Rajasthan Mukhymantri Rajshree Shubhlakshmi Yojana: उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवम् अन्य जानकारी

Share with friends

Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Shubhalakshmi Yojana: राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट में की गई तथा राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना की शुरुआत 01 June 2016 कर दी गई है |


इस लेख में राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना के उद्देश्य ,पात्रता ,आवश्यक दस्तावेज व अन्य जानकारी दी गई है –

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना के अंतर्गत बालिकाओं को जन्म से लेकर 12वीं पास करने तक 50 हजार दिए जाते हैं|जो राशि बालिकाओं के खातों में 6 किस्तों के रूप में डाली जाती है। जिससे उनकी आर्थिक मदद हो सके|इससे बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित हो सके तथा उनके शैक्षणिक स्तर व स्वास्थ्य में सुधार किया जा सके|

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना के मुख्य उद्देश्य

Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Shubhalakshmi Yojana के उद्देश्य निम्न प्रकार है –

  •  राजस्थान में बालिका के लिंगानुपात दर में कमी लाना तथा उनकी शिक्षा में सुधार आये और साथ ही साथ समाज में बालिकाओ की शिक्षा को लेकर लोगो में जागरूकता लाना|
  • समाज में बालिकाओं को समानता का अधिकार दिलाना है|
  • राजस्थान में बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक सोच लाना|
  • बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी लाना|
  • बालिकाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार करना |

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना का Overview

योजना का नामराजश्री शुभलक्ष्मी योजना
Rajshree Shubhlaxmi Yojana
आर्टिकलमुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना
राज्यराजस्थान
लाभार्थीराजस्थान प्रदेश की बालिकाएं
प्रारम्भराजस्थान सरकार
शुरुआत01 June 2016
उद्देश्यप्रदेश की गरीब वर्ग की बालिकाओं की आर्थिक सहायता करना तथा
वर्ष2023
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwcd.rajasthan.gov.in
योजना में मिलने वाली धनराशि50000 रूपये
Overview of Rajasthan Chief Minister Rajshree Shubhalakshmi Yojana

पात्रता

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 की पात्रता का विवरण निचे दिया गया है –

  • बालिका राजस्थान की स्थायी निवासी हो |
  • इस योजना का लाभ जिस बालिका का जन्म 01june 2016 या इसके बाद हुआ|
  • बालिका के अभिभावक या माता-पिता का आधार कार्ड या जन आधार कार्ड नहीं है ,तो भी 1st किस्त का लाभ मिल सकता है संस्थागत प्रसव के आधार पर | लेकिन दूसरी क़िस्त प्राप्त करने के लिए पहले आधार कार्ड व जन आधार कार्ड बनवा कर रख लें |
  • पहली और दूसरी किस्त का लाभ सभी संस्थागत प्रसव से जन्म लेने वाली बालिकाओं को मिलेगा। जबकि तीसरी और इसके बाद की किस्तों का लाभ एक परिवार में अधिकतम दो जीवित बालिकाओ तक ही सीमित होगा।
  • इस का लाभ तभी मिलेगा जब बालिका राज्य सरकार के द्वारा संचालित किसी शिक्षा संस्थान में पढाई कर रही हो|

Read All Rajasthan Govt Yojana

बालिका को योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि

लाभ प्रदान करने का समयलाभ की धनराशि
कन्या के जन्म के समय2500 रूपये
जन्म के 1 वर्ष के बाद टीकाकरण पर2500 रूपये
प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर4000 रूपये
कक्षा 6 वीं में प्रवेश लेने पर5000 रूपये
कक्षा 10 वीं में प्रवेश लेने पर11,000 रूपये
कक्षा 12 वीं में प्रवेश लेने पर25,000 रूपये
Amount received by the girl child under the scheme

आवश्यक दस्तावेज

  • माता पिता का आधार कार्ड
  • बालिका का आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • माता पिता का भामाशाह कार्ड
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र इसके
  • मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड
  • ममता कार्ड
  • स्कूल पंजीकरण का प्रमाण पत्र
  • दो सन्तानो संबंधी स्व घोषणा पत्र
  • 12 वीं कक्षा की अंकतालिका
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

How to Apply in Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Shubhalakshmi Yojana

  • इस में आवेदन करने के लिए ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र पर जाना होगा|
  • इसके बाद आपको सभी जानकारी ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र पर देनी होगी |
  • अटल सेवा केंद्र के संचालक द्वारा आपका Form भरा जाएगा|
  • इसके बाद आपके सभी Documents को संचालक द्वारा अपलोड किया जायेगा|
  • Form सफलता पूर्वक भर जाने के बाद आपको एक Reference Number दिया जायेगा |
  • Reference Number अपने पास रखे जिससे आप अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति जान सकते हैं |
  • आप अपने सफलता पूर्वक इसमें योजना में आवेदन कर सकते है |

Important Links

Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Shubhalakshmi Yojana 2023
नियम और शर्तें
Click Here
Official WebsiteClick Here
Check all Latest JobsClick Here

FAQ

Q 1.राजश्री शुभलक्ष्मी योजना में कितने रूपये की धनराशि मिलती है ?

Ans.राजश्री शुभलक्ष्मी योजना में सरकार के द्वारा बालिकाओं को 50,000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है।

Q 2.राजश्री शुभलक्ष्मी योजना की राशि कितने किश्तों में प्राप्त होती है ?

Ans.राजश्री शुभलक्ष्मी योजना की धनराशि कन्याओं को 6 किश्तों के रूप में प्राप्त होती है।

Q 3.मुख्यमंत्री राजश्री शुभ लक्ष्मी योजना की शुरुआत कब हुई?

Ans.राज्य में बालिका जन्म को प्रोत्साहन देने एवं मातृ मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से  01 जून 2016 से मुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना प्रारंभ की गई ।

Q 4.राजश्री योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

Ans.मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया
सर्वप्रथम आपको नजदीकी ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा।
अब आपको ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र में आवेदन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण एवं जानकारी प्रदान करनी होगी।
संचालक द्वारा आपका फॉर्म भरा जाएगा

Leave a Comment