अधिगम का अर्थ और परिभाषाएं | Meaning And Definations Of Learning

Share with friends

अधिगम का अर्थ और परिभाषाएं | Meaning And Definations Of Learning : – इसमें Meaning And Definations Of Learning के बारे सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी तथा ये अध्याय शिक्षा मनोविज्ञान के सिलेबस का सबसे बड़ा अध्याय है तथा थोडा जटिल भी है। इस में आपको इसे बहुत ही आसान तथा सुविधापूर्ण तरीके से थोडा थोडा अलग-अलग पोस्ट्स में बताया जायेगा।


अधिगम का अर्थ ( Meaning And Definations Of Learning )

  • वुडवर्थ के अनुसार, “नवीन ज्ञात तथा नवीन प्रतिक्रियाओं को प्राप्त करने की प्रक्रिया को अधिगम की प्रक्रिया कहते हैं।”
  • व्यक्ति अपनी जन्मजात प्रवृत्तियों से प्रेरित होकर जो क्रिया करता है
  • उसके परिणामस्वरूप वह स्वभावतः किसी नवीन परिस्थिति के सम्पर्क में आता है।
  • जब वह इन प्रवृत्तियों से सन्तुष्टि इस नवीन परिस्थिति के द्वारा अपनी पुरानी अनुभूति के आधार पर करने में समर्थ नहीं हो पाता है।
  • तो वह इस परिस्थिति के साथ समायोजन करने के लिए प्रयास करने लगता है।
  • इस प्रयास के परिणामस्वरूप वह क्रमशः गलत व्यवहार छोड़ने लगता है और फलीभूत व्यवहार को अपनाने लगता है।
  • इस प्रकार उसके स्वाभाविक व्यवहार या पुरानी अनुभूति में क्रमश: ‘प्रगतिशील परिवर्तन’ या परिमार्जन होता है।
  • शैशवावस्था में यह असहाय, अबोध तथा अपरिपक्व होता है तब वह अपने को परिस्थितियों के अनुसार व्यवस्थित करने का प्रयास करता है।
  • सर्वप्रथम वह अपने चारो तरफ के वातावरण के प्रति अपनी प्रतिक्रियाएँ करता है तथा
  • अपने व्यवहार को व्यवस्थित करने का प्रयास करता है।
  • परिवार या समाज के प्रति वांछित व्यवहार करने का अर्थ कि वह कुछ सीख रहा है।
  • उदाहरण के लिए यदि किसी छोटे बच्चों के सामने दीप रखा होता है तो
  • वह स्वाभाविक रूप से दीप-लौ को छूने के लिए हाथ बढ़ाता है किन्तु उसका हाथ दीप-लौ से जल जाता है,
  • उसे तकलीफ अनुभव होती है और वह तुरन्त अपना हाथ दीप-लौ से हटा लेता है।

अधिगम की परिभाषाएं ( Meaning And Definations Of Learning )

  • मार्गन व गिलीलैण्ड के अनुसार- “सीखना अनुभव के परिणाम स्वरूप प्राणी के व्यवहार में परिवर्तन है जो कुछ समय के लिए धारण करता है।”
  • पेस्टालोजी ने विकास को एक वृक्ष तथा फ्रोबेल ने उपवन का उदाहरण देकर स्पष्ट किया था।
  • कॉलविन के अनुसार-” अनुभव के द्वारा हमारे तैयार व्यवहार में रूपान्तर की प्रक्रिया सीखना है।”
  • पाँवलाव के अनुसार-” अनुकूलित अनुक्रिया के परिणामस्वरूप आदत का निर्माण ही अधिगम है।”
  • वुडवर्थ के अनुसार- “नवीन ज्ञान तथा नवीन प्रतिक्रियाओं का अर्जन करने की प्रक्रिया अधिगम है।”
  • स्किनर के अनुसार- “सीखना, व्यवहार में उत्तरोत्तर सामंजस्य की प्रक्रिया है।”
  • हिलगार्ड के अनुसार-“अधिगम वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा कोई क्रिया आरम्भ होती है अथवा परिस्थिति से सामना होने पर प्रतिक्रिया द्वारा परिवर्तित की जाती है बशर्ते कि क्रिया में होने वाले परिवर्तन की विशेषताओं को मूल प्रवृत्तियों, परिपक्वता या प्राणी की अस्थायी अवस्थाओं (जैसे थकावट अथवा औषधि के प्रभाव आदि) के आधार पर नहीं समझाया जा सके।”
  • ई.ए. पील के अनुसार-“अधिगम व्यक्ति में एक परिवर्तन है जो वातावरण के अनुकूलन में होता है।” उसके
  • जी.डी. बॉज के अनुसार-“अधिगम एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा विभिन्न आदतें, ज्ञान और अभिवृद्धि अर्जित करता है जो कि सामान्य जीवन की माँगों की पूर्ति के लिए आवश्यक है।”
  • गेट्स व अन्य के अनुसार-“अनुभव तथा प्रशिक्षण के द्वारा के व्यवहार का उन्नयन अधिगम है।”
  • गिलफोर्ड के अनुसार-“व्यवहार के कारण व्यवहार में आया कोई भी परिवर्तन अधिगम है।”
  • को एवं क्रो के अनुसार-“आदतों, ज्ञान तथा अभिवृत्तियों का अर्जन ही अधिगम है।”
  • गार्डनरी मर्फी के अनुसार-“अधिगम के अन्तर्गत् वातावरणीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए व्यवहार में आये समस्त परिमार्जन समाहित रहते हैं।”
  • क्रानबेक के अनुसार-“सीखना, अनुभव के परिणामस्वरूप व्यवहार में परिवर्तन द्वारा व्यक्त होता है।”

हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें :-

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

इनको भी पढ़े :-

FAQ ( Meaning And Definations Of Learning )

1. सीखना विकास की प्रक्रिया है – यह परिभाषा किसने दी थी ?

ANS. वुडवर्थ

2. गिलफोर्ड के अनुसार अधिगम क्या है ?

ANS. गिलफोर्ड के अनुसार-“व्यवहार के कारण व्यवहार में आया कोई भी परिवर्तन अधिगम है।”

3. विकास को वृक्ष और उपवन की संज्ञा किसने दी थी ?

ANS. पेस्टालोजी ने विकास को एक वृक्ष तथा फ्रोबेल ने उपवन का उदाहरण देकर स्पष्ट किया था।

Leave a Comment