai Rahat Camp 2023 में जो 10 महत्वपूर्ण योजनाए निम्न प्रकार है –

  • गैस सिलेंडर योजना
  • घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क
  • कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क
  • मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
  • महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
  • राजस्थान पालनहार योजना
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना
  • पशुपालकों को Rs. 40,000\- का पशु बीमा।

Mehngai Rahat Camp का Time

महंगाई राहत कैंप का समय निम्न प्रकार है –

  • 24 April से 30 June 2023 तक कैंप
  • 30 June तक कभी भी रजिस्ट्रेशन संभव
  • सोमवार से शनिवार सुबह 10:00 am से शाम 06:00 pm तक

Mehngai Rahat Camp का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?

  • गांवों/शहरों के संग अभियान के प्रत्येक शिविर में Mahngai Rahat Camp के विशेष काउंटर खोलें जायेंगे|
  • 11283 ग्राम पंचायतों के संग अभियान के तहत और शहरों के संग अभियान के तहत 7500 वार्डों के प्रत्येक वार्ड में कैंप लगेंगे।
  • इनके अलावा 2000 स्थाई Mehngai Rahat Camp भी लगेंगे।
  • ये कैंप जिला प्रशासन द्वारा राजकीय Hospital, गैस एजेंसी, Bus Stand, प्रमुख बाजार, शॉपिंग मॉल्स, रेलवे स्टेशन, जिला कलेक्ट्रेट, पंचायत समिति, नगरपालिका व अन्य राजकीय कार्यालय/सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे।

Required Document in Rajasthan Mehngai Rahat Camp

  • मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना- बिल नंबर/कनेक्शन नंबर
  • गैस सिलेंडर योजना (गैस connection number व एजेंसी का नाम)
  • महात्मा गांधी नरेगा- जॉब कार्ड नंबर
  • जन आधार नंबर
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक कॉपी
  • राशन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राजस्थान चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन दस्तावेज

Eligibility in Mehngai Rahat Camp

  • राजस्थान के मूलनिवासी
  • गरीब परिवार
  • उज्वाला योजना से जुड़े लाभार्थी
  • BPL कार्ड धारक

Official Website and Toll Free number

  • राजस्थान महंगाई राहत कैंप की वेबसाइट व टोल फ्री नंबर पर सम्पूर्ण जानकारी
  • mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in
  • Toll Free Number 181

10 योजनाओं का लाभ शुरू होने की तिथियां

योजनाओं का लाभ शुरू होने की तिथियां निम्न प्रकार है –

योजना का नामलाभ प्रारंभ की तिथि
एलपीजी सब्सिडी (500 रुपए में सिलेंडर)24 April 2023
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (बढ़ी हुई बीमा राशि 25 लाख रुपए)24 April 2023
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना (बढ़ी हुई बीमा राशि 10 लाख रुपए)24 April 2023
मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना01 May 2023
मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क)01 June 2023
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (1000 रुपए प्रतिमाह)01 June 2023
मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह नि:शुल्क)01 July 2023

Important Links in Rajasthan Mehngai Rahat Camp

Start Date Rajasthan Mehngai Rahat Camp 202324 April 2023
Last Date Rajasthan Mehngai Rahat Camp 202330 June 2023
Notification PDFClick Here
Official WebsiteClick Here
आपके नजदीक सभी महंगाई राहत कैंपों के एड्रेस और लोकेशन, मोबाइल नंबर सहित यहां से देखेंClick Here

How to Registration in Rajasthan Mehngai Rahat Camp

Rajasthan Mehngai Rahat Camp के लिए Registration कैसे करें ? जिसका विवरण निम्न प्रकार है –

  • Rajasthan Mehngai Rahat Camp के लिए Registration करने हेतु आवेदन कर्ता को अपने नजदीकी राहत शिविर या कैंप में जाना होगा।
  • इसमें 1 जिले का लाभार्थी दूसरे जिलों के शिविरों में भी जन – आधार के जरिए Registration करवा सकता है|
  • आवेदन कर्ता अपने नजदीकी Mehngai Rahat Camp में सभी आवश्यक Document के साथ जाकर Registration करवा सकता है और लाभ ले सकता है|

अपने नजदीकी महंगाई राहत कैंप कैसे देखें?

ऐसे लाभार्थी जो ये यह जानना चाहते हैं कि हम अपना निकटतम राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 कैसे देखें? आवेदन कर्ता अब आसानी से अपने निकटतम सभी Rajasthan Mehngai Rahat Camp को घर बैठे देख सकते हैं। अपने निकटतम सभी Rajasthan Mehngai Rahat Camp का Address, phone Number & Location देखने कि Process नीचे दी गई है|

  • सबसे पहले Mehngai Rahat Camp की Official Website को Open करना है।
  • इसके बाद आवेदन कर्ता को home page पर “कैंप खोजें” का Section दिखाई देगा।
Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023
  • इसमें लाभार्थी को पहले अपना जिला सेलेक्ट करना है और फिर तहसील या ब्लाक या फिर Pin Code नंबर लिखकर Search पर Click करना है|
  • इससे आपके नजदीक सभी कैंपों के Address, Phone number, Email ID, और उनकी Location सहित संपूर्ण जानकारी दिखाई देगी।
  • अब आप किसी भी Camp में जाकर अपना Registration करवा सकते हैं और मौके पर ही लाभ उठा सकते हैं|

FAQ

Q 1.राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 क्या है?

Ans.राजस्थान सरकार ने अपने राज्य में रह रहे निम्न वर्ग और गरीब लोगों के हित के लिए एक नई योजना को आंरभ किया है, जिनका नाम है, महंगाई राहत कैंप योजना। राजस्थान राज्य में रह रहे लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है|

Q 2.Rajasthan Mehngai Rahat Camp में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Ans.राजस्थान महंगाई राहत हेतु अप्लाई करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी ऊपर बताई गई है

Q 3. Mehngai Rahat Camp Rajasthan Apply Form Date?

Ans.राजस्थान महंगाई राहत कैंप के आवेदन 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक करवा सकते हैं|

Leave a Comment