Rajasthan Tarbandi Yojana 2023: ऑनलाइन आवेदन शुरू

Share with friends

Rajasthan Tarbandi Yojana 2023: राजस्थान तारबंदी योजना का शुभारम्भ राजस्थान सरकार द्वारा किसानो को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए चलाई जा रही है| राज्य सरकार इस योजना के तहत उन किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है जो अपने खेतों के चारों तरफ तारबंदी करना चाहते है हालांकि इस योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों के खेतों के ओर चारों की जाने वाली तारबंदी का कुल खर्च का 50 प्रतिशत ही वहन करती है बाकि 50 प्रतिशत किसानों द्वारा खुद वहन करने होगें|


सरकार द्वारा अधिकतम 400 मीटर तारबंदी तक ही सब्सिडी दी जाएगी|इसके लिए सरकार ने किसानों को कुल 8 करोड़ रूपये दिये जाने का लक्ष्य रखा है| इस योजना के तहत उन किसानों को लाभ मिलेगा जो लघु और सीमांत किसानों की केटेगरी में आते है|शुरुआत में 35 हजार किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा| इस आर्टिकल में हम आपको Rajasthan Tarbandi Yojana 2023 के प्रमुख लाभ , दस्तावेज,आवेदन की प्रक्रिया ,पात्रता आदि जानकारी के बारे में बताया गया है |

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

Read Also

Rajasthan Tarbandi Yojana Overview

योजना का नामRajasthan Tarbandi Yojana
राज्यराजस्थान
शुरुआतराजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के किसान
उद्देश्यतारबंदी हेतु वित्तीय सहायता देना
साल2023
Official websiteClick Here

Rajasthan Tarbandi Yojana 2023 – लाभ

  • इस नई योजना के अंतर्गत किसान अपने खेतों में तारबंदी करके अपने खेतों का बचाव सकते हैं |
  • इससे आवारा पशुओं द्वारा किया जाने वाला फसलों का नुकसान रोका जा सकेगा।
  • इस योजना के तहत छोटे ओर सीमांत किसान ही लाभ उठा सकते है |
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए ही सब्सिडी दी जाएगी|
  • इसके लिए सरकार कम से कम 3 लाख 90 हजार तक ही अनुदान प्रदान करेगी |
  • तारबंदी योजना के अंतर्गत तारबंदी का 50% खर्च सरकार वहन करेगी बाकि 50% किसान द्वारा लगाया जायेगा |

पात्रता

  • किसान राजस्थान का स्थायी निवासी हो |
  • तारबंदी योजना के लिए किसान के पास 0.5 हेक्टेयर कृषि भूमि होना आवश्यक है|
  • इस योजना के लाभार्थी के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए ताकि सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि सीधे बैंक खाते में ट्रान्सफर की जा सके |
  • यदि आप पहले ही जमींन पर किसी योजना का लाभ उठा सकें हो तो इस योजना के लिए पात्र नहीं होगें |

योजना के लिए प्रमुख दस्तावेज

आधार कार्डवोटर ID कार्डराशन कार्ड
मूल निवास प्रमाणपत्रजमीन की जमाबंदीरजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
ड्राइविंग लाइसेंसपासपोर्ट साइज फोटोबैंक अकाउंट नंबर
आय प्रमाण पत्रखेत का नक्शाजमीन की जमाबंदी

How to apply for Rajasthan Tarbandi Yojana?

जो किसान इस योजन का उठाना है वे निम्न प्रकार से आवेदन प्रक्रिया कर सकते है |

  • इस का आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाना है |
  • इसके बाद Homa Page खुलेगा आपके सामने |
  • Home Page से आपको Tarbandi Yojana Form डाउनलोड करना है |
  • Form में पूछी गयी सभी जानकारियाँ जैसे कि किसान का नाम ,पिता का नाम ,आधार नंबर आदि सभी जानकरी भरें |
  • आपको Form में माँगे गये सभी दस्तावेज Form के साथ लगाने होगें |
  • पूरी जानकारी भरने के पश्चात Form को कृषि विभाग में जमा करना होगा |
  • आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी |

राजस्थान तारबंदी योजना के टोल फ्री नंबर

  • Toll Free Number– 141-2227849, 9414287733
  • E-Mail : adldir_extension@rediffmail.com
  • Address : -कक्ष संख्या 238, पंत कृषि भवन, सी-स्कीम, जयपुर – 302 005

FAQ

Q 1.राजस्थान में तारबंदी की क्या योजना है?

Ans. इस योजना के अंतर्गत किसानों की खेती को आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेतों में तारबंदी करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

Q 2.तारबंदी योजना के लिए कितनी जमीन चाहिए?

Ans.तारबंदी योजना के लिए किसान के पास 0.5 हेक्टेयर कृषि भूमि होना आवश्यक है|

Q 3.राजस्थान तारबंदी योजना में क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Ans.आधार कार्ड
वोटर ID कार्ड
राशन कार्ड
मूल निवास प्रमाणपत्र
जमीन की जमाबंदी
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक अकाउंट नंबर
आय प्रमाण पत्र
खेत का नक्शा
जमीन की जमाबंदी

Q 4.राजस्थान तारबंदी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans.राजस्थान तारबंदी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है

Leave a Comment