हिंदी शिक्षण विधियों से सम्बंधित महत्तवपूर्ण प्रश्न REET 2022

Share with friends

हिंदी शिक्षण विधियों से सम्बंधित महत्तवपूर्ण प्रश्न REET 2022 : – इसमें आपको Hindi Teaching Method REET 2022 से सम्बंधित प्रश्न मिलेंगे जो की आपकी अनेक भर्तियाँ जैसे की – REET, STET, CTET, 2ND GRADE तथा 1ST GRADE आदि में मदद करेंगें।


हिंदी शिक्षण विधियों के प्रश्न ( Hindi Teaching Method REET 2022 )

  • उपचारात्क शिक्षण की सफलता निर्भर करती है ?
    1. समय व अवधि पर
    2. समस्याओं के कारणों की सही पहचान पर
    3. उपचारात्मक शिक्षण की सामग्री पर
    4. भाषिक नियमों के ज्ञान पर
  • छात्रों के शब्द भंडार में वृद्धि करने का उपाय है ?
    1. शब्दकोश का उपयोग
    2. छात्रों में स्वाध्याय की प्रवृति को बढ़ाना
    3. शिक्षक द्वारा अच्छे व नए शब्दों का प्रयोग
    4. उपरोक्त सभी
  • पाठ्यपुस्तक के संबंध में निम्न में से कौनसा कथन असत्य है ?
    1. पाठ्य-पुस्तक आसानी से छात्रों को उपलब्ध होनी चाहिए ।
    2. पुस्तक कक्षा विशेष के लिए निर्धारित उद्देश्यों के अनुकूल होनी चाहिए ।
    3. पाठ्य-पुस्तक ज्ञान की समीक्षा में सहायता प्रदान नहीं करती है ।
    4. पाठ्य-पुस्तक बालकों में नियमित अध्ययन का विकास करती है ।
  • उपचारात्मक शिक्षण की सफलता मुख्यत: किस पर निर्भर करती है ?
    1. बच्चों की सामाजिक – सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर
    2. बच्चों की भाषागत त्रुटियों की सूची बनाने पर
    3. समस्याओं की पहचान पर
    4. समस्याओं के कारणों की सही पहचान पर
  • भाषा शिक्षण का सिद्धांत है ?
    1. अनुपात एंव क्रम का सिद्धांत
    2. अभ्यास का सिद्धांत
    3. चयन का सिद्धांत का सिद्धांत
    4. उपरोक्त सभी
  • CBSE ने किस वर्ष 10 वीं बोर्ड परीक्षा में सतत् एंव समग्र मूल्यांकन प्रणाली लागू की थी ?
    1. वर्ष 2010 – 11
    2. वर्ष 2005 – 06
    3. 2002 – 03
    4. वर्ष 2007 – 08
  • अंग्रेजी शिक्षण में कौन-सी विधि प्रयुक्त होती है ?
    1. भाषा संसर्ग विधि
    2. सूत्र विधि
    3. व्याकरण अनुवाद विधि
    4. उपरोक्त सभी
  • कविता शिक्षण की कौन-सी विधि श्रेष्ठ विधि है जो छोटी कक्षाओं के लिए बहुत ही आकर्षक एंव उपयोगी है ?
    1. अभिनय विधि
    2. गीतप्रणाली विधि
    3. अर्थबोध विधि
    4. उपरोक्त में से कोई नहीं
  • मूल्यांकन में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए कौन-से प्रश्न सर्वाधिक उपयोगी है ?
    1. लघूत्तरात्मक प्रश्न
    2. निबंधात्मक प्रश्न
    3. अति लघूत्तरात्मक प्रश्न
    4. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  • रंगमंच अभिनय विधि का प्रयोग कौन-सी विधि की शिक्षा देने के लिए किया जाता है ?
    1. कहानी
    2. व्याकरण
    3. नाटक
    4. कविता
  • निम्न में से कौनसा कथन असत्य है ?
    1. व्याकरण भाषा का अंगरक्षक है ।
    2. व्याकरण भाषा की शुद्धता के लिए आवश्यक नहीं है ।
    3. गद्य साहित्य का आधार व्याकरण है ।
    4. उपरोक्त सभी
  • व्यक्ति की संवेदना और अभिवृत्ति जानने की सबसे उपयुक्त विधि है ?
    1. साक्षात्कार विधि
    2. निरीक्षण विधि
    3. प्रश्नावली विधि
    4. उपरोक्त सभी
  • हिंदी में उपागम मुख्यत: कितने प्रकार के होते है ?
    1. तीन
    2. दो
    3. चार
    4. पांच
  • निम्न में से कौनसी विधि में एक समान ध्वनी वाले शब्द बताए जाते है ?
    1. कहानी विधि
    2. समवाय विधि
    3. ध्वनि साम्य विधि
    4. वाक्य विधि
  • ओवरहेड प्रोजेक्टर कौन-सी सहायक सामग्री है ?
    1. दृश्य सामग्री
    2. श्रव्य सामग्री
    3. दृश्य – श्रव्य सामग्री
    4. उपरोक्त सभी
  • हिन्दी की कक्षा में प्रायः हिन्दी भाषी बच्चे हिन्दी सीखने में अनेक कठिनाइयों का सामना करते हैं, क्योंकि ?
    1. वे मन लगाकर हिन्दी नहीं सीखते।
    2. हिन्दी सीखने के प्रति उनमें अरुचि होती है।
    3. हिन्दी बहुत कठिन भाषा है।
    4. प्रायः हिन्दी और उनकी मातृभाषा की संरचना में अंतर होता है।
  • पाठ्य-पुस्तक के बारे में कौन-सा कथन सत्य है ?
    1. प्रत्येक पाठ्य-पुस्तक में विभिन्न साहित्य विधाएँ होती है ।
    2. पाठ्य-पुस्तक की भाषा छात्रों के अनुकूल होनी चाहिए ।
    3. पाठ्य-पुस्तक की भाषा शुद्ध होनी चाहिए ।
    4. उपरोक्त सभी
  • हिन्दी भाषा शिक्षक के रूप में आप किसे सबसे अधिक महत्वपूर्ण मानते है ?
    1. बच्चों की लेखन – क्षमता का विकास करना
    2. बच्चों को विभिन्न सन्दर्भों में भाषा का प्रयोग सिखाना
    3. मौखिक अभिव्यक्ति की क्षमता का विकास करना
    4. बच्चों को व्याकरण के नियम सिखाना
  • चित्र वर्णन विधि के लिए कौनसा कथन सत्य है ?
    1. अध्यापक चित्रों पर प्रश्न करता है ।
    2. छात्र छित्रों में रूचि लेते हुए प्रश्नों के उत्तर देते है ।
    3. पाठ का विकास चित्रों के माध्यम से किया जाता है ।
    4. उपरोक्त सभी
  • प्रमापीकृत परीक्षण के संबंध में सत्य कथन का चयन कीजिये ?
    1. प्रमापीकृत परीक्षण औपचारिक होता है ।
    2. यह विश्वसनीय एंव वैध होता है ।
    3. प्रमापीकृत परीक्षण विशेषज्ञों की समिति द्वारा किया जाता है ।
    4. उपरोक्त सभी

परीक्षाओं से सम्बंधित प्रत्येक न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें नीचे दिए गए ग्रुप को और सब्सक्राइब करो यूट्यूब चैनल को :-

इनको भी पढ़ें: –

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment