RPSC 1ST GRADE विज्ञप्ति जारी, यहाँ से देखें विषयवार सीटें

Share with friends

RPSC 1ST GRADE विज्ञप्ति जारी, यहाँ से देखें विषयवार सीटें : – राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा स्कुल व्याख्याता ( RPSC 1ST GRADE ) की पूरी विस्तारित विज्ञप्ति जारी कर दी गई जिसकी सम्पूर्ण जानकारी यहाँ दी गयी है, जैसे की : – कुल रिक्त पद कितने है? कब से फॉर्म भरे जायेंगें? कितनी फॉर्म फीस होगी? और विषयवार कितनी सीटें है ? बाकि सब जानने के लिए पढ़ें पूरा पोस्ट।


RPSC 1ST GRADE विषयवार सीटें

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी व्याख्याता विज्ञप्ति 6000 पदों के लिए है ।
  • BIOLOGY : 162
  • COMMERCE : 130
  • MUSIC : 12
  • DRAWING : 70
  • AGRICULTURE : 280
  • GEOGRAPHY : 793
  • HISTORY : 807
  • HINDI : 1462
  • POLITICAL SCIENCE : 1196
  • ENGLISH : 342
  • SANSKRIT : 194
  • CHEMISTRY : 122
  • HOME SCIENCE : 22
  • PHYSICS : 82
  • MATHS : 68
  • ECONOMICS : 62
  • SOCIOLOGY : 13
  • PUBLIC ADMINISTRATION : 9
  • PUNJABI : 15
  • URDU : 40
  • COACH ( WRESTLING ) : 1
  • COACH ( KHO-KHO ) : 1
  • ( HOCKEY ) COACH : 1
  • COACH ( GYMNASTICS ) : 1
  • COACH ( FOOTBALL ) : 3
  • PHYSICAL EDUCATION : 112
  • TOTAL POSTS : 6000

योग्यता फॉर्म भरने के लिए ( Qualifications )

  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा शिक्षा में स्नातक ।
  • जिस विषय के लिए फॉर्म भरना है उसमे स्नातकोत्तर डिग्री या उसके समतुल्य अन्य कोई डिग्री ।
  • शैक्षणिक योग्यता के अंतिम वर्ष में सम्मलित हुआ व्यक्ति भी आवेदन कर सकता है ।
  • परन्तु वह आयोजित होने वाली परीक्षा से पूर्व शैक्षणिक योग्यता अर्जित कर लेवे ।
  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें – CLICK HERE

फॉर्म भरने की आयु सीमा ( Age Limit For RPSC 1st Grade )

  • फॉर्म भरने का न्युनत्तम आयु : 21 वर्ष
  • अधिकत्तम आयु : 40 वर्ष
  • इस भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी, 2023 को आधार मान कर की जायेगी।
  • इसमें आरक्षित वर्गों को राजस्थान सरकार के नियमानुसार अधिकत्तम आयु सीमा में छुट भी दी जायेगी।

फॉर्म फीस

  • सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग ( क्रिमिलियर श्रेणी ) : 350 रुपये
  • अन्य पिछड़ा वर्ग ( नॉन क्रिमिलियर ) / आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग : 250 रुपये
  • नि: शक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और जिनके परिवार की कुल आय 2.50 लाख से कम है : 150 रुपये
  • अनुसूचित जनजाति एंव बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति तथा टी.एस. पी. क्षेत्र के अनुसूचित जाति : 150 रुपये

RPSC 1ST GRADE ONLINE FORM DATE

  • आवेदन करने की दिनांक 05 मई 2022 से प्रारम्भ हो के दिनांक 04 जून 2022 रात्रि 12:00 बजे तक रहेगा।
  • परीक्षा की तिथि और स्थान अभी तक घोषित नही किया गया है, उसकी जानकारी बाद में दे दी जायेगी।
  • प्रत्येक जानकारी से अपडेट रहने के लिए नीचे दिए गए ग्रुप लिंक को ज्वाइन करें –

RPSC 1ST GRADE DETAILED NOTIFICATION :

ये भी पढ़े :

WhatsApp Channel Join Now

Telegram Group Join Now

FAQ ( RPSC 1ST GRADE )

1. RPSC 1ST GRADE के फॉर्म कब से भरे जायेंगे ?

ANS. आवेदन करने की दिनांक 05 मई 2022 से।

2. RPSC 1ST GRADE की कुल कितनी वैकेंसी है ?

ANS. कुल वैकेंसी 6000 है।

3. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी व्याख्याता भर्ती में सबसे ज्यादा किस विषय की सीट है ?

ANS. सबसे ज्यादा सीट हिंदी विषय की है, 1462 है।

4. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी व्याख्याता भर्ती में फॉर्म फीस कितनी है ?

ANS. सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग ( क्रिमिलियर श्रेणी ) : 350 रुपये
अन्य पिछड़ा वर्ग ( नॉन क्रिमिलियर ) / आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग : 250 रुपये
नि: शक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और जिनके परिवार की कुल आय 2.50 लाख से कम है : 150 रुपये
अनुसूचित जनजाति एंव बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति तथा टी.एस. पी. क्षेत्र के अनुसूचित जाति : 150 रुपये

5. RPSC 1ST GRADE के ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथि क्या है ?

ANS. आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 04 जून 2022 रात्रि 12:00 बजे तक रहेगी।

Leave a Comment