ग्राम विकास अधिकारी (VDO) मुख्य परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम जारी, यहाँ से करे PDF डानलोड

Share with friends

ग्राम विकास अधिकारी (VDO) मुख्य परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम जारी, यहाँ से करे PDF डाउनलोड | VDO Main Paper Syllabus – इस भाग में आपको Rajasthan VDO Main Exam Syllabus के बारे में सम्पूर्ण और विस्तृत जानकारी मिलेगी तथा सिलेबस का पीडीऍफ़ भी मिलेगा जिसे आप डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख सकते हो |


राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा स्कीम एंव पाठ्यक्रम –

नोट :-

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

  • सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे और सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे |
  • किसी प्रश्न विशेष के गलत उत्तर के लिए परीक्षार्थी के प्राप्तांकों में से उस प्रशन के पूर्णांक का एक तिहाई काटा जाएगा |
प्रश्न पत्रकुल प्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
भाषा ज्ञान ( सामान्य हिंदी, अंग्रेजी )
गणित
सामान्य ज्ञान16020003:00 घंटे
भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक संसाधन
इतिहास और संस्कृति
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा स्कीम एंव पाठ्यक्रम

Rajasthan VDO Main Exam Syllabus विस्तृत पाठ्यक्रम –

  • आगे के भाग में VDO ( ग्राम विकास अधिकारी ) की मुख्य परीक्षा का सम्पूर्ण सिलेबस विस्तार पूर्वक दिया जा रहा है |

Rajasthan VDO Main Exam Syllabus ( भाषा ज्ञान ) –

  • VDO ( ग्राम विकास अधिकारी ) की मुख्य परीक्षा में भाषा से सम्बंधित कुल 50 अंक के लिये प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमे से 30 अंक की हिंदी व्याकरण तथा 20 अंक की अंग्रेजी व्याकरण पूछी जाएगी |
  • सामान्य हिंदी
    • कुल अंक – 30
    • संधि और संधि विच्छेद
    • समास
    • उपसर्ग
    • प्रत्यय
    • पर्यायवाची तथा विलोम शब्द
    • शब्द युग्म का अर्थभेद
    • एक वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
    • शब्द शुद्धि
    • वाक्य शुद्धि
    • मुहावरे
    • लोकोक्तियाँ
    • परिभाषिक शब्दावली
  • अंग्रेजी
    • कुल अंक – 20
    • Questions based on grammer (Sr. secondary exam. level)
    • Questions ( Multipurpose choice ) based on paragraph.

Rajasthan VDO Main Exam Syllabus (गणित) –

  • VDO ( ग्राम विकास अधिकारी ) की मुख्य परीक्षा में गणित से सम्बंधित कुल 40 अंक के लिये प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • गणित के प्रश्न निम्न बिन्दुओं से पूछे जायेंगे ।
    • दशमलव एवं भिन्न
    • प्रतिशत अनुपात एवं समानुपात,
    • औसत ब्याज,
    • लाभ-हानि, छूट,
    • परिमिति,
    • समय एवं दूरी,
    • अनुपात एवं समय साझा किश्तों में भुगतान
    • चक्रवृद्धि ब्याज
    • वृद्धि एवं हास दर
    • बहुपद के गुणन खण्ड,
    • बहुपदों के महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्त्य,
    • दो चरो वाले रैखिक समीकरण,
    • केन्द्रीय प्रवृत्ति के माप,
    • माध्य विचलन,
    • चतुर्भुज,
    • वृत, चाप और उसके द्वारा अंतरित कोण,
    • ज्यामितिय रचनाएँ।

सामान्य ज्ञान –

  • VDO ( ग्राम विकास अधिकारी ) की मुख्य परीक्षा में सामान्य ज्ञान से सम्बंधित कुल 20 अंक के लिये प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमे से 10 अंक का सम-सामायिक घटनाएँ तथा 10 अंक की सामान्य विज्ञान पूछी जाएगी |
  • सम-सामायिक घटनाएँ
    • कुल अंक – 10
    • अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर प्रमुख सम सामयिक मुद्दे एवं घटनायें तथा उनसे संबंधित संगठन, संस्थायें एवं व्यक्तित्व।
  • सामान्य विज्ञान
    • कुल अंक – 10
    • सामान्य विज्ञान के वे प्रश्न जो दिन प्रतिदिन के अनुभवों और विश्लेषणों पर आधारित हो और जिनसे विज्ञान की समझ और परख होती हो।
    • इन प्रश्नों में से ऐसे प्रश्न भी शामिल होंगे जिससे परीक्षार्थी की इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार सेटेलाईट और उसी प्रकार के दूसरे मुद्दों पर ज्ञान की परख की जा सके ।

Rajasthan VDO Main Exam Syllabus ( भूगोल और प्राकृतिक संसाधन ) –

  • VDO ( ग्राम विकास अधिकारी ) की मुख्य परीक्षा में भूगोल और प्राकृतिक संसाधन से सम्बंधित कुल 30 अंक के लिये प्रश्न पूछे जायेंगे।
    • संसार के व्यापक भौगोलिक क्षेत्र, महत्वपूर्ण स्थान, नदियां, पहाड, महाद्वीप ।
    • भारत का पर्यावरण व वन्य जीवन पारिस्थितिकी (इकोलॉजी) ।
    • राजस्थान का भौगोलिक परिदृश्य मौसम, वनस्पति, मिट्टी के प्रकार, भौगोलिक क्षेत्र, मानव संसाधन, जनसंख्या की समस्यायें बेरोजगारी, गरीबी, अकाल व सूखा, बढता हुआ रेगिस्तान, राजस्थान के प्राकृ तिक संसाधन खनिज व खान, वन, भूमि, पानी, पशु सम्पदा बन्य जीवन एवं वन संरक्षण, उर्जा समस्यायें, ऊर्जा की परम्परागत एवं गैर परम्परागत स्त्रोत।

Rajasthan VDO Main Exam Syllabus ( राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक संसाधन ) –

  • VDO ( ग्राम विकास अधिकारी ) की मुख्य परीक्षा में राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक संसाधन से सम्बंधित कुल 30 अंक के लिये प्रश्न पूछे जायेंगे।
    • राजस्थान की खाद्य व व्यावसायिक फसले,
    • कृषि आधारित उद्योग,
    • बृहद सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनायें,
    • बजड भूमि व सूखा क्षेत्र विकास परियोजनाये,
    • इन्दिरा गांधी नहर परियोजना,
    • उद्योगों का विकास व उनका स्थान,
    • कच्ची सामग्री पर आधारित उद्योग,
    • खनिज आधारित उद्योग,
    • लघु एवं ग्रामोद्योग,
    • निर्यात सामग्री
    • राजस्थानी हस्तकला,
    • आदिवासी और उनकी अर्थ व्यवस्था,
    • विभिन्न आर्थिक योजनायें
    • विकास संस्थायें
    • सहकारी आन्दोलन,
    • लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थायें
    • संविधान के 73 वे संशोधन के अनुरूप पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका।

Rajasthan VDO Main Exam Syllabus ( इतिहास और संस्कृति ) –

  • VDO ( ग्राम विकास अधिकारी ) की मुख्य परीक्षा में इतिहास और संस्कृति से सम्बंधित कुल 30 अंक के लिये प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • भारतीय राजनैतिक व सांस्कृतिक इतिहास के लेडमार्क, मुख्य स्मारक व साहित्यिक कार्य पुर्नजागरण, राष्ट्रीय एकता व स्वतन्त्रता के लिये संघर्ष।
  • राजस्थान के इतिहास व संस्कृति विशेष के सन्दर्भ में:-
    • मध्यकालीन पृष्ठभूमि
    • सामाजिक आर्थिक जीवन व संगठन
    • स्वतंत्रता आंदोलन व राजनैतिक जाग्रति
    • राजनैतिक एकता
    • बोलियों व साहित्य
    • संगीत, नृत्य व नाटक
    • धार्मिक विश्वास, लोक परम्परा, संत, कवि, वीर पुरुष, लोक देवता व लोक देवीया
    • हस्तकला
    • मेले व त्योहार, रीति रिवाज, पोषाक, आभूषण, विशेषतया आदिवासी व जनजाति के सन्दर्भ में

Join our Groups: –

Read Also:

Leave a Comment